प्रेमी होटल के कमरे में पंखे से लटका हुआ और प्रेमिका बेसुध हालत में पड़ी हुई मिली
लखनऊ में पारा क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक वर्मा की दिसंबर में होने थी शादी
अभिषेक वर्मा और उसकी प्रेमिका दोनों ने होटल में आत्महत्या कर ली
प्रेमिका ने आत्महत्या करने के लिए नींद की गोलियां खाली थीं
The boyfriend was found hanging from the fan in the hotel room and the girlfriend was found lying unconscious.Vishva Bharti : Ramkumar Singh : UP : Lucknow Desk : Lucknow : यूपी मे लखनऊ के एक होटल के कमरे में पंखे से लटका हुआ प्रेमी पाया गया और उसकी प्रेमिका वहीं बेसुध पड़ी हुई मिली। युवक की शादी होने वाली थी। इससे उसकी प्रेमिका नाराज चल रही थी। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि पहले प्रेमिका ने नींद की गोलियां खा ली।इसी के बाद युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस ने होटल को सील करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रेमी होटल के कमरे में पंखे से लटका हुआ और प्रेमिका बेसुध हालत में पड़ी हुई मिली
बता दें कि लखनऊ के पारा क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक वर्मा की दिसंबर में शादी होने वाली थी।अभिषेक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए होटल पहुंचा था।प्रेमी की शादी किसी दूसरी जगह होने की बात सुनकर प्रेमिका ने क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने की नीयत से नींद की गोलियां खाली थीं।इसे देखकर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।होटल कर्मचारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे की दूसरी चाबी से उसे खोला।पुलिस ने प्रेमिका को लोक बंधु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका प्रकट की है।
आपको बता दें कि पारा क्षेत्र के डॉक्टर खेड़ा गांव के रहने वाले अभिषेक वर्मा अपनी बहन स्वाति के साथ रहकर पैथोलॉजी में सैंपल कलेक्शन के काम में लगा था।बुधवार की दोपहर रिंग रोड स्थित होटल मिस्टर क्रॉउन इन टू इन में अभिषेक ने अपनी आईडी से कमरा नंबर बी -1 को बुक करवाया था।अभिषेक दोपहर के बाद करीब दो बजे के आसपास आलमबाग में रहने वाली अपनी प्रेमिका को लेकर दोनों साथ में होटल पहुंचे थे।
अभिषेक जब काफी रात बीत गई और वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी बहन स्वाति ने अपने जान पहचान के लोगों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी।देर रात करीब 11:45 बजे होटल के बाहर अभिषेक की बाइक को देखकर उसकी तलाश कर रहे दोस्त वहां पहुंच गए। होटल कर्मचारियों ने जब विरोध किया तो उसके दोस्तों ने होटल में हंगामा भी किया।
मामला बढ़ता हुआ देखकर होटल के कर्मचारियों ने अभिषेक के कमरे की कुंडी खटखटाई।जब कमरे से कर्मचारियों को कोई आहट नहीं मिली तो उन्होंने सीढ़ी लगाकर झरोखे से कमरे में झांका।अभिषेक कमरे में पंखे के सहारे लटक रहा था।इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला और कमरे में पहुंची।
प्रेमिका युवक के पैरों के नजदीक वेसुध पड़ी हुई थी
युवती कमरे में अभिषेक के पैरों के पास पड़ी हुई थी।पुलिस ने तत्काल युवती को लोक बंधु अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया और अभिषेक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने कहा कि युवती को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
थाना अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि युवती एक मेडिकल सेंटर में रिसेप्शनिस्ट का काम करती है। वहीं मेडिकल सेंटर में अभिषेक ब्लड सैंपल कलेक्ट करने के लिए जाया करता था। युवती और युवक के बीच में करीब डेढ़ वर्षो से प्रेम संबंध चल रहा था। इस होटल में वह दोनों इसके पहले भी आया जाया करते थे। सीसीटीवी फुटेज में युवक उस कमरे में जाते हुआ दिखाई पड़ रहा है। लेकिन वहां कोई दूसरा जाता हुआ नहीं दिखाई पड़ा।उन दोनों ने होटल कर्मियों को खाने का ऑर्डर भी नहीं दिया था।
बता दें कि कमरे से युवती का पर्स मिला है।वहां सिगरेट के टुकड़े भी मिले हैं।पुलिस ने बताया कि युवती ने पूछताछ में कहा कि उसने आत्महत्या की नीयत से नींद की दवाई की ओवरडोज ले रखी थी। जबकि युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।लेकिन पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।
युवक की चार दिसंबर को होने थी शादी
अभिषेक की शादी चार दिसंबर को होनी तय थी।उसके शादी की बारात बाराबंकी के सफदरगंज जानी थी। वही उसकी छोटी बहन स्वाति की शादी भी फरवरी 2025 में होनी थी। परिवार अभिषेक की शादी की तैयारियां कर रहा था।उसके शादी के कार्ड रिश्तेदारों को भेजे जा चुके थे।अभिषेक होटल जाने के पहले स्वाति से कुछ देर में घर वापस लौटने की बात कह कर गया था।अभिषेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटा था।
एसीपी घटना के बाद होटल पहुंचे और उसे सील कर दिया
बुधवार की देर रात को घटना की जानकारी मिलते ही काकोरी के एसीपी शकील अहमद पुलिस बल के साथ होटल पहुंच गए थे।उन्होंने घटना की जांच करने के बाद होटल को सील करवा दिया। यहां होटल में आपत्तिजनक कार्यों के होने की चर्चा हो रही है। दो माह पूर्व भी होटल मे पुलिस ने छापेमारी की थी।
YOU MOST READ
1 देवर की शादी के कुछ देर बाद भाभी ने फांसी लगाकर दे दी जान दहेज के लिए हत्या का आरोप
2 हनीमून मनाने कतर ले गया बीवी फिर वहां शेख को बेच दी भारत आकर पत्नी ने सुनाया दर्द
3 लिव इन रिलेशन में रह रही गर्लफ्रेंड के साथ पहले शराब पी फिर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी
4 वूमेन लीडरशिप इन डिस्ट्रिक्ट एडमिस्ट्रेशन विषय मे गुड गवर्नेन्स थीम पर विचार रखे डीएम मोनिका रानी
5 पिता और उसके नाबालिक पुत्र ने छात्रों से भरी बस को रोककर ड्राइवर को मारी गोलियां आरोपी गिरफ्तार