सरकार आपके दरवाजे पर खड़ी है हर संभव मदद की जाएगी- सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आज बड़ी सादगी भरे अंदाज में भेड़िया प्रभावित लोगों के बीच महसी पहुंचे। उन्होंने भेड़िए के हमले से पीड़ित हुए परिवारों के लोगों से भेंट की,और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि,सरकार आपके साथ हर कदम पर खड़ी है।पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी।उन्होंने इस दौरान उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर,अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी ली,और समस्या से निपटने के लिए उन्हें कड़े दिशा निर्देश दिए।

0 111

 

   अनिल बाजपेयी

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर

सरकार आपके दरवाजे पर खड़ी है हर संभव मदद की जाएगी- सीएम योगी आदित्यनाथ

पीड़ितों के साथ आए बच्चों को गोद में लेकर प्यार किया उन्हें टॉफी भी खिलाई

पीड़ितों से कहा जब तक समस्या का अंतिम समाधान नहीं निकल जाता स्पेशल टीमे रेस्क्यू ऑपरेशन चालू रखेंगी

The government is standing at your door, every possible help will be provided – CM Yogi Adityanath.Vishva Bharti : Editor Pic : UP Desk  : Lucknow : यूपी मे बहराइच के महसी मे भेड़िए से प्रभावित क्षेत्र के लोगों के बीच बड़े सादगी भरे अंदाज में पहुंचकर,सीएम योगी ने उनका कुशल छेम पूछा।वह बोले सरकार आपके हर कदम पर साथ में खड़ी है।पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी।उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ आए बच्चों को गोद में लेकर उन्हें प्यार किया।फिर टॉफी भी दी।इस दौरान पीड़ितों के परिजनों को अंग वस्त्र व फल मिष्ठान एवं किट भेंट किया। सीएम ने इस बीच उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करके,समस्या से निपटने के लिए उन्हें कड़े दिशा निर्देश दिए।

सरकार आपके दरवाजे पर खड़ी है हर संभव मदद की जाएगी- सीएम योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें : शराब पिलाने के बाद रस्सी से गला घोंट दिया किशोर की हत्या में छः नाबालिग दबोचे गए 

बहराइच जिले मे महसी के सिसैय्या चूड़ामणि में,भेड़िए के हमले से प्रभावित लोगों के परिवारों के साथ आयोजित भेंट वार्ता कार्यक्रम में,सीएम योगी ने कहा यहां घाघरा नदी के कछार क्षेत्र में हो रहे भेड़ियों के हमले से वह बहुत दुखी हैं।उन्होंने कहा जैसे ही उनको इसकी सूचना मिली,वन विभाग के मंत्रियों को प्रभावित हुए क्षेत्रों में भ्रमण के लिए भेजा,और वन विभाग के बड़े अधिकारियों को विभागीय टीम के सहित प्रभावित हुए क्षेत्र में पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का उन्हें निर्देश दिया।

                 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, भेड़ियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं।और जो शेष बचे हैं उन्हें स्पेशल ऑपरेशन के अधिकारियों की टीम जल्द ही पकड़ लेगी।

सीएम योगी ने कहा कि,जनपद के जिन क्षेत्रों मे पानी जमा होने की स्थिति पैदा हो रही है।वहीं पर वन्य जीवों के हमले अक्सर देखने को मिलते हैं।उन्होंने बताया कि बहराइच में हो रहे हमलों के ग्राफ को देखने से पता चलता है कि, इसका एरिया 25 किलोमीटर के छेत्र में फैला हुआ है।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एक सितंबर से अब तक कोई अन्य जन हानि नहीं हुई है।

सीएम योगी ने कहा कि,जो क्षेत्र भेड़ियों के हमले से प्रभावित हैं।वहां वन विभाग की टीमे चार ड्रोन कैमरों के साथ उस क्षेत्र की निगरानी में लगी हैं।वहीं जिले की समस्या के समाधान के लिए जन प्रतिनिधि,एवं जिला प्रशासन के साथ वन एवं अन्य विभागों के द्वारा बेहतर तालमेल के साथ कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने मानव वन्य जीव संघर्ष को आपदा घोषित कर दिया है। जिसके चलते जनहानि के होने पर पांच लाख रुपए की अहैतुक सहायता नियमानुसार मिल रही है।सीएम योगी ने कहा कि,हमले में जो लोग घायल हुए हैं।उनको एंटी रैबीज वेनम का इंजेक्शन लगवाने की व्यवस्था कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भेड़िया से प्रभावित क्षेत्रों में,लोगों की सुरक्षा बनी रहे।इसके लिए पात्र व्यक्तियों के यहां,जहां-जहां दरवाजे नहीं लगे हैं उन घरों में दरवाजे लगाए गए हैं।गांव में प्रकाश की व्यवस्था के लिए सोलर लाइट लगाई गई है। और प्रभावित क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को ठीक किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को निर्देश दे दिया गया है कि,अभियान चलाकर जिन लोगों के पास आवास नहीं है।उनको आवास देने के साथ मे आयुष्मान कार्ड,एवं राशन कार्ड,और अन्य शासकीय योजनाओं से भी उन्हें लाभान्वित किया जाए।मुख्यमंत्री ने बताया कि, उनके द्वारा पूरे क्षेत्र का हवाई सर्वे कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि मानव वन्य जीव संघर्ष की समस्या जब तक है।उसका पूरी तरह समाधान नहीं हो जाता,तब तक प्रभावित क्षेत्रों में सभी टीमें तैनात रहेंगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भेड़िया प्रभावित क्षेत्रों की समस्या पर जनप्रतिनिधियों,एवं उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर,अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी ली,और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।इस समीक्षा बैठक में वन राज्य मंत्री डॉ. अरूण कुमार एवं के.पी. मलिक के साथ अन्य भी मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों मे,विधायक महसी सुरेश्वर सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह,एम.एल.सी. पदमसेन चौधरी व डॉ.प्रज्ञा त्रिपाठी, व सांसद बहराइच आनन्द कुमार गोंड, व पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, व सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल,व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, एवं नानपारा के राम निवास वर्मा व

जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय इनके साथ अपर मुख्य सचिव वन मनोज सिंह,व प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार,एवं प्रधान मंख्य संरक्षक वन्यजीव संजय कुमार श्रीवास्तव,व अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार एवं रेनू,मुख्य वन संरक्षण एच.बी. गिरी,व वन संरक्षक देवीपाटन मण्डल मनोज सोनकर,

व ए.आई.जी. गोरखपुर रेन्ज के.एस. प्रताप कुमार,व मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील,व जिलाधिकारी मोनिका रानी,सहित पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला,व सीडीओ मुकेश चन्द्र,व डीएफओ अजीत प्रताप सिंह के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

यह भी पढ़ें : शराब पिलाने के बाद रस्सी से गला घोंट दिया किशोर की हत्या में छः नाबालिग दबोचे गए 

YOU MOST READ 

1  हिंदू विवाह कॉन्ट्रैक्ट की तरह नहीं उच्च न्यायालय ने निचली अदालत का फैसला पलटा

2  प्रेमिका नहीं पा सकी प्रेमी का साथ दोनों साथ लापता हुए थे,प्रेमी की लाश घर से 500 मीटर दूर मिली 

3  प्रेमी के जेल जाते ही उसके नाम की मेहंदी लगा नाबालिग प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली

4  चलती बस में सोते समय इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की मौत लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे

5  जेल से रिहा हो घर आ रहे युवक की ऑटो को फॉर्च्यूनर ने मारी टक्कर पिता पुत्री की मौत 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More