दरोगा के फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी के बाद युवक ने की आत्महत्या
कानपुर में 28 वर्ष के युवक दानिश खान ने सुसाइड नोट में लिखा उसकी बहन और जीजा के कहने पर दरोगा दरोगा उसे फर्जी केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे रहा था। इसी के बाद उसने ट्रेन के आगे लेट कर अपनी जान दे दी। मृतक के पास से चार पेज का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
दरोगा के फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी के बाद युवक ने की आत्महत्या
Young man commits suicide by lying down in front of train after Inspector threatens to send him to jail in fake case.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow Desk : Kanpur : यूपी के कानपुर में दरोगा के फर्जी केस में जेल भेजने की धमकी के बाद मीरपुर के रहने वाले 28 वर्ष के युवक दानिश खान ने परेशान होकर शुक्रवार की रात में माल रोड के शिवनारायण टंडन सेतु के नीचे ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस को उसके पास से एक चार पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमे लिखा है कि बेगम पुरवा चौकी इंचार्ज माजिद अहमद उसके बहन और जीजा के कहने पर उसे फर्जी केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे रहा था। इसी के बाद वह इन लोगों से परेशान होकर ट्रेन से कट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इस मामले में रेल बाजार थाने में तहरीर दी गई है।
दरोगा के फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी के बाद युवक ने की आत्महत्या
यह भी पढ़ें : पति-पत्नी और बेटे तीनों की पेंचकस से गोदकर एक साथ हत्या लहूलुहान मिले उनके शव
बता दें कि दानिश के भाई लवी ने बताया है कि दानिश बहन अंजुम और उसके पति बाबू पुरवा के रहने वाले सरताज अहमद के साथ ट्रेडिंग का काम करता था।दोनों के बीच पैसे को लेकर गंभीर विवाद बना हुआ था। उसके जीजा सरताज ने उसकी बहन अंजुम को मामले का वादी बनाकर कोर्ट के आदेश पर इसी वर्ष नौ सितंबर को एफआईआर दर्ज करवा दी थी। बहन ने आरोप लगाया था कि दानिश और उनकी मां रईसा ने अंजुम के घर से चार लाख रूपये नकद और सोने के गहने चुरा लिए थे। दानिश के भाई लवी का आरोप है कि बेगम पुरवा चौकी इंचार्ज और मामले के विवेचक माजिद अहमद उसकी बहन अंजुम और जीजा सरताज के साथ मिलकर दानिश को फर्जी केस में फसाने की धमकी दे रहे थे।
आपको बता दें कि दरोगा माजिद का दानिश से कहना था कि एक लाख रूपये तत्काल दे दो और बाकी पैसे धीरे-धीरे दे देना। इसी वजह से दानिश ने परेशान होकर ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जांच की जा रही है जांच के उपरांत सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
मृतक ने सुसाइड नोट में तीन लोगों के नाम लिखे हैं
आपको बता दें कि रेल बाजार थाने की पुलिस की धमकी से परेशान होकर दानिश ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी है। दानिश खान की मां रईसा बेगम और उनके दो भाई फहीम एवं लवी खान एवं दो बहिने अंजुम व नाजिया बेगम हैं। दानिश के पिता अब्दुल रफीक की मौत हो चुकी है।दानिश से मिले सुसाइड नोट में दरोगा माजिद और उसकी बहन अंजुम एवं जीजा सरताज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है।
यह भी पढ़ें : पति-पत्नी और बेटे तीनों की पेंचकस से गोदकर एक साथ हत्या लहूलुहान मिले उनके शव
YOU MOST READ
1 एक साल के मासूम के गले से फंसा हुआ मक्के का दाना निकाल डॉक्टर ने बचाई उसकी जान
2 रात में महिला को अकेली देख भाजपा नेता ने उससे दुष्कर्म किया कपड़े फाड़े और मारपीट की
3 कोर्ट में पेश किए गए 4600 रूपये मे दो सौ के नोट जबकि मई 2017 यह चलन मे नहीं थे केस दर्ज
4 दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने कल फूलपुर के कोटवा में सीएम योगी की बड़ी जनसभा
5 वैवाहिक रस्म अदायगी के बीच किशोरी को उठा ले जाने की कोशिश विधायक के रिश्तेदार की हत्या