नॉर्मलाइजेशन के विरोध मे यूपीएससी के छात्र हजारों की संख्या मे प्रयागराज में यूपीएससी पहुंचे
Thousands of UPPSC students reached UPPSC in Prayagraj in protest against normalization.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Prayagraj : UPPSC 2024 प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में करने को लेकर और नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण )के विरोध मे,आज यहां सोमवार को प्रयागराज में छात्र बडे़ पैमाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर कई दिनों से आंदोलित छात्रों ने पूर्व में ही इस तरह का प्रदर्शन करने की घोषणा कर चुके थे।
इसको लेकर यूपीपीएससी के चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस की व्यवस्था छात्रों को धरना स्थल पर ले जाने की थी। लेकिन छात्र आयोग के गेट नंबर दो पर ही रुके हुए हैं। अभ्यर्थियों का साफ कहना है कि जब तक मानकीकरण को निरस्त नहीं कर दिया जाता और इसकी नोटिस नहीं जारी होती इसके साथ ही परीक्षा एक दिन में नहीं संपन्न कराई जाती तब तक उनका शांति पूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन जारी रहेगा।इसमें देश के कई राज्यों से प्रतियोगी छात्र प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।
नॉर्मलाइजेशन के विरोध मे UPPSC के छात्र हजारों की संख्या मे प्रयागराज में यूपीएससी पहुंचे
यह भी पढ़ें : युवती ने युवक को प्रेम जाल में फंसा कर शादी की दुल्हन बनी तो नकदी और ज्वेलरी लेकर भागी
बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग ने सात और आठ दिसंबर को पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रही है।आयोग के सचिव अशोक कुमार ने सभी 41 जिलों के डीएम को इसके लिए आठ नवंबर को ही निर्देश भेज दिया था जहां-जहां परीक्षाएं होनी है, लेकिन छात्र आयोग के इस निर्णय को किसी भी तरह से मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। गेट नंबर दो के बाहर ही पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान बैरीकेटिंग करके खड़े हो गए हैं।
यूपीएससी के छात्रों का तिरंगे के साथ प्रदर्शन
सभी प्रदर्शन कर रहे छात्र हाथों में तिरंगा लिए हुए और भगत सिंह की तस्वीर को लेकर यहां प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी नारेबाजी और तालियों के बीच कुछ भी सुनाई नहीं पड़ रहा है। UPPSC का गेट नंबर दो पर छात्रों ने पूरी तरह से अपना कब्जा कर लिया है। छात्रों के समूह से केवल एक ही आवाज सुनाई पड़ रही है। आवाज दो हम पूरी तरह से एक हैं। आयोग की तानाशाही चलने नहीं दी जाएगी इस तरह के नारे लगातार वहां छात्र लग रहे हैं। उनके नारों के शोर में हैंडहेल्ड स्पीकर की आवाज बिल्कुल बुझी बुझी सी लग रही है।
यह भी पढ़ें : युवती ने युवक को प्रेम जाल में फंसा कर शादी की दुल्हन बनी तो नकदी और ज्वेलरी लेकर भागी
YOU MOST READ
1 दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने कल फूलपुर के कोटवा में सीएम योगी की बड़ी जनसभा
2 वैवाहिक रस्म अदायगी के बीच किशोरी को उठा ले जाने की कोशिश विधायक के रिश्तेदार की हत्या
3 पति-पत्नी और बेटे तीनों की पेंचकस से गोदकर एक साथ हत्या लहूलुहान मिले उनके शव
4 दरोगा के फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी के बाद युवक ने की आत्महत्या