जेल से रिहा हो घर आ रहे युवक की ऑटो को फॉर्च्यूनर ने मारी टक्कर पिता पुत्री की मौत 

कन्नौज में एक व्यक्ति गुरुवार की शाम को नौ साल जेल में बिताने के बाद,वहां से छूटकर पत्नी और बेटी के साथ घर आ रहा था।तभी रास्ते में एक फॉर्च्यूनर से उसकी ऑटो की टक्कर मे पिता पुत्री की मौत हो गई।

0 204

जेल से रिहा हो घर आ रहे युवक की ऑटो को फॉर्च्यूनर ने मारी टक्कर पिता पुत्री की मौत

Fortuner hits the auto of a young man coming home after being released from jail, father and daughter die.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow : यूपी के कन्नौज में एक व्यक्ति गुरुवार की शाम को,नौ साल जेल में बिताने के बाद वहां से रिहा होकर,पत्नी और बेटी के साथ घर आ रहा था। इसी बीच आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर, फॉर्च्यूनर कार ने तालग्राम थाना क्षेत्र में पहुंचने पर,ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।इससे ऑटो में सवार पिता पुत्री की तत्काल मृत्यु हो गई।वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है।रिहा हुआ युवक नौ साल तक जेल में बंद रहा था।

जेल से रिहा हो घर आ रहे युवक की ऑटो को फॉर्च्यूनर ने मारी टक्कर पिता पुत्री की मौत

यह भी पढ़ें : चलती बस में सोते समय इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की मौत लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे 

जेल से रिहा हो घर आ रहे,कन्नौज में कोतवाली गुरसहायगंज इलाके मे पड्डवनपुर्वा के रहने वाले विजय कुमार (55) वर्ष,हत्या के एक मामले में वर्ष 2016 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे।उसके भाई रामबाबू ने बताया कि,हाल ही में हाई कोर्ट से उसको बेल मिली थी।वह करीब नौ साल जेल में बंद रहने के बाद बाहर निकला था।

उसे इटावा जेल से लाने के लिए बीबी ईश्वरवती(50) वर्ष,और पुत्री शुभी (18) वर्ष कोतवाली गुरसहायगंज के सौसरापुर के रहने वाले ऑटो चालक सोहेल के साथ गई हुई थीं। जेल से छूटने पर साथ लेकर गांव वापस आते समय,गुरुवार की शाम को तालग्राम थाना इलाके में एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 168 मुसाफिरपुर गांव के निकट पहुंचने पर,

इलाहाबाद के कैंट थाना के अशोकनगर के रहने वाले कार चालक शुभम त्रिपाठी की कार ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मारी।इससे ऑटो चालक सोहेल एवं विजय कुमार उसकी पत्नी ईश्वरीवती उसकी बेटी सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज तिर्वा मे भर्ती किया गया। डॉक्टर ने यहां विजय कुमार और,उनकी बेटी सुभी को मृतक घोषित कर दिया।वहीं उसकी पत्नी और ऑटो चालक को गंभीर अवस्था में,कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

वर्ष 2012 में हत्या के एक मामले में युवक सजा काट रहा था।पड्डवनपुर्वा गांव मैं वर्ष 2012 में,गांव के ही छोटेलाल की गोली मारकर हत्या हुई थी। मृतक युवक को हत्या के इस मामले में कारावास की सजा हुई थी। इस मामले में छविराम और,राम बहादुर कोर्ट से अपील करके 2018 में छूट गए थे।वहीं विजय और रामबाबू जेल में ही बंद रह गए थे।15 दिन पहले अपील पर रामबाबू छूटकर घर आ गया था।

यह सभी 2 साल में कन्नौज जेल से इटावा जेल शिफ्ट कर दिए गए थे।विजय गुरुवार को अपील पर जेल से रहा हो गया था।वह पत्नी और पुत्री के साथ घर वापस लौट रहा था।इसी बीच दुर्घटना का शिकार बन गया।

कार की रफ्तार का तेज होना दुर्घटना का कारण प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि,घटना के समय कार की रफ्तार बहुत तेज थी।उनका कहना है कि तेज गति से चल रही कार ने,ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मारी।यदि कार की रफ्तार कुछ कम होती।तो यह दुर्घटना टल भी सकती थी।

यह भी पढ़ें : चलती बस में सोते समय इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की मौत लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे 

YOU MOST READ 

1  पत्नी बोली 40 दिन में छह बार ही नहाया पति,मुझे साथ नहीं रहना, मायके चली आई

2  सपा विधायक बेग उनकी पत्नी की मुश्किलें बढीं आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

3  हिंदू विवाह कॉन्ट्रैक्ट की तरह नहीं उच्च न्यायालय ने निचली अदालत का फैसला पलटा

4  प्रेमिका नहीं पा सकी प्रेमी का साथ दोनों साथ लापता हुए थे,प्रेमी की लाश घर से 500 मीटर दूर मिली 

5  प्रेमी के जेल जाते ही उसके नाम की मेहंदी लगा नाबालिग प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More