अपने समूचे परिवार को खत्म करने के बाद आरोपी खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया
छिंदवाड़ा में आदिवासी परिवार के एक युवक ने अपने संपूर्ण परिवार की हत्या कर दी उसने पहले अपने माता-पिता,भाई,पत्नी,और बच्चे सहित आठ लोगों की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी घटना रात में दो-तीन बजे के मध्य की बताई जाती है पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मौके पर पहुंच रहे हैं और स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है
अपने समूचे परिवार को खत्म करने के बाद आरोपी खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया
छिंदवाड़ा के एसपी मौके का मुआयना करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं
After killing his entire family, the accused himself hanged himself.Vishva Bharti : Manoj Mehra : MP : Chhindvada : एमपी के छिंदवाड़ा जिले मे दूरस्थ इलाके के आखिरी छोर पर बसे आदिवासी बाहुल्य थाना माहुलझिर मे ग्राम बोदलकछार मे एक आदिवासी परिवार के लोगों की सामूहिक हत्या उनके ही परिवार के युवक ने कर दी।इसके बाद आरोपी स्वयं भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी घटना रात में दो-तीन बजे के मध्य हुई है घटना होने के बाद छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है
अपने समूचे परिवार को खत्म करने के बाद आरोपी खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया
अपने समूचे परिवार को खत्म करने के बाद आरोपी खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया अभी तक यह हत्या क्यों की गई इसका पता नहीं चल सका है।विशेष सूत्रों ने बताया कि आदिवासी परिवार के एक युवक ने पहले अपने माता-पिता,भाई,पत्नी,और बच्चे सहित आठ लोगों की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी और खुद भी फांसी से लटक गया।यह घटना आज रात्रि दो-तीन बजे के बीच की बताई जा रही है।सूचना मिलने पर माहुलझिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और उसने पूरे गांव को चारों तरफ से सील कर दिया है। छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच रहे हैं।आगे की जानकारी मिलने पर दी जाएगी।
इस अचानक हुई घटना से इलाके में सनसनी मच गई है मौके पर पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा सहित भारी पुलिस बल वहां पर पहुंच गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है
YOU MUST READ
1.चेतावनी : टेलीकॉम कंपनियों को छः लाख मोबाइल नंबरों को बंद करने का DoT का आदेश
2.श्रद्धालुओं में भेद खत्म अब आम हो या कोई खास राम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर लगी रोक
3.गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में लगी आग से 24 की मौत सीएम पटेल ने आर्थिक मदद का ऐलान किया
4.आज सुबह 4:30 बजे बागपत के आस्था अस्पताल में आग लग गई उसे बुझाने का प्रयास जारी
5. नकद भुगतान बंद अब केवल ऑनलाइन पेमेंट से ही रेलवे स्टेशनों पर चीजें खरीद सकेंगे आदेश जारी