पहले मंगेश और अब अनुज एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर उस पर एक लाख का इनाम था
मंगेश के बाद अब एक लाख का इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को यूपी की एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उसका साथी भागने में सफल रहा। मुठभेड़ भोर में चार बजे उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र मे हुई है।
अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
पहले मंगेश और अब अनुज एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर उस पर एक लाख का इनाम था
First Mangesh and now Anuj killed in STF encounter, there was a reward of Rs 1 lakh on him.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Unnao : यूपी में सुल्तानपुर के भरत जी ज्वेलर्स के यहां हुई लूट कांड में,मंगेश यादव के बाद अब अनुज प्रताप सिंह को भी यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया है। एनकाउंटर भोर में चार बजे उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र मे हुआ है। अनुज पर एक लाख रुपए का इनाम था। इस लूट कांड में अब तक नौ आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।वहीं दो आरोपी मारे जा चुके हैं।जबकि चार आरोपी अभी तक फरार हैं।यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम उनकी खोज में दबिश दे रही है।
पहले मंगेश और अब अनुज एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर उस पर एक लाख का इनाम था
यह भी पढ़ें : वह उसकी बहन को चाहता है विरोध भाई के लिए जानलेवा बना घेर कर पीटा गया हुई मौत
पहले मंगेश और अब अनुज एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर,सूत्रों ने बताया कि सोमवार को बहुत सुबह उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के वेथर में, एसटीएफ और उन्नाव जिले की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई हुई।इसमें अपराधी अनुज प्रताप सिंह के सिर में गोली लग गई।अनुज को पुलिस तत्काल अस्पताल लेकर गई।यहां डॉक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के अनुज प्रताप सिंह रूप में हुई है। इनके पिता धर्मराज सिंह हैं
उन्नाव में एनकाउंटर के बाद पुलिस : फोटो विश्व भारती
पुलिस के अनुसार अनुज पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित हुआ था।आपको बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर के चौक ठठेरी बाजार के भरत जी सोनी के यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े 1.35 करोड रुपए की ज्वेलरी लूट ली थी।इसी मामले में पुलिस ने पांच सितंबर मे मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था। इस पर सपा मुखिया ने सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने यूपीएसटीएफ पर जाति देखकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया था।सपा और कांग्रेस इस एनकाउंटर को लगातार मुद्दा बनाए हुए थी।
इस एनकाउंटर के तीन दिन पहले सुल्तानपुर लूट कांड के एक और आरोपी अजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से पहले हुए एनकाउंटर में अजय यादव के पैर में गोली लग गई थी। सोमवार की बहुत सुबह एसटीएफ की टीम से सुल्तानपुर लूट कांड के एक और आरोपी से मुठभेड़ हुई।इसमें अनुज प्रताप सिंह ढेर कर दिया गया।
पुलिस ने इसी मामले में मंगेश यादव के एनकाउंटर के पहले एक और एनकाउंटर किया था।जिसमें दो सितंबर की रात आरोपी सचिन सिंह, त्रिभुवन,और पुष्पेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।इनके पास से लूटी गई 15 किलोग्राम चांदी,और लगभग 38 हजार रूपये नकद बरामद कर लिए थे।
सुल्तानपुर लूट कांड के मुख्य आरोपी विपिन सिंह ने सरेंडर कर दिया था
यूपी की राजनीति में विपक्षी नेताओं के एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करने का मौका देने वाले सुल्तानपुर लूट कांड मामले के मुख्य आरोपी विपिन सिंह ने,रायबरेली की कोर्ट में गैंगस्टर मामले में सरेंडर कर दिया था। पुलिस के मुताबिक ज्वेलर्स भरत सोनी के यहां हुई लूट में,विपिन सिंह गैंग के अन्य सदस्यों के साथ-साथ अनुज प्रताप सिंह रहने वाला जनापुर मोहनगंज अमेठी भी शामिल था।
बीते हुए शुक्रवार को भरत जी ज्वेलर्स के यहां लूट में गया हुआ माल रिलीज कर दिया गया था। न्यायालय का आदेश मिलने पर कोतवाली नगर की पुलिस ने ज्वेलर्स को 15 किलोग्राम चांदी,और दो किग्रा से अधिक सोना सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें : वह उसकी बहन को चाहता है विरोध भाई के लिए जानलेवा बना घेर कर पीटा गया हुई मौत
YOU MOST READ
1 दबंग महिला के कपड़े फाड़ निर्वस्त्र किया महिलाओं ने चारों तरफ घेर नए वस्त्र पहनाए
2 डाइट प्लान समझाने जिम ट्रेनर लड़की को ले गया केबिन कपड़ों में हाथ डाल की गंदी हरकत
3 जिसे दीपक समझा वह फहाद निकला धर्मांतरण बाद निकाह फिर देह व्यापार कराना शुरू
4 पहले अगवा किया फिर की पिटाई आरोप में अयोध्या से चर्चित सांसद अवधेश के बेटे पर केस दर्ज
5 चप्पल ने ले ली तीन लोगों की जान तीन युवक बारी-बारी से चप्पल निकालने कुएं में उतरे गई जान