छात्राओं और टीचर पर AI का प्रयोग स्कूल के 14 छात्रों ने अश्लील वीडियो बनाए एक्शन होना तय 

छात्राओं और शिक्षिका की अश्लील तस्वीरें AI का प्रयोग कर स्कूल के छात्रों ने बनाकर,उन्हें वायरल कर दिया।इस मामले में 14 छात्र दोषी मिले हैं।मामले की जांच कर रही कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट विद्यालय प्रबंधन को भेज दी है।इसमें दोषी मिले छात्रों में से चार को, इस गंभीर अपराध के लिए उन्हें स्कूल से निकाला जाना तय है।

0 167

छात्राओं और टीचर पर AI का प्रयोग स्कूल के 14 छात्रों ने अश्लील वीडियो बनाए एक्शन होना तय

Use of AI on girl students and teachers; 14 students of the school made obscene videos; action decided.Vishva Bharti : Ayush Pandey UP : Muradabad  : यूपी में मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में यहां एक स्कूल में,एआई का प्रयोग करके छात्रएओं और शिक्षिका की अश्लील तस्वीरें छात्रों ने बनाकर वायरल कर दी थी।इस मामले में स्कूल के 14 छात्र दोषी मिले हैं।मामले की जांच कर रही कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट विद्यालय प्रबंधन को भेज दी है। मामले में दोषी पाए गए छात्रों में से चार को,इस गंभीर अपराध के लिए स्कूल से निकाला जाना तय हो गया है। इन सभी को टीसी जारी कर दिया जाएगा।वहीं इनका सहयोग करने वाले और आपत्तिजनक सामग्री को वायरल करने के दोषी,10 अन्य छात्र निलंबित किए जाएंगे।

छात्राओं और टीचर पर AI का प्रयोग स्कूल के 14 छात्रों ने अश्लील वीडियो बनाए एक्शन होना तय

यह भी पढ़ें : बारिश-भूस्खलन से नेपाल में 205 की मौत सात तटबंध बिहार में टूटे कई गांव जलमग्न

छात्राओं और टीचर पर AI का प्रयोग,आपको बता दे कि,सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित विद्यालय में,नौवीं के दो छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग करके,स्कूल में कुछ छात्राओं और एक शिक्षिका की अश्लील तस्वीर बना ली।फिर उन्हें वायरल कर दिया था।

यह सभी छात्र एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए थे।वहीं कुछ छात्र ग्रुप एडमिन के बतौर काम कर रहे थे।प्रत्येक दिन तस्वीरें डालना उनकी दिनचर्या में शामिल था।मामला तब गर्म हुआ जब स्कूल के ही एक छात्र ने इसकी जानकारी शिक्षिका को करा दी।

इस मामले के सामने आने पर पुलिस ने,नौवीं कक्षा के दो छात्रों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली थी।वहीं स्कूल प्रबंधन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विद्यालय स्तर पर जांच कराने के लिए,पांच सदस्य टीम का गठन कर दिया था।

इस मामले पर सोमवार को जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विद्यालय को भेज दी है।जांच में पाया गया कि इसके पीछे 14 छात्र दोषी हैं।इस मामले में स्कूल प्रबंधन का सोमवार को वरिष्ठ अधिकारी से मिलने का प्रोग्राम था,लेकिन किसी कारण मुलाकात नहीं हो सकी।

एआई के माध्यम से छात्राओं और शिक्षिका की अश्लील फोटो कुछ छात्र बना रहे थे।फिर उसे व्हाट्सएप ग्रुप में डाल रहे थे।जब यह मामला खुला तो उस ग्रुप को डिएक्टिवेट कर दिया गया था।अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है कि इन छात्रों ने,कुल कितने लोगों की अश्लील फोटो बनाई थी।

यह भी पढ़ें : बारिश-भूस्खलन से नेपाल में 205 की मौत सात तटबंध बिहार में टूटे कई गांव जलमग्न

YOU MOST READ 

1  नमाज पढ़ने,फोटो वायरल होने पर ताजमहल ASI की सफाई वीडियो कब का है पड़ताल जारी

2  नेग मे 5100 रूपये न मिलने पर नर्स 40 मिनट शिशु को मेज पर रखे रह गई हुई मृत्यु 

3  सात जन्मों का बंधन सात माह में टूटा,कारण सिर्फ इतना पत्नी पति से अधिक पढ़ी लिखी है 

4  सात शिक्षकों ने छुट्टी ली और कभी स्कूल लौटकर नहीं आए विभाग सही लोकेशन नहीं जानता

5  ट्रक घर में घुसा एक की मौत और तीन घायल भीड़ ने की तोड़फोड़ पुलिस छावनी में बदला क्षेत्र

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More