मां की इज्जत बेटे ने लूटी एक पत्नी की तरह बनकर रहने को बोला कोर्ट से उम्र कैद की सजा

बुलंदशहर जिले में एक बेटे के,60 वर्षीय मां की इज्जत लूटने पर कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है।वहीं अभियुक्त पर कोर्ट ने 51 हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है। मां के साथ दुष्कर्म करने उसे पत्नी की तरह बनकर रहने की धमकी देने के आरोप में,फास्ट ट्रैक कोर्ट ने यह सजा सुनाई है।

0 410

मां की इज्जत बेटे ने लूटी एक पत्नी की तरह बनकर रहने को बोला कोर्ट से उम्र कैद की सजा

Son robbed mother’s respect and asked court to live like a wife, sentenced her to life imprisonment.Vishva Bharti : Advocate Himanshu Sharma : UP : Bulandshahar : यूपी के बुलंदशहर में 36 वर्ष के एक व्यक्ति ने, अपनी 60 वर्ष की मां के साथ दुष्कर्म करने और मां को पत्नी की तरह बनकर रहने के लिए उसको धमकी देने के आरोप में,फास्ट ट्रैक कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा हुई है। कोतवाली देहात एरिया के एक गांव में वर्ष 2023 में,मां के साथ दुराचार करने के एक मामले में,फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय के न्यायाधीश वरुण मोहित निगम ने अभियुक्त को उम्र कैद की सजा सुनाते हुए,उस पर 51 हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है।

मां की इज्जत बेटे ने लूटी एक पत्नी की तरह बनकर रहने को बोला कोर्ट से उम्र कैद की सजा

यह भी पढ़ें : डीएम मोनिका रानी बोलीं अब तक विभिन्न आपदाओं के मद में,61 के बैंक खातों में 17.69 लाख भेजे 

मां की इज्जत बेटे ने लूटी,शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कुश कुमार एवं विजय शर्मा ने कहा कि,16 जनवरी 2023 में कोतवाली देहात के एक गांव के रहने वाले 36 वर्ष के युवक ने,अपनी 60 वर्ष की मां से दुराचार किया।वहीं 22 जनवरी 2023 को पीड़िता के छोटे बेटे ने, कोतवाली में एक तहरीर दी थी।

उसमें बताया गया था कि 16 जनवरी को खेत से चारा लेने जाने के बहाने, बड़ा भाई मां को खेत पर लेकर चला गया था। वहां जाने के बाद आरोपी ने मां से दुराचार किया।जब मा घर आई तो उसने घटना की सारी बात बताई। इस पर परिजनों ने आरोपी को बहुत समझाने का प्रयास किया।लेकिन इसके बाद भी आरोपी अपनी गंदी हरकत को सही साबित करने पर लगा रहा।

आरोपी मां को पत्नी की तरह बनकर रहने के लिए धमकी देता रहा।इसके बाद कोतवाली देहात पुलिस ने 22 जनवरी 2023 को केस दर्ज करके,आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिर उसे जेल भेज दिया।पुलिस द्वारा मामले की जांच करके न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया।

मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय के न्यायाधीश वरुण मोहित निगम की अदालत पर हुई। न्यायाधीश मोहित वरुण निगम ने गवाहों के बयान,और साक्ष्यों का अवलोकन करने और दोनों पक्षों की बहस की दलीलों को सुनने के बाद,आरोपी को दोष सिद्ध करार दिया।फास्ट ट्रेक कोर्ट द्वितीय के न्यायाधीश ने,अभियुक्त को उम्र कैद की सजा,और 51 हजार रूपये का अर्थ दंड भी लगाया है।

यह भी पढ़ें : डीएम मोनिका रानी बोलीं अब तक विभिन्न आपदाओं के मद में,61 के बैंक खातों में 17.69 लाख भेजे 

YOU MOST READ 

1  पिता की गवाही और बेटे को उम्र कैद बहु को मौत के घाट उतारने पर ससुर ने दर्ज कराई थी एफआईआर 

2  तेज रफ्तार निजी बस से साइकिल सवार की कुचल कर मौत चालक को बंधक बनाया की तोड़फोड़ 

3  स्कूल से घर वापस होते समय छात्रा को गैर समुदाय के युवकों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया 

4  पुरे यूपी के होटलों,ढाबों और रेस्टोरेंट चलाने वालों में योगी सरकार के नए आदेश से मचा हड़कंप 

5  भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा पुलिस कमिश्नरेट नहीं कमीशन का रेट अखिलेश ने ली चुटकी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More