12 प्रदेशों में बीजेपी के खिलाफ बह रही है चुनावी बयार गलत साबित हो सकते हैं सरकार समर्थित चुनावी सर्वेक्षण

महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान,उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा,झारखंड,तेलंगाना, छत्तीसगढ़,मे बीजेपी बड़ी संख्या में अपनी जीती हुई सीट गंवाने जा रही है।जबकि पंजाब, तमिलनाडु,केरल मे वह पहले से ही शून्य पर थी।वहीं आंध्र प्रदेश,उड़ीसा,पश्चिम बंगाल में, भाजपा गठबंधन आगे दिख रहा है।

0 453

      अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर 

12 प्रदेशों में बीजेपी के खिलाफ बह रही है चुनावी बयार गलत साबित हो सकते हैं सरकार समर्थित चुनावी सर्वेक्षण

ईवोएम से 4 जून को मोदी के विदाई की खबर आ सकती है

इंडिया गठबंधन राहुल गांधी के नेतृत्व में अपना प्रधानमंत्री बना सकता है

2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी,अखिलेश यादव,उद्धव ठाकरे,तेजस्वी यादव देश के नए राजनीतिक सितारा उभरकर सामने आ सकते हैं

“In 12 states, election winds are blowing against BJP, government-backed election surveys may prove wrong.Vishva Bharti : 2024 : Election News : Desk New Delhi : देशभर में फैले हुए विश्व भारती और TV9 भारत समाचार के संवाददाताओं ने 2024 के लोकसभा चुनावों पर जो रिपोर्ट हमें भेजी है उसके अनुसार महाराष्ट्र, बिहार,उत्तर प्रदेश, राजस्थान,हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़,झारखंड मे बीजेपी उम्मीदवारों की हालत बहुत पतली है।यहां वह पहले से जीती हुई सीटों को बड़ी संख्या में गवाने जा रही है।

12 प्रदेशों में बीजेपी के खिलाफ बह रही है चुनावी बयार गलत साबित हो सकते हैं सरकार समर्थित चुनावी सर्वेक्षण

यह भी पढ़ें  : चुनावी ड्यूटी पर जा रहे 30 मतदान कर्मी बीमार इनमें से पांच होमगार्ड सहित सात की मौत

12 प्रदेशों में बीजेपी के खिलाफ बह रही है चुनावी बयार। तमिलनाडु, पंजाब,और केरल में बीजेपी पहले से ही शून्य पर है।जबकि मणिपुर,असम, नागालैंड मे भी, बीजेपी की हालत बहुत अच्छी नहीं है। वहीं पश्चिम बंगाल,आंध्र प्रदेश,और उड़ीसा में, भाजपा बढ़त लेते हुए दिखाई पड़ रही है। जबकि देश का दिल कहे जाने वाली दिल्ली में पहले की तरह सभी सात सीटें और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड की सभी सीटें इस बार बीजेपी को मिलने वाली नहीं है।

देश के अन्य छोटे राज्यों मे बीजेपी एकतरफा जीत हासिल नहीं करेगी।इस बार बीजेपी का एनडीए गठबंधन और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन दोनों में पूरे देश में बड़े कांटे की लड़ाई 2024 लोकसभा चुनाव में दिखाई पड़ रही है।जबकि पता नहीं क्यों एग्जिट पोल सरकार के समर्थन में एनडीए गठबंधन को 300 से 400 सीटें दे रहे हैं।

2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव,अखिलेश यादव,उद्धव ठाकरे, किसी हीरो की तरह,देश की जनता के बीच में उभरकर सामने आए हैं।इसका बहुत बड़ा प्रभाव मतदाताओं के ऊपर पड़ा है।वहीं भाजपा में पहले से स्थापित राज्यों के छत्रप गायब हो गए लगते हैं।यहां केवल मोदी और अमित शाह ही दिखाई पड़ते हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी में किसी तरह अपनी स्थिति अभी तक बनाकर रखी है।वहीं मायावती का हाथी अचेत अवस्था में पड़ा है।

इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के कर्ज माफी,महिलाओं,और बेरोजगारों को,साल में एक लाख रूपये देने की घोषणा ने अंडर करंट की तरह मतदाताओं के मन में काम किया है।जो 4 जून को चुनाव परिणामों में दिखाई पड़ सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव के नेरेटिव को राम मंदिर की तरफ मोड़ने की बहुत कोशिश की। लेकिन मतदाताओं ने इसे नकार दिया।बाद में उन्होंने मंगलसूत्र, मछली, मटन,भैंस की भी चर्चा की यहां तक कि उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष सत्ता में आ गया तो वह राम मंदिर पर बुलडोजर चला कर उसे गिरा देगा।उसमें ताला लगा देगा। लेकिन चुनाव में मतदाताओं पर इसका कोई असर नहीं हुआ है।

इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी,गरीबी,और किसानों की समस्याएं जनता की मूलभूत समस्या मतदाताओं पर हावी रहीं।और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर कोई चर्चा नहीं की।वह भारत-पाकिस्तान,मंदिर मस्जिद,हिंदू मुसलमान, पर ही बात करते रहे।जबकि इसके उलट राहुल गांधी,अखिलेश यादव,तेजस्वी यादव,उद्धव ठाकरे,प्रियंका गांधी,और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जनता की मूलभूत समस्याओं पर ही अपने चुनावी प्रचार का फोकस बनाए रखा।

4 जून को अगर कुछ गड़बड़ नहीं हुआ जो विपक्ष के नेता चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं तो भारतीय जनता पार्टी का एनडीए गठबंधन 200 सीटों के करीब सिमट सकता है। यह संभावना हमारे संवाददाताओं की टीम ने जो देश भर में फैले हैं अपनी रिपोर्ट में हमको बतायी है जो 4 जून के चुनाव परिणामों में दिखाई पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें  : चुनावी ड्यूटी पर जा रहे 30 मतदान कर्मी बीमार इनमें से पांच होमगार्ड सहित सात की मौत

YOU MUST READ 

1.नकद भुगतान बंद अब केवल ऑनलाइन पेमेंट से ही रेलवे स्टेशनों पर चीजें खरीद सकेंगे आदेश जारी

2.छात्रों की प्रतीक्षा खत्म वर्ष 2024 के 10वीं कक्षा के परिणाम राजस्थान बोर्ड कल जारी करेगा

3.अपने समूचे परिवार को खत्म करने के बाद आरोपी खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया

4. विवाह मंडप पहुंचने से पहले ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बस पलटी आठ घायल शादी का जश्न पड़ा फीका

5. हीट वेब से 24 घंटे के भीतर हरियाणा में तीन लोगों की मौत हो गई यहां पारा 50 के करीब बना हुआ है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More