नेग मे 5100 रूपये न मिलने पर नर्स 40 मिनट शिशु को मेज पर रखे रह गई हुई मृत्यु 

नेग के 5100 रूपये न देने पर नर्स ने नवजात को मेज पर रख रखा।इसमें उसकी जान चली गई।मैनपुरी में घटित हुई इस घटना में आरोप लगा है कि,परिजनों ने नर्स का बहुत हाथ जोड़ा लेकिन वह नहीं पसीजी।जब रुपया मिल गया उसने तभी शिशु को सौंपा।लेकिन उस समय तक बच्चे की मौत हो गई थी।

0 261

नेग मे 5100 रूपये न मिलने पर नर्स 40 मिनट शिशु को मेज पर रखे रह गई हुई मृत्यु नेग मे 5100 रूपये न मिलने पर नर्स 40 मिनट शिशु को मेज पर रखे रह गई हुई मृत्यु

आशा नर्स स्टाफ को ही डॉक्टर बताती रही

बच्चे की मां शदमे में है बार-बार मांग रही बच्चा

After not getting Rs 5100 in Neg, the nurse kept the baby on the table for 40 minutes and died. Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP :  Mainpuri : यूपी के मैनपुरी में करहल सीएचसी में नेग में 5100 रूपये न मिलने पर,नर्स नवजात को कपड़े में लपेटकर मेज पर रख रखा।40 मिनट के करीब शिशु को मेज पर रखे जाने से उसकी मृत्यु हो गई।आरोप लगा है कि परिवार के लोग बच्चा पाने के लिए हाथ जोड़ते रहे लेकिन उसने शिशु को उन्हें नहीं सौंपा।जब उसे रुपया मिल गया तभी बच्चे को उसने दिया।लेकिन तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी।फिर उसकी मौत हो गई।परिवार ने सीएम सहित जिला स्तर के अधिकारियों से नर्स स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।सीएमओ डॉक्टर आरसी गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच होगी।

नेग मे 5100 रूपये न मिलने पर नर्स 40 मिनट शिशु को मेज पर रखे रह गई हुई मृत्यु

यह भी पढ़ें : नमाज पढ़ने,फोटो वायरल होने पर ताजमहल ASI की सफाई वीडियो कब का है पड़ताल जारी

नेग मे 5100 रूपये न मिलने पर,आपको बता दें कि कुर्रा थाना क्षेत्र के ओन्हा पतारागांव के रहने वाले सुजीत कुमार ने सीएमओ,जिलाधिकारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर मांग की है कि,उनकी पत्नी संजलि को प्रसव पीड़ा होने पर 18 सितंबर में करहल सीएचसी मे उन्हें भर्ती कराया गया था।यहां की नर्स स्टाफ में तैनात ज्योति और अन्य ने उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की।उनका उचित देखभाल नहीं किया। 19 सितंबर को प्रातः चार बजे उनकी पत्नी ने एक बालक को जन्म दिया था।

सुजीत ने आगे बताया कि प्रसव के बाद उससे 5100 रुपए की मांग की गई थी।जब उन्होंने पैसे नहीं दिए,तो ज्योति ने बच्चे को एक कपड़े में लपेटकर मेज पर रख रखा।उनके बार-बार हाथ जोड़ने पर भी ज्योति ने उन्हें बच्चा नहीं सौंपा।

उनसे कहा कि जब तक पैसे नहीं मिल जाएंगे आपको बच्चा नहीं मिलेगा।इस पर उन्होंने मजबूरी में 5100 रूपये ज्योति को दे दिए।इस बीच 40 मिनट के करीब बच्चा मेज पर ही रख रखा।इसी से बच्चे की हालत खराब हो गई।जब परिवार ने बच्चा देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी स्टाफ को दी।इस पर बच्चे को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

सैफई मेडिकल कॉलेज में बच्चे के पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।सैफई में डॉक्टरों ने कहा कि,बच्चे की प्रशव के समय,इसकी उचित देखभाल नहीं हुई है।इसी से उसकी मौत हो गई है।सुजीत ने इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

बच्चे की मां शदमे में है बार-बार मांग रही बच्चा

बच्चे की मौत हो जाने के बाद संजलि सदमे में पहुंच गई है। वह बार-बार बच्चा मांग रही है। परिवार के लोग उसे कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।इस अवस्था में वह बेसुध हो रही है।संजलि की जान खतरे में आ गई है।सुजीत ने सीएम को भेजे शिकायती पत्र में यह भी बताया है कि, यदि उनकी पत्नी को कुछ भी होता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सीएचसी करहल के स्टाफ की होगी।

आशा नर्स स्टाफ को ही डॉक्टर बताती रही

करहल सीएचसी में हुए बच्चे की मौत के मामले में,आशा की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।परिवार ने आरोप लगाया है कि,उनके साथ क्षेत्र की आशा भी स्वास्थ्य केंद्र पर गई थी। प्रसव में जब देरी हुई तो परिजन ने आशा से कहा था कि डॉक्टर को बुला दो।इस पर आशा ने उन्हें बताया कि ज्योति ही डॉक्टर है। लेकिन बाद में जानकारी मिली कि ज्योति डॉक्टर नहीं नर्स है।

सीएमओ डॉक्टर आरसी गुप्ता ने बताया है कि, उन्हें शिकायती पत्र मिला है।सोमवार को इस मामले पर जांच टीम का गठन कर दिया गया है। जांच टीम की रिपोर्ट मिल जाने के बाद, जिसकी लापरवाही पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : नमाज पढ़ने,फोटो वायरल होने पर ताजमहल ASI की सफाई वीडियो कब का है पड़ताल जारी

YOU MOST READ 

1  यूपी में विदा हो रहा मानसून कहर ढा रहा मकान ढहने और बिजली गिरने से 17 की मौत 

2  स्पा सेंटर में मसाज के बीच युवक की हरकत से भड़क उठीं युवतियाँ डंडों और बैट से पिटाई की 

3  छात्रा से हुई छेड़खानी का विरोध करने पर मनबढ़ मनचलों ने मां बेटे की खूब पिटाई की 

4  कोचिंग संचालक को शिक्षक और छात्रा के रोमांस का वीडियो फुटेज लिफाफे में मिला 

5  भाजपा ने लिया बागियों पर एक्शन रणजीत चौटाला और आठ बड़े नेता पार्टी से बाहर हुए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More