आज मुफ्त यात्रा कर सकेंगे मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम

पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे। लखनऊ व बरेली जंक्शन पर इसके उद्घाटन का लाइव प्रसारण होगा।इसके उद्घाटन पर पहले दिन अतिथि यात्री ट्रेन में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।

0 71

आज मुफ्त यात्रा कर सकेंगे मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम

You will be able to travel for free today, PM will flag off Meerut-Lucknow Vande Bharat Express.

 

आज वन्दे भारत ट्रेन पीएम मोदी करेंगे रावण

Vishva Bharti  : Akhilesh Rai : UP : Lucknow : पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे। लखनऊ व बरेली जंक्शन पर इसके उद्घाटन का लाइव प्रसारण होगा।इसके उद्घाटन पर पहले दिन अतिथि यात्री ट्रेन में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।

आज मुफ्त यात्रा कर सकेंगे मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम

यह भी पढ़ें  : दुष्कर्म की कोशिश में असफल चाचा ने भतीजी का गला दबाकर हत्या कर दी पुलिस ने ढूंढा कातिल

आज मुफ्त यात्रा कर सकेंगे मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम रेलवे 22490/22491 मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस की किराया सूची यात्रियों के लिए जारी कर दी है।शनिवार को पहले दिन मेरठ लखनऊ के बीच चलने वाली इस ट्रेन से अतिथि यात्रियों को मुफ्त यात्रा का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।रविवार से 22491 लखनऊ-मेरठ,व सोमवार से 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन शुरू होगा। शुक्रवार को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन अपडेट हुई और इसके बाद टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है।

पीएम मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा इस ट्रेन को रवाना करेंगे। इसका लाईव प्रसारण लखनऊ और बरेली जंक्शन पर एक साथ किया जाएगा। यह ट्रेन सिर्फ मेरठ-लखनऊ के बीच मुरादाबाद और बरेली जंक्शन पर ही ठहरेगी । वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन केवल सात घंटे 10 मिनट में 560 किमी की दूरी तय कर अपने गन्तव्य तक पहुंचेगी।

शुक्रवार से इस ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू

देहरादून-लखनऊ की तुलना मे मेरठ-लखनऊ वंदे भारत की सामान्य रफ्तार करीब 15-20 किमी प्रति घंटा अधिक है।शुक्रवार को बुकिंग शुरू होने के उपरांत पांच सितंबर के बाद की तारीखों में अप्रत्याशित तेजी से सीटें बुक होनी शुरू हो गयी हैं।

बरेली जंक्शन पर ट्रेन के स्वागत की तैयारियों को देखते हुए डीआरएम आरके सिंह ने सुरक्षा के पुख्ता निर्देश दे दिए हैं।शनिवार को जंक्शन पर पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के अतिरिक्त आला उर्स में आने-जाने वाले जायरीन की बड़ी भीड़ होगी। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश जारी किए हैं।

ट्रेन की नियमित समय सारणी

22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत मेरठ से सुबह 6:35 बजे चलकर सुबह 8:35 बजे मुरादाबाद 9:56 बजे बरेली पहुँचेगी फिर दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुँच जाएगी। 22491 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2:45 बजे लखनऊ से चलकर शाम 6:02 बजे बरेली आयेगी।यहां से शाम 7:32 बजे मुरादाबाद,और रात 10 बजे मेरठ मे होगी।

ट्रेन का किराया मेरठ-लखनऊ

चेयररकार -1300 रूपये एक्जीक्यूटिव- 2365 रूपये व बरेली-लखन चेयरकार -740 रूपये।एक्जीक्यूटिव-1430 रूपये। बरेली-लखनऊ चेयरकार -740 रूपये एक्जीक्यूटिव-1430 रूपये। बरेली-मुरादाबाद चेयरकार-495 रूपये एक्जीक्यूटिव-930 रूपये। बरेली-मेरठ चेयरकार-945 रूपये एक्जीक्यूटिव-1615 रूपये होगा।

यह भी पढ़ें  : दुष्कर्म की कोशिश में असफल चाचा ने भतीजी का गला दबाकर हत्या कर दी पुलिस ने ढूंढा कातिल

YOU MUST READ 

1  बच्चों को स्कूल छोड़ लौट रहे पूर्व प्रधान पर गोलियां वर्षा कर हत्या आपसी रंजिस का मामला

2  प्रेमिका को मुंबई घूमाने के बाद दूसरे से बात शुरू करने पर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी

3  भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात शहीद सैनिक दिलीप की शव यात्रा में शामिल हुए डॉ संजय निषाद

4  यात्रियों से भरी बस पुल से लटकी चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों ने बचायी यात्रियों की जान

5  महिला से फेसबुक पर चैटिंग दोस्ती कर घर पहुंचा महिला के स्नान का गन्दा वीडियो बनाया मांग रहा पैसा

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More