ट्रक घर में घुसा एक की मौत और तीन घायल भीड़ ने की तोड़फोड़ पुलिस छावनी में बदला क्षेत्र

मिर्जापुर में सोमवार को एक बेकाबू हुआ ट्रक पहले पेड़ से टकराया फिर घर में जा घुसा। इससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं,और एक की मौत हो गयी।जबकि तीन लोग घायल हो गए। इससे गुस्साए लोगों ने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी बना दिया गया

0 97

ट्रक घर में घुसा एक की मौत और तीन घायल भीड़ ने की तोड़फोड़ पुलिस छावनी में बदला क्षेत्र

Truck rammed into house, one killed and three injured, mob vandalized, area changed in police cantonmen.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Mirjapur : यूपी के मिर्जापुर में चौसा मोड पर सोमवार को, एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराया, फिर एक घर में जा घुसा।इससे वहां एक व्यक्ति की मौत हो गई,और तीन लोग जख्मी हो गए।दुर्घटना इतनी बड़ी थी कि कई दुकानें वहां क्षतिग्रस्त हो गई।

ट्रक घर में घुसा एक की मौत और तीन घायल भीड़ ने की तोड़फोड़ पुलिस छावनी में बदला क्षेत्र

यह भी पढ़ें : सात शिक्षकों ने छुट्टी ली और कभी स्कूल लौटकर नहीं आए विभाग सही लोकेशन नहीं जानता

ट्रक घर में घुसा एक की मौत और तीन घायल भीड़ ने की तोड़फोड़ पुलिस छावनी में बदला क्षेत्रअचानक हुई दुर्घटना में राकेश कुमार,राधेश्याम गुप्ता, सुजीत मौर्य,पप्पू गुप्ता,गोविंद गुप्ता,इन सभी की दुकान क्षतिग्रस्त हुई है।घटना होने पर लोगों ने सडक पर जाम लगा दिया।जबकि एक रोडवेज आ रही थी।उसमें तोड़फोड़ भी की।इस बीच बस में सवार एक यात्री जख्मी हो गया।

जैसे ही घटना पुलिस को मिली। वह वहां पहुंच गई। पुलिस ने दुर्घटना से गुस्साए लोगों को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया।फिर कहीं जाकर सडक पर लगे जाम को समाप्त कराया गया।

पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत कराने के लिए बहुत प्रयास किया। वहीं जब रोडवेज की बस में तोड़फोड़ होने लगी,तो भारी पुलिस बल बुलाकर इलाके को छावनी में बदल दिया गया। फिलहाल वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इलाके में शांति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : सात शिक्षकों ने छुट्टी ली और कभी स्कूल लौटकर नहीं आए विभाग सही लोकेशन नहीं जानता

YOU MOST READ 

1  कोचिंग संचालक को शिक्षक और छात्रा के रोमांस का वीडियो फुटेज लिफाफे में मिला 

2  भाजपा ने लिया बागियों पर एक्शन रणजीत चौटाला और आठ बड़े नेता पार्टी से बाहर हुए

3  नमाज पढ़ने,फोटो वायरल होने पर ताजमहल ASI की सफाई वीडियो कब का है पड़ताल जारी

4  नेग मे 5100 रूपये न मिलने पर नर्स 40 मिनट शिशु को मेज पर रखे रह गई हुई मृत्यु 

5  सात जन्मों का बंधन सात माह में टूटा,कारण सिर्फ इतना पत्नी पति से अधिक पढ़ी लिखी है 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More