आइडिया:बिल्कुल फिल्म स्पेशल -26 की तरह फर्जी ईडी अधिकारी बन छापेमारी की – लालच
Idea: Just like the movie Special-26, conducted the raid by posing as a fake ED officer – Greed.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Mathura : आइडिया: यूपी के मथुरा में गोविंद नगर क्षेत्र में पड़ने वाली राधा अर्चिड कॉलोनी में पिछले 30 अगस्त को,सराफ के यहां घर पर 15 करोड़ के लिए साजिश करता फर्जी ईडी अधिकारी बनकर पहुंच गए।घटना की साजिश सराफ के यहां काम कर रहे नौकर ने रची थी।रविवार को कंप्यूटर साइंस और इंग्लिश की स्पेशलिस्ट युवती सहित पांच साजिश कर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हुए खुलासे से पुलिस हैरान रह गई।इस मामले में पुलिस छः लोगों को जेल भेज चुकी है।वहीं मास्टरमाइंड और अन्य की खोज जारी है।
आइडिया:बिल्कुल फिल्म स्पेशल -26 की तरह फर्जी ईडी अधिकारी बन छापेमारी की – लालच
यह भी पढ़ें : सरकार आपके दरवाजे पर खड़ी है हर संभव मदद की जाएगी- सीएम योगी आदित्यनाथ
आइडिया: बता दें कि पुलिस ने बताया ‘सर्राफा कारोबारी अश्वनी कुमार के बिजनेस सेंटर में काम कर रहे देवेश शर्मा के मन में कमीशन का लालच आने पर,ईडी की छापेमारी का आइडिया आया।उसने सोशल मीडिया पर मिले इनपुट ‘कि ईडी को सूचना देने पर कमीशन मिलता है’उसने सोचा कि यदि सर्राफा कारोबारी के यहां ईडी की छापेमारी से 70-80 करोड़ नगद मिल जाएगा,तो उसे बड़ा कमीशन मिलेगा।
पुलिस के अनुसार अपनी योजना को साकार करने के लिए देवेश ने,महोली रोड पर दुकान चलाने वाले मित्र जितेश से सर्राफा कारोबारी के घर बड़ी ब्लैक मनी होने की चर्चा की। इस पर जितेश ने सेल्समैन गोविंद से उसकी मुलाकात कराई।फिर गोविंद ने क्रीम से घी बना कर बेचने वाले नरेश से ईडी अधिकारियों के बारे में जानकारी मांगी।
इसके बाद नरेश ने दिल्ली के कुछ युवाओं से संपर्क किया,और योजना को साकार करने के लिए रणनीत तैयार की।इस शाजिस में दिल्ली के मास्टरमाइंड भी शामिल हो गए।इसके बाद फिल्म स्पेशल 26 की तरह छापेमारी की गई।मथुरा के एसपी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि, इस घटना के खुलासे के लिए सीओ सिटी के नेतृत्व में पांच टीमें लगा दी गई।
पुलिस ने बताया कि,ईडी अधिकारी बनकर घटना को साकार करने की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड ने,अपने साथ दिल्ली की युवती को मिला लिया।जो उसके लिव इन रिलेशन में थी।उसने बीटेक एमटेक और पीएचडी करने के पश्चात प्रोफेसर की नौकरी कर ली थी।उसकी शादी पहले एक युवक से हो गई थी।जिससे एक बच्चा भी है।लेकिन यह शादी बाद में टूट गई थी।
पुलिस के अनुसार दिल्ली के मुख्य मास्टरमाइंड ने उस युवती से बताया कि,उसको अंग्रेजी का बहुत अच्छा ज्ञान है। ईडी छापामारी के दौरान किसी को शंका न होने पाए। इसलिए वह उसके साथ फाइल लेकर चलेगी।जिससे कि जब अंग्रेजी बोलने की जरूरत पड़ेगी,तो वह बोल लेगी।युवती दिल्ली के जिम्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाती है।वह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश मे बी ब्लॉक में रहती है।
पकड़े गए साजिशकर्ता
प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर देवपाल सिंह पुंडीर ने कहा कि,साजिश कर्ताओं में नरेश रहने वाला रामनगर जमुना पार,जीतेश रहने वाला आदर्श नगर महोली रोड,गोविंद रहने वाला धौलीप्याऊ,देवेश रहने वाला ग्राम जमालपुर फरह,और युवती दिल्ली के ग्रेटर कैलाश मे रहने वाली।यह सभी रविवार को गोकुल रेस्टोरेंट के निकट से गिरफ्तार कर लिए गए।
एसएसपी ने बताया
मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि,इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाकर लगाई गई थी। सर्विलांस, सीसीटीवी,लोकल इंटेलिजेंस के सहयोग से बदमाशों की पहचान की गई।फिर 11 सितंबर को फरीदाबाद से जगदीप सिंह को पकड़ कर जेल भेजा गया।उससे मिली जानकारी के बाद अलग-अलग दबिश दी गई। युवती सहित पांच साजिश कर्ताओं को पकड़ कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : सरकार आपके दरवाजे पर खड़ी है हर संभव मदद की जाएगी- सीएम योगी आदित्यनाथ
YOU MOST READ
1 प्रेमिका नहीं पा सकी प्रेमी का साथ दोनों साथ लापता हुए थे,प्रेमी की लाश घर से 500 मीटर दूर मिली
2 प्रेमी के जेल जाते ही उसके नाम की मेहंदी लगा नाबालिग प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली
3 चलती बस में सोते समय इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की मौत लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे
4 जेल से रिहा हो घर आ रहे युवक की ऑटो को फॉर्च्यूनर ने मारी टक्कर पिता पुत्री की मौत
5 शराब पिलाने के बाद रस्सी से गला घोंट दिया किशोर की हत्या में छः नाबालिग दबोचे गए