जूते ने खोली फर्जी दरोगा की पोल दोस्त की वर्दी चुरायी स्टार खरीदे स्वयं तैनात हो गया- गिरफ्तार 

लखनऊ में एक युवक ने अपने दोस्त दरोगा की वर्दी चुरा ली।फिर बाजार से स्टार खरीद लिए। यूपी पुलिस का फर्जी दरोगा बनकर स्वयं तैनात भी हो गया। पुलिस उसे राजधानी में चिनहट इलाके से,अयोध्या हाईवे पर गिरफ्तार कर लिया।

0 350

जूते ने खोली फर्जी दरोगा की पोल दोस्त की वर्दी चुरायी स्टार खरीदे स्वयं तैनात हो गया- गिरफ्तार 

आरोपी सोमिल बहराइच के थाना रामगांव क्षेत्र का निवासी  है 

Shoe exposed fake inspector, stole friend’s uniform, bought star, got posted himself – arrested. Vishva Bharti : Shiv Murti shingh UP : Lucknow : लखनऊ में एक युवक ने अपने दोस्त दरोगा की वर्दी चुरा ली। फिर बाजार से स्टार खरीद लिए। यूपी पुलिस का फर्जी दरोगा बनकर स्वयं तैनात भी हो गया।पुलिस उसे राजधानी में चिनहट इलाके से अयोध्या हाईवे पर गिरफ्तार कर लिया।

जूते ने खोली फर्जी दरोगा की पोल दोस्त की वर्दी चुरायी स्टार खरीदे स्वयं तैनात हो गया- गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : सपा,हरियाणा में इंडिया गठबंधन को पूर्ण समर्थन देने,दावेदारी छोड़ी कांग्रेस की धड़कनें तेज

जूते ने खोली फर्जी दरोगा की पोल।खाकी वर्दी पर टू स्टार लगाकर घूम रहे इस फर्जी दरोगा ने कार खरीदने के खातिर एक शोरुम पहुंचा था।वहां जूते पर संदेह हुआ फिर उसे पकड़ लिया गया।संदिग्ध दरोगा को वहां से कोतवाली लाया गया।यह फर्जी दरोगा बाराबंकी में तैनाती होने का दावा करते हुए अपनी बात पर अड़ा रहा।जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो सच निकल कर बाहर आया। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

युवक ने अपने दोस्त की वर्दी चुरा ली।फिर बाजार से स्टार खरीद लिए।इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि,बहराइच में राम गांव के रहने वाले सोमिल सिंह को पकड़ा गया है।वह दरोगा की वर्दी पहनकर कार खरीदने के लिए शोरुम पहुंचा था। सोमिल ने दरोगा की वर्दी पहनी,लेकिन एक गलती कर गया।उसने काले जूते पहन रखा था।

इसी से चौकी इंचार्ज जावेद को शक हो गया। सोमिल ने पूछने पर बताया कि वह बाराबंकी में तैनात है।उसने अपनी आईडी भी दिखाई।जिस पर पीएनओ नंबर सहित सोमिल की फोटो भी लगी थी।संदेह होने पर तत्काल बाराबंकी पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया।वहां पता चला कि सोमिल सिंह नाम से यहां पुलिस में कोई भी तैनात नहीं है।

जब इसकी पुष्टि हो गई कि वह फर्जी दरोगा है तो आरोपी ने बताया कि उसका एक सिपाही दोस्त है।वह गौतम पल्ली थाने में तैनात है। सोमिल ने उसी की वर्दी चुरा ली थी।फिर चारबाग की एक दुकान पर जाकर स्टार खरीद लिए थे। जिन्हें उसने वर्दी पर टांक लिया था।

जब आरोपी सोमिल ढाबे के निकट खड़ा था। वहां दरोगा की वर्दी के साथ काले जूते पहन रखे थे।पुलिस में सिपाही स्तर पर काले जूते पहनने की परंपरा है।दरोगा रैंक से भूरे रंग के जूते पहनने की परंपरा चल रही है। इसी असमानता पर चौकी इंचार्ज जावेद चौंक गए। उन्होंने जब पूछा सोमिल ने अपने अर्दब में लेते हुए हड़काया और बताया कि वह बाराबंकी में तैनात है।

यह भी पढ़ें : सपा,हरियाणा में इंडिया गठबंधन को पूर्ण समर्थन देने दावेदारी छोड़ी कांग्रेस की धड़कनें तेज

YOU MUST READ 

1  युवक ने युवती का रास्ता रोक छेड़छाड़ की कपड़े फाड़े मा के विरोध पर उनकी पिटाई की

2  मनचले हैं कि मानते नहीं लड़कियों से छेड़खानी करने उनके रास्ते में बाइक रोक कर खड़ा हो गया

3  सुबह सुबह टहल रहे सिटी मजिस्ट्रेट पर आवारा कुत्तों का हमला उनका पैर नोचा

4  इलाज के बहाने बहन को घर से बाहर ले जाकर भाई ने लूट ली बहन की इज्जत Video भी बनाया

5  पैसा और पदोन्नति एनकाउंटर की बड़ी वजह अखिलेश का बयान गलत सरकार की गलती नहीं-बृजभूषण

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More