विवाह मंडप पहुंचने से पहले ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बस पलटी आठ घायल शादी का जश्न पड़ा फीका
कानपुर नगर जिले के घाटमपुर में बारातियों से भरी बस के पलट जाने से शादी का जश्न फीका पड़ गया। इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही विवाह मंडप में सन्नाटा छा गया। घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
“विवाह मंडप पहुंचने से पहले,ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बस पलटी,आठ घायल,शादी का जश्न पड़ा फीका।
बस चालक के नशे में होने से हुआ बड़ा हादसा
“Before reaching the wedding hall, the bus overturned after colliding with a tractor trolley, eight injured, wedding celebrations ended.Vishva Bharti : Ayush Pandey : Kanpurnagar : Ghatampur : औद्योगिक और शैक्षणिक हब,घाटमपुर मे भीतरगांव के बेहटा बुजुर्ग के नजदीक,बुधवार की रात में करीब नौ बजे,सामने से आ रही लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली से,बारातियों को लेकर जा रही बस,टकराकर पलट गई,और सड़क किनारे खंती में जा गिरी।इससे उसमे सवार, सभी बाराती फंस गए।
विवाह मंडप पहुंचने से पहले ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बस पलटी आठ घायल शादी का जश्न पड़ा फीका
यह भी पढ़ें : अपने समूचे परिवार को खत्म करने के बाद आरोपी खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया
विवाह मंडप पहुंचने से पहले ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बस पलटी। आस पास के लोगों ने जब उनकी चीख पुकार सुनी तो वहां पहुंचकर बस में लगी खिड़कियों को तोड़ा और उन्हें बाहर निकाला। वहीं एक बाराती बस के नीचे दबा हुआ था उसे जेसीबी से बस को उठाकर निकाला गया।इस दुर्घटना में चालक सहित आठ बाराती घायल हुए हैं। उन्हें भीतरगांव सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर ने गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
नवल थाना क्षेत्र में बेहटा सकट गांव के रहने वाले राजमिस्त्री जगदीश कुरील के पुत्र मुकेश की बारात बुधवार की रात घाटमपुर कोतवाली के चंवर स्योढ़ारी जा रही थी। प्राइवेट बस में करीब 60 बाराती बैठे हुए थे। ड्राइवर बस को बहुत तीव्र गति से ले जा रहा था।जैसे ही वह भीतरगांव के नजदीक बेहटा बुजुर्ग के पास पहुंची सामने से आ रही लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।और पलट कर खंती में जा गिरी।
इस दुर्घटना में घायल हुए बाराती अंशु 17 वर्ष, हिमांशु 14 वर्ष,रामरतन 65 वर्ष,गोरेलाल 65 वर्ष,यह सभी बेहटा सकट के रहने वाले और देशराज 48 वर्ष भेललगांव थाना बकेवर रणजीत 65 वर्ष,अमोली थाना महाराजपुर संतोष कुमार 48 वर्ष,मोहार थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर एवं बस का ड्राइवर करन 42 वर्ष पाली नरवल शामिल हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा भीतरगांव सीएचसी भेजा गया।
चिकित्साधिकारी मनीष तिवारी ने जानकारी दी है कि चार गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों को जिनमे चालक करन, गोरेलाल,अंशु,और संतोष को,प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के हैलट रेफर कर दिया गया है।अन्य घायलों का उपचार यहीं चल रहा है।अन्य बरातियों ने बताया कि बस चालक करन नशे में था और तीव्र गति से बस चल रहा था।जहां यह दुर्घटना हुई है वहां घुमावदार मोड़ था।लेकिन उसने बस की गति धीमी नहीं की इसी से यह दुर्घटना हुई है।
यह भी पढ़ें : अपने समूचे परिवार को खत्म करने के बादआरोपी खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया
YOU MUST READ
1.श्रद्धालुओं में भेद खत्म अब आम हो या कोई खास राम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर लगी रोक
2. गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में लगी आग से 24 की मौत सीएम पटेल ने आर्थिक मदद का ऐलान किया
3.आज सुबह 4:30 बजे बागपत के आस्था अस्पताल में आग लग गई बुझाने का प्रयास जारी
4.नकद भुगतान बंद अब केवल ऑनलाइन पेमेंट से ही रेलवे स्टेशनों पर चीजें खरीद सकेंगे आदेश जारी
5.छात्रों की प्रतीक्षा खत्म वर्ष 2024 के 10वीं कक्षा के परिणाम राजस्थान बोर्ड कल जारी करेगा