हलाला के लिए पति ने ननदोई के कमरे में पत्नी को जबरन धकेला कराया दुष्कर्म जेल भेजे गए
कानपुर के ग्वालटोली में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने,पहले तीन तलाक दिया। फिर उसे हलाला के लिए नंदोई के कमरे में जबरन धकेल दिया। वहां ननदोई ने उससे हलाला के नाम पर दुष्कर्म किया।इसकी भूमिका पीड़िता की सास ने शरीयत कानून को जारिया बनाकर रची थी पुलिस आरोपी पति और नंदोई के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
हलाला के लिए पति ने ननदोई के कमरे में पत्नी को जबरन धकेला कराया दुष्कर्म जेल भेजे गए
Husband forced wife into sister-in-law’s room for Halala, raped, sent to jail.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Kanpur : यूपी में कानपुर के ग्वालटोली की रहने वाली एक महिला को,उसके पति ने पहले तीन तलाक दे दिया। फिर उसकी सास ने शरीयत को जरिया बनाकर उस पर हलाला कराने का दवाव डाला। इसके बाद उसके पति ने अपनी पत्नी को,नंदोई के कमरे में जबरन धकेल दिया। वहां नंदोई ने हलाला के नाम पर उससे दुष्कर्म किया।इस मामले में पुलिस ने 11 सितंबर को केस दर्ज करके, गुरुवार को आरोपी पति और उसके नंदोई को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया ।
हलाला के लिए पति ने ननदोई के कमरे में पत्नी को जबरन धकेला कराया दुष्कर्म जेल भेजे गए
यह भी पढ़ें : सिटी मजिस्ट्रेट से दो दो हाथ करना डॉक्टर को भारी पड़ा डिप्टी CM ने किया सस्पेंड
हलाला के लिए पति ने ननदोई के कमरे में पत्नी को11 जून 2024 को सास ने शरीयत कानून को जारिया बनाकर पीड़िता से बताया कि शरीयत में तीन तलाक को जायज कहा गया है तुझे भी हलाला की रस्म अदा करनी पड़ेगी आरोप लगा है कि इसी के बाद महिला को नंदोई के कमरे में उसके पति ने जबरन धकेल दिया फिर नंदोई ने उसके साथ दुष्कर्म किया
पीड़िता नेपुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि,उसका निकाह 26 अक्टूबर 2020 में हुआ था।महिला ने अपने आरोप में आगे कहा कि ससुराल में उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की,तो महिला थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर 23 जनवरी 2024 में सुलह समझौता करा दिया गया।
महिला थाने पर सुलह के बाद ससुराल के लोगों ने पीड़िता को अपने घर ले आए। फिर उसको धमकाने लगे। कुछ दिन बाद नन्दोई और सास-ससुर ने पति को उकसाया।फिर पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया,फिर उसे एक कमरे में बच्चों के साथ बंद कर दिया। फिर उसके साथ दुष्कर्म का सिलसिला चलने लगा। उसका नंदोई उससे रोज दुष्कर्म करता।
इस मामले पर क्या बोली पुलिस
एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि, मामले की सूचना मिली है।पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर शिकायत की है। मामले की विवेचना जारी है।जांच पूरी होने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सिटी मजिस्ट्रेट से दो दो हाथ करना डॉक्टर को भारी पड़ा डिप्टी CM ने किया सस्पेंड
YOU MOST READ
1 पाकिस्तान से आई कॉल से कवित्री अनामिका अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट का प्रयास किया
2 पति की आबद्रता पर पत्नी के गुस्से का पारा चढ़ा तो सरेआम पीटा और कमीज फाड़ी
3 हिंदू वन शादी की बंद कराया पूजा पाठ सहेली घर बेंगलुरु से घूमने आई थी हिंदू लड़की का धर्मांतरण
4 लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन सीएम ने जताया दुख
5 पूजा में बैठने के विवाद में भाइयों ने भाई को लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी पिता शामिल