ऑटो के ब्रेक लेते ही पीछे से आ रही कार भिड़ी दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु और छह घायल
Five people died and six injured in an accident when the car coming from behind collided with the auto after taking brakes.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow Desk : Sravashti : यूपी के श्रावस्ती में नेशनल हाईवे संख्या 730 पर मोहिनीपुर तिराहे के निकट शनिवार की सुबह ऑटो के ब्रेक लेते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार कर उससे भिड़ गई। इससे ऑटो में सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी इकौना मे भर्ती कराया गया है।
ऑटो के ब्रेक लेते ही पीछे से आ रही कार भिड़ी दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु और छह घायल
बता दें कि शनिवार की सुबह टेंपो चालक ने सवारी बैठाने के लिए मोहिनीपुर तिराहे के निकट अचानक सड़क पर ही टेंपो में ब्रेक लगा दिया।इसके चलते पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार की ऑटो से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में ऑटो में बैठे हुए पांच लोगों की मृत्यु हो गई और छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों में बस्ती के रहने वाले कार सवार दो युवकों सहित पांच लोगों को भिनगा जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर जताया दुख
इस सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने जिलाधिकारी को मृतक आश्रितों एवं घायलों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
YOU MOST READ
1 दूल्हा दुल्हन के गृह प्रवेश की तैयारी के बीच साली की शिकायत पर दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार किया
2 प्रेमी के दोनों पैर से विकलांग बन जाने पर भी प्रेमिका ने दिव्यांग दूल्हे को वरमाला पहनाई
3 5 डॉक्टरों की शादी समारोह से लौटते समय कार ट्रक की टक्कर में मृत्यु एक घायल
4 बारात पहुंचने से पहले दुल्हन भाग खड़ी हुई फिर दूल्हे की शादी उसकी बहन से की गई
5 दूसरी शादी के बाद बहू भोज के अगले दिन पति की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली