85 का पहाड़ा पढ़ते पढ़ते राहुल गांधी इंडी गठबंधन को को ले डूबे सवर्णों ने भी साथ छोड़ा दीपक सिंह
वरिष्ठ समाजसेवी और योगी मोदी के कट्टर समर्थक दीपक सिंह ने अपने नेवादा मोड़ स्थित प्राइवेट कार्यालय पर क्षेत्र से आए हुए लोगों की वहां खूब खातिरदारी की।उन्हें चाय नाश्ता करवाया। फिर उन्हें योगी मोदी के विजन 2027 और 2029 समझाया।दीपक सिंह ने उनसे कहा कि एक तरफ योगी जी और मोदी जी जहां हर किसी की बात करते हैं समाज को जोड़ने की बात करते हैं।तो वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पचासी का पहाड़ा पढ़ रहे हैं। समाज को बांटने की बात कर रहे हैं। दीपक सिंह ने कहा कि इसी के चलते सवर्णों ने अब पूरी तरह से इनका साथ छोड़ दिया है।
85 का पहाड़ा पढ़ते पढ़ते राहुल गांधी इंडी गठबंधन को को ले डूबे सवर्णों ने भी साथ छोड़ा दीपक सिंह
While reading ’85 Ka Pahadra’, Rahul Gandhi took away Indi alliance and the upper castes also left Deepak Singh.Vishva Bharti : Abhishek Shukla : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में वरिष्ठ समाजसेवी और योगी मोदी के कट्टर समर्थक दीपक सिंह ने अपने नेवादा मोड़ स्थित प्राइवेट कार्यालय पर क्षेत्र से आए हुए लोगों की वहां खूब खातिरदारी की।उन्हें चाय नाश्ता करवाया। फिर उन्हें योगी मोदी के विजन 2027 और 2029 समझाया।दीपक सिंह ने उनसे कहा कि एक तरफ योगी जी और मोदी जी जहां हर किसी की बात करते हैं समाज को जोड़ने की बात करते हैं।तो वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पचासी का पहाड़ा पढ़ रहे हैं। समाज को बांटने की बात कर रहे हैं। दीपक सिंह ने कहा कि इसी के चलते सवर्णों ने अब पूरी तरह से इनका साथ छोड़ दिया है।
85 का पहाड़ा पढ़ते पढ़ते राहुल गांधी इंडी गठबंधन को को ले डूबे सवर्णों ने भी साथ छोड़ा दीपक सिंह
योगी और मोदी के लिए जान न्योक्षावार कर देने वाले कार्यकर्ता की तरह रहने वाले दीपक सिंह नेवादा मोड़ स्थित अपने प्राइवेट कार्यालय पर पहुंचने वाले हर किसी को पहले तो चाय नाश्ता करवाते हैं फिर उनसे उनका हाल-चाल पूछ कर उनकी समस्याओं का निराकरण प्रशासनिक अधिकारियों से कहकर करवाते हैं।
बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी और योगी मोदी के कट्टर समर्थक दीपक सिंह अपने कार्यालय पर आए हुए लोगों की समस्याओं को दूर करवाने के बाद उनसे आपस में हुई चर्चा के बीच कहा कि योगी और मोदी जी सभी के विकास की बात करते हैं समाज को जोड़ने की बात करते हैं और यह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 85 का पहाड़ा पढ़ रहे हैं समाज को तोड़ने की बात कर रहे हैं उनके मंसूवे कभी पूरे नहीं होंगे।
YOU MOST READ
1 मेडिकल की छात्रा के कमरे में घुसकर तोडफोड़ और अभद्रता करने के आरोप में आठ छात्राएं सस्पेंड
2 प्रेमिका को जब उसके प्रेमी के शादी तय होने की बात पता चली तो वह थाने पहुंच की शिकायत
3 पीएम मोदी ने संगम पर महाकुंभ उत्सव को सफल बनाने कलश पूजन कर 5500 करोड़ की सौगात दी
4 लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती अभी उनकी हालत स्थिर है
5 गुस्से मे घर से भागी युवती की लगी बोली 50 हजार में बेचा पूर्णिया के रेड लाइट एरिया से बरामद