सात फेरे लेकर शादी रचाने जा रहे दूल्हे पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी दूल्हा बग्गी से कूदा बचाई जान
The miscreants started firing at the groom who was going to get married after taking seven rounds. The groom jumped from the carriage and saved his life.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : New Delhi Desk : MP : Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सात फेरे लेकर शादी रचाने जा रहे दूल्हे पर बाइक सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। दूल्हे ने गोली चलने की आवाज जैसे ही सुनी वह नीचे झुक गया और बग्गी से कूद कर अपनी जान बचा ली।इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि दो बदमाशों ने दूल्हे पर कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी है। वहीं दूल्हा बग्गी से कूद कर अपने परिवार की तरफ भाग रहा है। गोली चलाने के बाद बुलेट से आए हुए दोनों बदमाश भाग खड़े हुए। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंच गई। दूल्हे के पिता की तरफ से तहरीर मिलने पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की खोज कर रही है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी
सात फेरे लेकर शादी रचाने जा रहे दूल्हे पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी दूल्हा बग्गी से कूदा बचाई जान
जनकगंज के थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल के रहने वाले सचिन पांडे की सोमवार को शादी होनी थी। सचिन की बारात रात के नौ बजे के करीब जब छत्री मंडी नाग देवता मंदिर के निकट पहुंची तो दो नकाबपोश बदमाश बुलेट पर सवार होकर वहां पहुंच गए। इसके बाद बुलेट पर पीछे बैठे हुए युवक ने कट्टा निकाल लिया और दूल्हा सचिन पांडे पर गोली चलाने लगा। सचिन को गोली लगती इसके पहले ही वह नीचे झुक गया। गोली उसके सिर के ऊपर से निकल गई। दूल्हा बग्गी से उतरकर अपने परिवार के पास भाग खड़ा हुआ। इसके बाद बदमाश बुलेट से फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि दुल्हन पक्ष डबरा के रहने वाले हैं।दुल्हन के पिता और दुल्हन के परिजनों से डबरा में रहने वाले एक युवक अंकित शर्मा के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ था। यह विवाद क्यों हुआ इसकी जानकारी दूल्हे के परिजनों ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया।वहीं दूल्हे के पिता सतीश पांडे ने आशंका प्रकट की है कि दूल्हा सचिन पांडे पर गोली चलाने वाला युवक अंकित और उसके साथी ही थे। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सतीश पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके बेटे की बारात जाते समय दो युवक बिना नंबर की बुलेट पर सवार होकर वहां पहुंचे थे और उनमें से एक युवक ने दूल्हे पर गोली चलाई थी।
YOU MOST READ
1 5 डॉक्टरों की शादी समारोह से लौटते समय कार ट्रक की टक्कर में मृत्यु एक घायल
2 बारात पहुंचने से पहले दुल्हन भाग खड़ी हुई फिर दूल्हे की शादी उसकी बहन से की गई
3 दूसरी शादी के बाद बहू भोज के अगले दिन पति की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली
4 बिजली का तार टूट कर स्कूल के वॉशरूम में गिरने से फ्रेश होने गई बच्ची को करंट लगा हुई मौत
5 ऑटो के ब्रेक लेते ही पीछे से आ रही कार भिड़ी दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु और छह घायल