अवैध संबंधों के चलते हुई रोहित की हत्या जीजा और साले ने मिलकर घटना को अंजाम दिया
यूपी के बागपत में बड़ौत क्षेत्र के मलकपुर गांव से एक महीने से गायब राजमिस्त्री रोहित 29 वर्ष की हत्या जीजा और साले ने मिलकर कर दी
अवैध संबंधों के चलते हुई रोहित की हत्या जीजा और साले ने मिलकर घटना को अंजाम दिया
“Rohit was murdered due to illicit relations. Brother-in-law and brother-in-law together carried out the incident. Vishva Bharti : Himanshu Sharma Advocate : Bagpat : यूपी के बागपत में बड़ौत क्षेत्र के मलकपुर गांव से एक महीने से गायब राजमिस्त्री रोहित 29 वर्ष की हत्या कर दी गई और ककड़ीपुर गांव के जंगल में पूर्वी यमुनानहर के किनारे उसका शव मिट्टी मे दबा दिया गया।मंगलवार को बड़ौत की पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया और हत्यारोपी जीजा एवं साले की निशानदेही से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोनों हत्यारोंपियों को अदालत में पेश कर,उन्हें जेल भेज दिया गया।
अवैध संबंधों के चलते हुई रोहित की हत्या जीजा और साले ने मिलकर घटना को अंजाम दिया
यह भी पढ़ें : गोलोक वासी हुए महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा 3 दिन का शोक अखाड़े के शाखाओं में घोषित
अवैध संबंधों के चलते हुई रोहित की हत्या। सीओ विजय चौधरी ने कहा कि मलकपुर गांव का रहने वाला राजीव पुत्र जगमेर एवं रोहित चेनाई का कार्य साथ-साथ करते थे।दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। वही राजीव के बहन की शादी ककड़ीपुर में दिनेश के साथ हुई है।
सीओ ने बताया कि सन 2022 में राजीव की बहन ने उससे ककड़ीपुर में अपना मकान बनाने की बात की थी। रोहित ने उसका मकान बनाने का कार्य आरंभ कर दिया।इसी बीच उसके रोहित से अवैध संबंध बन गए।इसीलिए जीजा साले ने मिलकर उसको ठिकाने लगाने की योजना बना ली।
सीओ विजय चौधरी ने बताया कि रोहित जिलाबदर था।उसको पैसों की बहुत जरूरत थी।इसलिए उसने राजीव के कहने पर रोहित ने ककड़ीपुर में उसकी बहन का मकान बनाने में जुट गया। और जिलाबदर का समय मकान बनाने में निकाल लिया।लेकिन इसके बाद वह 10 जुलाई को अचानक गायब हो गया। रोहित के भाई रवि ने बड़ौत कोतवाली में उसके गायब होने की सूचना दर्ज कराई।
सीओ विजय चौधरी ने कहा कि ककड़ीपुर में मकान बनाते समय रोहित और हत्यारोपी दिनेश की पत्नी के बीच अवैध संबंध हो गए। पिछली तीन जुलाई को दिनेश ने रोहित एवं अपनी पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था।इसी के बाद रोहित वहां से भाग गया था।
सीओ ने बताया कि इस घटना की जानकारी दिनेश ने अपने साले राजीव को बताई और इसी के बाद दोनों ने मिलकर रोहित की हत्या की योजना बना ली।उन दोनों की योजना के अनुसार 10 जुलाई को प्रातः राजीव रोहित से मलकपुर में मिलता है। राजीव ने रोहित को पार्टी के बहाने ककड़ीपुर लेकर चला गया।
सीओ विजय चौधरी ने कहा कि राजीव एवं रोहित जैसे ही ककड़ीपुर पहुंचे।दिनेश वहां शराब की बोतल लेकर पहुंच गया और पास के एक गन्ने के खेत में शराब की पार्टी करने लगे। और इसी दौरान दिनेश एवं राजीव ने मिलकर रोहित पर फावड़े से हमला करके उसकी हत्या कर दी।
सीओ ने बताया कि रोहित की हत्या करने के बाद राजीव एवं दिनेश ने उसके कपड़े उतार लिए और उसका मोबाइल फोन ऑफ कर दिया। इसके अलावा उसका निवास प्रमाण पत्र एक पॉलिथीन की पैकेट में लपेटकर वही गन्ने में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया और फावड़े को गन्ने के खेत में छिपा दिया। रोहित की लाश गन्ने के खेत में छोड़कर गांव लौट आए।
सीओ विजय चौधरी ने बताया कि लेकिन जब अंधेरा हो गया तो राजीव और दिनेश ने लाश को उठाकर नजदीक के ककड़ीपुर गांव के जंगल में ले गए एवं पूर्वी यमुनानहर के किनारे गड्ढा खोदकर उसी में दबा दिया।पुलिस को हत्यारोपियों से फावड़ा रोहित के कपड़े एवं उसका मोबाइल फोन और मूल निवास प्रमाण पत्र बरामद हो गया है।पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया और अदालत के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें : गोलोक वासी हुए महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा 3 दिन का शोक अखाड़े के शाखाओं में घोषित
YOU MUST READ
1 हिमाचल में बादल फटने से हुई भारी तबाही पुल सड़कें और मकान बहे 53 लापता स्कूल बंद
2 सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारीसभी विवरण नीचे देखें
3 विवाद कर रहे दो भाइयों को समझाने गए सिपाही पर चाकू से हमला गंभीर अवस्था में बरेली रेफर
5 शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी के पत्नी का गला रेता अस्पताल में भर्ती