पुलिस के व्यापारी को जबरन थाने उठा ले जाने से गुस्साए लोगों ने सिकंदरा रोड जाम कर दी

दौसा में पुलिस एक व्यापारी को जबरन थाने उठा ले गई।सूत्र बताते हैं कि व्यापारी ने एक मामले को लेकर पुलिस का विरोध किया था। उसी का बदला लेने के लिए, पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

0 82

पुलिस के व्यापारी को जबरन थाने उठा ले जाने से गुस्साए लोगों ने सिकंदरा रोड जाम कर दी

“People angry over the police forcefully taking the businessman to the police station blocked Sikandra Road. Vishva Bharti :Mahendra Dadhich : Rajasthan : Dausa : राजस्थान में इन दोनों पुलिस बेलगाम होती हुई दिखाई पड़ रही है।इसका सबसे बड़ा प्रमाण भारत बंद के समय में व्यापारियों की दुकानों को जबरदस्ती बंद कराती हुई दिखाई पड़ी थी। वहीं अब एक निर्दोष व्यापारी को बलपूर्वक थाने लेकर चली गई।

पुलिस के व्यापारी को जबरन थाने उठा ले जाने से गुस्साए लोगों ने सिकंदरा रोड जाम कर दी

यह भी पढ़ें  : गंदगी देख आपे से बाहर हुईं लखनऊ की महापौर कहा इसी नाली में डूबा दूंगी

पुलिस के व्यापारी को जबरन थाने उठा ले जाने से गुस्साए लोगों ने सिकंदरा रोड जाम कर दी।यह घटना दौसा जिले की बांदीकुई इलाके के पुलिस की है।यहां पुलिस अपने काले कारनामों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।जो पुलिस राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए है।वही अब उनके लिए खतरा बन गई है।इसका ताजा उदाहरण एक मामले में बांदीकुई थाने के एक एएसआई ने एक व्यापारी को उसके द्वारा पल्लेदारों के समर्थन में अपनी बात रखने की खातिर।पुलिस उसे उठाकर थाने लेकर चली गई।

सूत्रों के अनुसार,व्यापारियों का कहना है कि कुछ पल्लेदारों ने टाइम पास करने के लिए मंडी परिषद में ताश खेलना शुरू ही किया था कि तभी बांदीकुई थाना की पुलिस वहां पहुंच गई और पल्लेदारों पर जुआ खेलने का आरोप लगाने लगी।इसको लेकर मंडी के एक व्यापारी ने पुलिस के इस कार्रवाई का जोरदार विरोध किया।

इससे गुस्साए एएसआई ने उस व्यापारी को जबरदस्ती वहां से उठाकर थाने लेकर चली गई। पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने सिकंदरा मार्ग को जाम कर दिया।पुलिस के द्वारा पौन घंटा मान मनौवल के बाद निर्दोष व्यापारी के छोड़े जाने पर ही जाम को खुलने दिया।पिछले दिनों भारत बंद के दौरान भी व्यापारियों की दुकानों को पुलिस ने जबरन बंद करवाई थी।इसकी शिकायत होने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें  : गंदगी देख आपे से बाहर हुईं लखनऊ की महापौरकहा इसी नाली में डूबा दूंगी

YOU MUST READ

1  9 और 11 कक्षा मे पंजीकरण तिथि 10 सितंबर तक होगी प्रक्रिया 30 सितंबर तक करनी होगी पूरी- यूपी बोर्ड

2  विवाहिता अलग संसार बसाने प्रेमी संग कोर्ट मैरिज करने कचहरी पहुंची परिजनों ने उसकी वहीं धुनाई कर दी

3  कॉरिडोर की डिजाइन में बदलाव परंपरा बचाने की कोशिश बड़े हनुमान गंगा में नहाते रहेंगे

4  किसी युवा से अन्याय न हो 69000 शिक्षक भर्ती में त्रुटिहीन समाधान निकले- शासन उत्तर प्रदेश

5   बेटी की हत्या की बात पिता ने कबूल कर ही ली कहा मां और बेटी के रोज-रोज के झगड़े से तंग था वह

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More