भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात शहीद सैनिक दिलीप की शव यात्रा में शामिल हुए डॉ संजय निषाद

नानपारा तहसील क्षेत्र में गुरघुट्टा गांव के शहीद सैनिक दिलीप कुमार निषाद की गुरुवार को निकाली गई शव यात्रा में हजारों लोगों का मेला लग गया।बहराइच के प्रभारी मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद इसमें शामिल होकर शहीद सैनिक को पुष्पांजलि अर्पितकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।और कहा शहीद हुए सैनिक के नाम पर होगा इस मार्ग का नामकरण।यहां समाधि स्थल व शहीद उपवन का निर्माण भी कराया जाएगा।

0 190

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात शहीद सैनिक दिलीप की शव यात्रा में शामिल हुए डॉ संजय निषाद

Dr. Sanjay Nishad participated in the funeral procession of martyred soldier Dilip posted on the India-Bangladesh border.Vishva Bharti : Pundrik PK Pandey UP : Lucknow : यूपी के बहराइच में नानपारा के गुरघुट्टा गांव का बीर सपूत दिलीप कुमार निषाद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।गुरुवार की देर शाम को गांव के अंत्येष्टि स्थल पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले उनके शव यात्रा में आसपास के हजारों लोग शामिल हुए।बहराइच के प्रभारी मंत्री डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने गुरघुट्टा पहुंचकर शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात शहीद सैनिक दिलीप की शव यात्रा में शामिल हुए डॉ संजय निषाद

यह भी पढ़ें : प्रेमिका को मुंबई घूमाने के बाद दूसरे से बात शुरू करने पर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात शहीद सैनिक दिलीप की शव यात्रा में शामिल हुए डॉ संजय निषाद। बहराइच के प्रभारी मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने शहीद हुए सैनिक के शोक संतृप्त परिवार से भेंट की और उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि अथाह दुख के पीड़ा की इस घड़ी में समूचा देश आपके साथ है।उन्होंने शहीद सैनिक की समाधि स्थल और शहीद उपवन के साथ नानपारा मिहींपुरवा मार्ग से गुरघुट्टा तक के मार्ग को शहीद के नाम पर नामकरण कराए जाने की घोषणा की।इसके अलावा गुरघुट्टा गांव से अन्त्येष्टि स्थल तक पहुँचने वाले मार्ग को ग्राम पंचायत निधि से बनवाने का निर्देश भी दिया।

 

दिलीप कुमार निषाद पुत्र जमुना प्रसाद निषाद का गुरुवार की देर शाम को गांव के ही अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी श्रद्धांजलि यात्रा में मत्स्य विभाग और बहराइच के प्रभारी मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के साथ-साथ रामनिवास वर्मा विधायक नानपारा डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी बहराइच बलहा के सरोज सोनकर

बीजेपी के जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे व निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज निषाद अश्वनी पांडे एसडीएम नानपारा व प्रद्युम्न सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा रणविजय सिंह भाजपा उपाध्यक्ष और बीजेपी मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा शहित क्षेत्र के अनेक जन प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर नम आंखों से शहीद सैनिक को अंतिम विदाई दी।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका को मुंबई घूमाने के बाद दूसरे से बात शुरू करने पर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी

YOU MUST READ 

1  अलग धर्म की युवती दूसरे धर्म का लड़का मंदिर में शादी रचाई पुलिस से सुरक्षा मांगी

2  दो सहेलियों मामले में नया मोड़ युवकों की प्रताड़ना से जान दी आत्महत्या के उकसाने की रिपोर्ट दर्ज

3  युवती का केमिकल से जला शव अयोध्या के डाक बंगले में कैसे शासन में हड़कंप

4  छेड़छाड़ पर सहमी बच्ची वैन ड्राइवर के एलकेजी छात्रा से छेड़छाड़ पर सन्न रह गया परिवार

5  बच्चों को स्कूल छोड़ लौट रहे पूर्व प्रधान पर गोलियां वर्षा कर हत्या आपसी रंजिस का मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More