यात्रियों से भरी बस पुल से लटकी चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों ने बचायी यात्रियों की जान
बहराइच में खैरीघाट थाना के इलाके में एक बस पुल से लटक गई।चालक ने सूझबूझ दिखाया और बस को नियंत्रित कर लिया।तब तक आसपास के लोग आ गए।उन्होंने बस में सवार यात्रियों की जान बचाई।
यात्रियों से भरी बस पुल से लटकी चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों ने बचायी यात्रियों की जान
A bus full of passengers hung from the bridge, the wisdom of the driver and the local people saved the lives of the passengers.Vishva Bharti : Atul Tripathhi UP : Lucknow : यूपी के बहराइच में खैरी घाट थाना के इलाके मैं रखौना गांव के नजदीक सरयू नहर पर बने पुल पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर लटक गई।इस बीच बस में सवार यात्रियों की जान हलक मे आ गई लेकिन चालक की सूझबूझ से उसने बस पर नियंत्रण पा लिया। इसी बीच बस में सवार एक बालक नहर के पानी में गिर गया। तब तक आसपास मौजूद ग्रामीणों ने छलांगा मारकर बालक को पानी से बाहर निकाल लिया।
यात्रियों से भरी बस पुल से लटकी चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों ने बचायी यात्रियों की जान
यह भी पढ़ें : भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात शहीद सैनिक दिलीप की शव यात्रा में शामिल हुए डॉ संजय निषाद
यात्रियों से भरी बस पुल से लटकी चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों ने बचायी यात्रियों की जान। इतनी बड़ी दुर्घटना देखकर वहां आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंच गए और राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया। डबल डेकर बस एन एल 02 बी 3021 दिल्ली से चलकर महसी की तरफ जा रही थी।वह दिल्ली से सवारी लेकर आई थी।बस में करीब 40 से 50 के बीच यात्री सवार थे।आसपास मौजूद लोगों ने उन सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।कुछ देर बाद जेसीबी मशीन मंगवा कर बस को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दुर्घटना का मूल कारण पुल की दोनों टूटी हुई रेलिंग।एवं इस पुल का सकरा होना बताया जा रहा है।राम सहारे पाठक मैनुद्दीन शाह राजू पाठक अजय शुक्ला सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि पुल की रेलिंग टूटी हुई है।इसका पुनर्निर्माण करने के लिए पीडब्ल्यूडी व नहर विभाग के बड़े अधिकारियों सहित यहां के एसडीएम को शिकायती पत्र देकर इसके पुनर्निर्माण की मांग की गई है लेकिन अभी तक विभाग की तरफ से कोई कार्य नहीं हुआ है।
पिछले चार माह पूर्व एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नहर के पानी में समा गई थी।क्षेत्र के लोगों ने,इन बड़ी दुर्घटनाओं के बाद जिम्मेदार अधिकारियों को सुधर जाने की चेतावनी दी है और मांग की है की रेलिंग की मरम्मत करा कर इस सकरे पुल को चौड़ा किया जाए। जिससे भविष्य में कोई बड़ी घटना न होने पाए। गांव के लोगों ने कहा है कि अगर अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।तो इसके लिए जल्द ही बड़ा आंदोलन चला जाएगा।
यह भी पढ़ें : भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात शहीद सैनिक दिलीप की शव यात्रा में शामिल हुए डॉ संजय निषाद
YOU MUST READ
1 दो सहेलियों मामले में नया मोड़ युवकों की प्रताड़ना से जान दी आत्महत्या के उकसाने की रिपोर्ट दर्ज
2 युवती का केमिकल से जला शवअयोध्या के डाक बंगले में कैसे शासन में हड़कंप
3 छेड़छाड़ पर सहमी बच्ची वैन ड्राइवर के एलकेजी छात्रा से छेड़छाड़ पर सन्न रह गया परिवार
4 बच्चों को स्कूल छोड़ लौट रहे पूर्व प्रधान पर गोलियां वर्षा कर हत्या आपसी रंजिस का मामला
5 प्रेमिका को मुंबई घूमाने के बाद दूसरे से बात शुरू करने पर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी