विधायक निवास परिसर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप हत्या होने की आशंका
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी सहित वरिष्ठ और पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं
There was a stir after the dead body of a young man was found in the MLA’s residence. There is a possibility of murder.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow : यूपी के राजधानी लखनऊ में,बर्लिंगटन चौराहे के निकट ओसीआर बिल्डिंग परिसर के जीने के पास मंगलवार की सुबह,28 वर्ष के युवक का शव पाया गया है।यहां शव देख कर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।युवक के हाथ पैर में चोट के निशान भी पाए गए हैं।उसकी हत्या होने की आशंका जताई गई है।युवक के शव की अभी सिनाख्त नहीं हो पाई है।डीसीपी मध्य रवीना त्यागी सहित,अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वहां पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
विधायक निवास परिसर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप हत्या होने की आशंका
यह भी पढ़ें : महिला दरोगा को भी नहीं बख्सा शोहदों के साथियों ने बंधक बनाया सुलह का दबाव डाल रहे थे
विधायक निवास परिसर में,डीसीपी रवीना त्यागी के अनुसार,फॉरेंसिक टीम की सहायता से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। यहां मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। युवक का शव सीढ़ियों के निकट पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। युवक के शव की सिनाख्त की कोशिश की जा रही है। बिल्डिंग मे और उसके भीतर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को जांचा जा रहा है।सभी तरह की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी और वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर युवक की लाश मिलने पर जांच में जुटे हुए हैं अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है त्यागी ने बताया कि युवक की सिनाख्त करने की कोशिश जारी है विधायक निवास के भवन और उसके भीतर लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है जाट में जो भी पाया जाएगा उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी
यह भी पढ़ें : महिला दरोगा को भी नहीं बख्सा शोहदों के साथियों ने बंधक बनाया सुलह का दबाव डाल रहे थे
YOU MOST READ
1 मेरठ में प्रेमी से मिलने होटल पहुंची प्रेमिका के पीछे-पीछे उसका पति भी आ गया, फिर
2 लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे 20 शिक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
3 अमन बन हिंदू युवती से प्रेम विवाह किया फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तब भेद खुला
4 गौशाला में 150 गोवंश की मौत से शुरू सिलसिला थम नहीं रहा,ग्राम प्रधान और नौ नपे
5 स्पा सेंटरों में चलाए जा रहे जिस्मफरोशी के रैकेट का फरार सरगना पुलिस की गिरफ्त में आया