सांवला होने पर पति को छोड़ गायब हुई बीवी कहा नहीं रहूंगी इसके साथ सभी हैरान हैं
झांसी में पत्नी के गायब होने पर पति ने पत्नी को खूब ढूंढा।लेकिन वह नहीं मिली।पर जब मिली पत्नि बोली उसको यह पसंद नहीं है। यह सांवला है।इसके साथ नहीं रहूंगी।
सांवला होने पर पति को छोड़ गायब हुई बीवी कहा नहीं रहूंगी इसके साथ सभी हैरान हैं
When the wife becomes dark and disappears leaving her husband, everyone is surprised by this. Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Jhanshi : यूपी के झांसी में दांतो तले उंगली दबा लेने वाला मामला सामने आया है।सात दिनों तक दिन रात पत्नी को ढूंढता रहा पति।लेकिन वह नहीं मिली।पर जब वह मिली उसने पति के साथ रहने से मना कर दिया।कहा पति सावला है।हम इसके साथ नहीं रहेंगी।ऊपर से महिला ने दहेज मांगने का भी आरोप लगाया।जबकि उसके पति ने बताया कि पत्नी 10 लाख रुपए मांग रही थी। न देने पर वह पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दे रही थी।
सांवला होने पर पति को छोड़ गायब हुई बीवी कहा नहीं रहूंगी इसके साथ सभी हैरान
यह भी पढ़ें : काशी में मोछ की चाहत अधूरी रह गई पहले बड़े बाद में छोटे भाई ने आश्रम में लगाई फांसी
सांवला होने पर पति को छोड़ गायब हुई बीवी आपको बता दें कि मऊरानीपुर के लहचूरा बांध के रहने वाले द्रगपाल की शादी रोरा गांव की ज्योति से सात साल पूर्व हुई थी।तीन सितंबर को वह अचानक ससुराल से गायब हो गई।इस पर द्रगपाल ने पुलिस में उसके गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।रिपोर्ट में यह भी बताया कि वह अपने साथ जेवर और नकदी भी ले गई है।
जब पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।सीसीटीवी फुटेज और उसकी कॉल डिटेल से मालूम हुआ कि ज्योति एक बाइक से गायब हुई है।आगे चलकर उसके साथ एक और बाइक हो गई।जिन पर दो युवक भी बैठे थे।जब उनकी लोकेशन निकाली गई तो वह मध्य प्रदेश के छतरपुर की मिली।बड़ी कठिनाई से पुलिस ने उसको छतरपुर से बरामद कर लिया।
जब महिला को थाने पर लाया गया और उससे पूछताछ की गई।इस पर ज्योति ने बताया कि वह पति के साथ नहीं रहेगी।वह अपनी इच्छा से घूमने टहलने गई थी।उसने पति और उसे ससुराल के लोगों पर पुलिस से दहेज उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।
ज्योति ने पुलिस से कहा पति सांवला है। इसी से वह उसको पसंद नहीं है।लहचूरा के थाना प्रभारी अरुण तिवारी ने बताया कि महिला द्रगपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके साथ रहने से मना कर रही है।
द्रगपाल ने बताया पत्नी 10 लाख मांग रही थी न देने पर फंसाने की धमकी भी दी
द्रगपाल ने बताया कि ज्योति के हाव-भाव ठीक नहीं थे।उसे हमारे परिजन भी पसंद नहीं थे। वह हम लोगों से छुटकारा पाना चाहती है। इसके साथ पति ने यह आरोप लगाया कि पत्नी उससे 10 लाख रुपए की मांग कर रही थी।और चेतावनी भी दे रही थी कि अगर रुपए नहीं दिए तो पूरे परिवार को फंसा दूंगी।द्रगपाल के भाई जसवंत ने बताया कि उसका भाई बहुत सरल है।बहू इसका फायदा उठा रही है।यहां ससुराल में वह रोज रोज झगड़ा करती थी।
यह भी पढ़ें : काशी में मोछ की चाहत अधूरी रह गई,पहले बड़े बाद में छोटे भाई ने आश्रम में लगाई फांसी
YOU MUST READ
1 प्रिंसिपल,भाई के सामने ही छात्रा से अश्लील हरकतें करता रहा,वह बस देखता रह गया
2 शौर्य के लिए सेवा मेडल मिल चुके,कारगिल शहीद की पत्नी बदमाशों से खूब लड़ी
3 महिला डॉक्टर की पहले अश्लील वीडियो और फोटो बना ली,फिर ब्लैकमेल कर 20 लाख ऐंठ लिए
4 पति खुलेआम पत्नी के साथ गलत हरकत की,उसका वीडियो बनाया अब वायरल करने की धमकी दी
5 प्यार झुकने नहीं दिया,आस्मीन बन गई आरती मंदिर पहुंच जयवीर संग व्याह रचाया