मिट्टी के मलबे में दबकर चार की मौत दो दर्जन महिलाएं और बच्चों को बाहर निकालने का रेस्क्यू जारी
Four died after being buried under mud debris; rescue continues to rescue two dozen women and children.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Kasganj : यूपी मे कासगंज के मोहनपुरा कस्बे में यहां मिट्टी की खुदाई के बीच मलबे में दबने से चार महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं और बच्चों को मलवे से बाहर निकलने का रेस्क्यू अभियान पुलिस और नागरिक एक साथ मिलकर कर रहे हैं।
मिट्टी के मलबे में दबकर चार की मौत दो दर्जन महिलाएं और बच्चों को बाहर निकालने का रेस्क्यू जारी
मंगलवार की सुबह हुआ हादसा बचाव कार्य में पुलिस और नागरिक लगे हुए हैं
मोहनपुरा के रामपुर एवं कातौर गांव के बीच मंगलवार की सुबह दो दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे मिट्टी लेने के लिए गई हुई थीं। खुदाई करते समय अचानक उसकी मिट्टी दो दर्जन से अधिक महिलाओं और बच्चों के ऊपर भरभरा कर गिर गई।इससे वह सभी मिट्टी के मलवे में दब गईं। इससे चार महिलाओं की जान चली गई।जबकि वहां अभी दो दर्जन से अधिक महिलाओं और बच्चों के दबे होने की आशंका है। पुलिस और नागरिक प्रशासन मिट्टी में दबी हुई महिलाओं और बच्चों का रेस्क्यू ऑपरेशन करने में लगी हुई हैं।इस घटना से आसपास के क्षेत्र में और उनके परिवार में सन्नाटा पसर गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
इतनी बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मेधा रूपम व एसपी अर्पणा रजत कौशिक एवं विधायक हरिओम वर्मा और बीजेपी के जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ डीएम ने ग्रामीणों से इस घटना के बारे में पूरी जानकारी ली है।रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।चार महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है।जिनकी मौत हो चुकी है।
YOU MOST READ
1 वैवाहिक रस्म अदायगी के बीच किशोरी को उठा ले जाने की कोशिश विधायक के रिश्तेदार की हत्या
2 पति-पत्नी और बेटे तीनों की पेंचकस से गोदकर एक साथ हत्या लहूलुहान मिले उनके शव
3 दरोगा के फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी के बाद युवक ने की आत्महत्या
5 युवती ने युवक को प्रेम जाल में फंसा कर शादी की दुल्हन बनी तो नकदी और ज्वेलरी लेकर भागी