- राजा भैया के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई FIR, घरेलू हिंसा और अफेयर के आरोप
- सफदरजंग थाने में दर्ज हुई शिकायत
आयुष पाण्डेय : नई दिल्ली। दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह, जिन्हें राजा भैया के नाम से जाना जाता है, के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। यह मामला घरेलू हिंसा और विवाहेतर संबंधों से जुड़ा है।
क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल में पहले से चल रहा था मामला

पुलिस के मुताबिक, यह मामला पहले से ही क्राइम अगेंस्ट वीमेन सेल में चल रहा था और इसे मीडिएशन सेंटर में भी भेजा गया था। हालांकि, जब कोई समाधान नहीं निकला, तो आखिरकार थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई।
तलाक का मुकदमा कोर्ट में जारी
राजा भैया और भानवी सिंह के बीच तलाक का मुकदमा साकेत कोर्ट में लंबित है। हाल ही में भानवी ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर अपने पति पर शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोप लगाए। साथ ही, उन्होंने राजा भैया पर एक महिला पत्रकार के साथ अफेयर रखने का भी आरोप लगाया।
“पति और बच्चों के पिता हैं, तलाक नहीं दूंगी” – भानवी सिंह
भानवी सिंह का कहना है कि उनके पति ने कथित तौर पर महिला पत्रकार के कारण उन्हें घर से निकाल दिया और ससुराल लौटने की अनुमति नहीं दी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह तलाक नहीं चाहतीं। भानवी ने कहा, “वो मेरे पति और मेरे बच्चों के पिता हैं। मैं तलाक नहीं देना चाहती और कभी नहीं दूंगी। अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही हूं।”
2015 में गंभीर मारपीट के आरोप
भानवी ने यह भी आरोप लगाया कि राजा भैया ने उन्हें कई बार प्रताड़ित किया। उन्होंने दावा किया कि 23 अप्रैल 2015 को गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
… तो अब क्या होगा आगे?
अब जब मामला औपचारिक रूप से दर्ज हो चुका है, तो पुलिस इस पर आगे की जांच करेगी। इस मामले को लेकर राजा भैया की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।