रिंग सेरेमनी में पहुंची महिला का जेवर से भरा पर्स गायब पुलिस आरोपित को ढूंढने में जुटी
अंबाला में रिंग सेरेमनी के बीच आई हुई महिला का मोबाइल एवं 20 तोला सोने के जेवर व नकदी से भरा पर्स चोरों ने गायब कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। पुलिस सीसी टीवी फुटेज की मदद से आरोपित को ढूंढ रही है।
रिंग सेरेमनी में पहुंची महिला का जेवर से भरा पर्स गायब पुलिस आरोपित को ढूंढने में जुटी
The purse full of jewelery of the woman who had reached the ring ceremony went missing. Police is busy searching for the accused.Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : New Delhi Desk : Hariyana : Ambala : हरियाणा के अंबाला में एक रिंग सेरेमनी में पहुंची महिला का मोबाइल और 20 तोला सोने के गहने और नकदी से भरा पर्स चोरों ने उड़ा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। घटना को अंजाम देने के बाद चोर वहां से फरार हो गए।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की खोज कर रही है।
रिंग सेरेमनी में पहुंची महिला का जेवर से भरा पर्स गायब पुलिस आरोपित को ढूंढने में जुटी
बता दें कि अंबाला के हिसार में व्हाइट ऑफ बैंक्विट हॉल में सगाई समारोह के बीच आई हुई महिला कार्यक्रम में व्यस्त थी।सगाई का फोटोशूट चल रहा था।इसी बीच चोरों ने मौका पाकर महिला के पर्स में रखा मोबाइल 20 तोला सोने का जेवर और नकदी सहित पर्स को चोरी करके वहां से भाग खड़े हुए।
आपको बता दें कि जैसे ही महिला को अपना पर्स गायब होने की जानकारी मिली। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी।उसकी आवाज सुनकर सभी लोग वहां इकट्ठा हो गए। महिला ने इकट्ठा हुए लोगों को बताया कि उसका पर्स गायब हो गया है। जिसमें मोबाइल और 15 से 20 तोला सोने का जेवर एवं नकदी रखी हुई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
चोर ने पर्स जैकेट के नीचे छुपाया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया।पुलिस ने सीसी टीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला तो पता चला कि महिला के पर्स पर एक व्यक्ति की बड़ी देर से नजर थी। उसी ने मौका पाकर महिला के पर्स को अपनी जैकेट के नीचे छुपा लिया और वहां से गायब हो गया। इसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है।
सीसीटीवी फुटेज को देखकर पुलिस चोर की तलाश कर रही
महिला कुरुक्षेत्र के कडामी गांव की निवासी है। वह अपने एक रिश्तेदार के घर रिंग सेरेमनी में आई हुई थी। महिला के गायब हुए पर्स में फोन रखा हुआ था। जिससे उसको ट्रैक कर लिया गया। लेकिन बाद में उसे स्विच ऑफ कर दिया गया।पुलिस ने जानकारी दी है कि हाल के निकट के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया है।उसके फोन को भी ट्रैक कर लिया गया था लेकिन बाद में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।इसी के चलते चोर अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।पुलिस ने बताया कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
YOU MOST READ
1 ऑटो के ब्रेक लेते ही पीछे से आ रही कार भिड़ी दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु और छह घायल
2 पहली पत्नी के पहुंचते ही घरातियों और बारातियों में खूब चले लात घूंसे दूल्हा पुलिस हिरासत में
4 गर्लफ्रेंड करती रही शादी का इंतजार नहीं आया युवक तीन साल के रिलेशन में मिला धोखा
5 नेब सराय क्षेत्र में पिता, पुत्री और मां की भोर में हत्या बेटा मॉर्निंग वॉक से लौटा तो उसे पता चला