चेतावनी : टेलीकॉम कंपनियों को छः लाख मोबाइल नंबरों को बंद करने का DoT का आदेश
टेलिकॉम विभाग को संदेह है कि यह सभी मोबाइल नंबर फर्जी या नकली डॉक्यूमेंट पर लिए गए हैं। वहीं विभाग को इस बात का भी संदेह है कि सिम किसी और के नाम पर है इसका प्रयोग कोई और कर रहा है।
चेतावनी : टेलीकॉम कंपनियों को छः लाख मोबाइल नंबरों को बंद करने का DoT का आदेश
टेलिकॉम विभाग ने,छः लाख अस्सी हजार मोबाइल कनेक्शन की दोबारा जांच का आदेश दिया
विभाग का आदेश अगर जांच 60 दिनों के भीतर पूरी ना हो जाए तो इन कनेक्शनों को बंद कर दिया जाए
“Warning: DoT orders telecom companies to block six lakh mobile numbers.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : New Delhi : देश में मोबाइल यूजर्स के लिए चौंकाने वाली खबर है।सरकार करीब छः लाख मोबाइल नंबर को बंद करने का आदेश जारी कर चुकी है। टेलिकॉम विभाग में टेलीकॉम कंपनियों को एक लिस्ट सौंपी है।जिसमें कहा गया है कि छः लाख अस्सी हजार मोबाइल कनेक्शन की फिर से जांच की जाए।
चेतावनी : टेलीकॉम कंपनियों को छः लाख मोबाइल नंबरों को बंद करने का DoT का आदेश
यह भी पढ़ें : फंदे पर झूलने से पहले थामा एक दूसरे का हाथ हुई मौत,पुलिस ने जांच शुरू की
चेतावनी : टेलिकॉम विभाग को इस बात का अंदेशा है कि इन सभी मोबाइल नंबर को फर्जी या नकली डॉक्यूमेंट लगा कर लिया गया है। वहीं विभाग को यह भी संदेह है कि सिम किसी और के नाम पर है इसका प्रयोग कोई और कर रहा है।
टेलिकॉम विभाग ने इसके लिए मोबाइल कंपनियों को 60 दिन का समय देकर स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगर 60 दिनों के भीतर इन नंबरों की जांच पूरी ना हो पाए तो इन्हें बंद कर दिया जाए।
वास्तव में देश में फर्जी मोबाइल नंबर के माध्यम से होने वाले फ्रॉड की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है।रोज-रोज लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।वही जब जांच की जाती है तो पता चलता है कि जिसके नाम पर सिम कार्ड है उसको इसकी कोई जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन छः लाख नंबर की पहचान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने कर ली है। आपको बता दें कि अभी जल्द ही टेलीकॉम विभाग ने करीब 1.7 करोड़ से अधिक मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिया है।जबकि साइबर क्राइम में सम्मिलित करीब 0.19 लाख मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया गया है। विभाग ने एक अभियान चलाकर अब तक करीब 1.34 अरब मोबाइल कनेक्शनों की जांच पूरी कर ली है।
यह भी पढ़ें : “फंदे पर झूलने से पहले,थामा एक दूसरे का हाथ,हुई मौत,पुलिस ने जांच शुरू की।
YOU MUST READ
1.“मारना था भाई को,ले ली पिता की जान,बेहोशी का असर,देखने के चक्कर में हुई घटना।
2.“एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए,सड़क पार करते समय,चार महिलाओं ने,छोड़ी दुनिया, एक की हालत गंभीर।
3.“नंदीग्राम में मतदान से पूर्व,भाजपा की महिला कार्यकर्ता की मौत से हुआ बवाल,लाठीचार्ज।
5.“जो तीर्थयात्री पंजीकरण के बिना आएंगे,उन्हें लौटया जाएगा- मुख्य सचिव।