कार दुर्घटना में युवती की मौत के बाद बहन की प्री वेडिंग सेरेमनी रोकी गई 

अलीगढ़ के पलवल फरीदाबाद के बीच में जब कार पहुंची वहां सड़क मार्ग पर एक गड्ढा चालक को दिखाई पड़ा इससे बचने के प्रयास में चालक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे लगे एक पेड़ से कार टकरा गई।इसमें रासु की तत्काल मृत्यु हो गई।

0 98

कार दुर्घटना में युवती की मौत के बाद बहन की प्री वेडिंग सेरेमनी रोकी गई

मृतिका रासु अपनी बहन की प्री वेडिंग सेरेमनी में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रही थी

Sister’s pre-wedding ceremony stopped after girl’s death in car accident.Vishva Bharti : Ayush Pandey : Aligadhh : अलीगढ़ में पलवल फरीदाबाद मार्ग पर 8 जून की देर शाम को तेज रफ्तार कार सड़क के बीचो-बीच बने गड्ढे से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस घटना में अपनी बहन की प्री वेडिंग सेरेमनी में भाग लेने मसूरी जा रही युवती की मृत्यु हो गई।वहीं उसके साथ जा रही बुआ की दो बेटियां भी गंभीर रूप से चोटिल हैं

कार दुर्घटना में युवती की मौत के बाद बहन की प्री वेडिंग सेरेमनी रोकी गई

यह भी पढ़ें  : राहुल की गारंटी मोदी जी पर भारी 4 जून को केंद्र की सत्ता का परिवर्तन होने की प्रबल संभावना

कार दुर्घटना में युवती की मौत के बाद विजयगढ़ के रहने वाले नीरज कुमार गुप्ता की बेटी रितु की शादी 14 जुलाई को दिल्ली में होनी है।वर पक्ष ने प्री वेडिंग सेरेमनी का कार्यक्रम मसूरी में आयोजित किया था।इसी समारोह में भाग लेने के लिए रितु अपनी बहन रासु के साथ दिल्ली जा रही थी।रितु के साथ उनके फूफा,बुआ,और उनके बच्चे भी थे।

पलवल फरीदाबाद के बीच जब कार पहुंची चालक को सड़क पर एक गड्ढा दिखाई पड़ा उसने इस गड्ढे से बचने की कोशिश की और वह कार से नियंत्रण खो बैठा।इसके बाद कार सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जाकर टकरा गई। इससे राशू की तत्काल मृत्यु हो गई।

इस सड़क दुर्घटना में रितु के बुआ की दो बेटियों के पैर और कंधे फ्रैक्चर हो गए हैं।जब इसकी सूचना विजयगढ़ उनके घर वालों को मिली वहां मातम पसर गया और परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए।रासु का शव 9 जून को घर पहुंचा परिवार के लोगों ने नम आंखों से शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें  : राहुल की गारंटी मोदी जी पर भारी 4 जून को केंद्र की सत्ता का परिवर्तन होने की प्रबल संभावना

YOU MUST READ 

1.अपने समूचे परिवार को खत्म करने के बाद आरोपी खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया

2.विवाह मंडप पहुंचने से पहले ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बस पलटी आठ घायल शादी का जश्न पड़ा फीका

3.हीट वेब से 24 घंटे के भीतर हरियाणा में तीन लोगों की मौत हो गई यहां पारा 50 के करीब बना हुआ है

4.12 प्रदेशों में बीजेपी के खिलाफ बह रही है चुनावी बयार गलत साबित हो सकते हैं सरकार समर्थित चुनावी सर्वेक्षण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More