बेटी से पिता के दोस्त ने किया दुष्कर्म सबूत में वीडियो देने पर परिवार को हुआ विश्वास

मुजफ्फरनगर की एक युवती से पिता के दोस्त ने ही दुष्कर्म किया।जब बेटी ने सबूत में वीडियो दिखाए।तभी परिवार को विश्वास हुआ।

0 335

बेटी से पिता के दोस्त ने  किया दुष्कर्म  सबूत में वीडियो देने पर परिवार को हुआ विश्वास

Daughter raped by father’s friend. Family believed after video was given as proof. Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Mujaffarnagar : यूपी के मुजफ्फरनगर की एक युवती से पिता के दोस्त (मुंह बोले ताऊ पूर्व रोडवेज कर्मी) ने।दुष्कर्म किया।उसने जब इस घटना को बहनों और पिता को बताई।तो उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ।उल्टा उसी को डांट दिया।फिर पीड़िता ने आरोपी के ही मोबाइल पर किसी तरह रिकॉर्ड किया गया वीडियो अपनी बहनों को भेजा।फिर परिजनों ने आरोपी नई बस्ती के जुबेर आलम के विरुद्ध वनभूलपुरा थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है।

बेटी से पिता के दोस्त ने किया दुष्कर्म  सबूत में वीडियो देने पर परिवार को हुआ विश्वास

यह भी पढ़ें : पिस्तौल लेकर फीडर आ धमका सिपाही की फायरिंग खूब उत्पात मचाया रात में बिजली कटने से नाराज

बेटी से पिता के दोस्त ने किया दुष्कर्म ।सबूत में वीडियो देने पर परिवार को हुआ विश्वास।20 वर्ष की युवती ने पुलिस को लगाये आरोप में बताया कि उसके पिता रोडवेज में संविदा कर्मी के पद पर तैनात हैं।वनभूलपुरा के जुबेर आलम उनके पिता के मित्र हैं।वह रोडवेज से सेवानिवृत्ति हो चुके हैं।उन्हें वह ताऊ कहकर बुलाती थी।

युवती ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में जुबेर आलम उनके घर आए।पत्नी की तबीयत खराब होने की बात बता कर उसको अपने साथ ले गए।उस पर भरोसा जताते हुए उसके पिता ने उसे उसके साथ भेज दिया।आरोप लगा है कि जब वह बस में सो रही थी।उस समय जुबेर ने उससे अश्लील हरकत की।

आरोप है कि फिर जब वह नई बस्ती वनभूलपुरा पहुंची।रात में आरोपी युवती के बिस्तर पर पहुंचकर गंदी हरकतें की।जब वह 19 जुलाई को वापस मुजफ्फरनगर अपने घर पहुंची।इस घटना की जानकारी अपने बहनों को दी।इस पर उन्हें यकीन ही नहीं हुआ।जबकि पिता ने उसे डांटा।और एक बार फिर 13 अगस्त को उसे आरोपी के घर भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने पुलिस से बताया।शुरू के 10 दिन आरोपी सामान्य बना रहा।उसके साथ कोई गलत हरकत नहीं की। लेकिन इसके बाद एक बार फिर अश्लील हरकतें कर उससे दुष्कर्म किया।परिवार को विश्वास दिलाने के लिए युवती ने आरोपी के मोबाइल पर स्वयं ही घटना का वीडियो बना लिया।

आरोप लगा है कि इसके बाद युवती ने बनाये हुए वीडियो को अपनी बहनों और आरोपी की पत्नी को भेज दिया।युवती ने अपने शोषण का आरोप लगाया है।एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 351 (2),64(2) एफ,और 64(2)एम,व 352, के तहत नामजद केस दर्ज किया गया है।जांच हो रही है।इसमें जो तथ्य निकलेंगे।उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : पिस्तौल लेकर फीडर आ धमका सिपाही की फायरिंग खूब उत्पात मचाया रात में बिजली कटने से नाराज

YOU MUST READ 

1  कसूर बस इतना मां और भाई साथ अलग रह रही थी वह चीखती रही पिता भाई हथौड़े से सिर कूचते रहे

2  टॉफी लेने गई बच्ची से 70 साल बुजुर्ग की अश्लील हरकत पुलिस की गिरफ्त में बुजुर्ग

3  पत्नी के अपमान का बदला लेने पिता ने जिगर के टुकड़े को नदी की रेलिंग से पानी में फेंका

4  मोबाइल हैकिंग से बचने के गुर।साइबर विशेषज्ञ ने CSJMU की कार्यशाला में बताए

5  महसी में वन्य जीव भेड़िए के आतंक से सीएम योगी बहुत चिंतित हैं-बहराइच में दोनों मंत्री बोले

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More