महसी में भेड़िए के उत्पात पर योगी सरकार के मंत्री अब एक्शन मोड मे हर दिन हो रहे मंत्रियों के दौरे
दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष,डॉ देवेंद्र शर्मा ने बहराइच पहुंचकर महसी क्षेत्र का सघन दौरा किया।राज्य मंत्री ने भेड़ियों के हमलों से प्रभावित क्षेत्र में पहुंच कर इसमें मरने वाले मासूम बच्चों के परिवार से मिलकर संवेदना जताई और उन्हें सांत्वना दी।
महसी में भेड़िए के उत्पात पर योगी सरकार के मंत्री अब एक्शन मोड मे हर दिन हो रहे मंत्रियों के दौरे
On wolf violence in Mahsi, ministers of Yogi government are now in action mode, visits of ministers are happening every day. Vishva Bharti : Pundrik PK Pandey : UP : Lucknow : डॉ देवेंद्र शर्मा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हैं।वह बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष हैं। उन्होंने भेड़ियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्र का सघन दौरा किया और भेंडियों के हमले से मारे गए मासूम बच्चों के परिवारों से मिलकर उन्हें संवेदना जताई और सांत्वना देकर ढाढस बंधाया।
महसी में भेड़िए के उत्पात पर योगी सरकार के मंत्री अब एक्शन मोड मे हर दिन हो रहे मंत्रियों के दौरे
महसी में भेड़िए के आतंक पर योगी सरकार के मंत्री अब एक्शन मोड मे हर दिन हो रहे मंत्रियों के दौरे।दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने अपने भ्रमण के समय भेड़ियों की हिंसा से प्रभावित क्षेत्र के लोगों से कहा।योगी की सरकार और हम सभी आपके साथ है।योगी जी और हम सभी के रहते आप और आपके परिवार पर,कोई आंच नहीं आने पाएगी।उनके भ्रमण के दौरान,उनके साथ महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के भाई योगेश्वर सिंह भी थे।
डॉ देवेंद्र शर्मा ने अपने महसी भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग पूरी तरह से सतर्कता बरतें।रात में बच्चों को घर के भीतर ही,सोने को कहे।अपने साथ उनको बाहर लेकर न सोए।डॉ देवेंद्र शर्मा ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक कर उनसे अपील की और कहा कि आपका जुड़ाव लोगों के बीच में हर समय रहता है।इसलिए आप लोग अपने स्तर से लोगों को जागरूक अवश्य करें।
दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने प्रधानों और गांव के लोगों से कहा कि आप गन्ने का खेत,मक्का या धान के खेतों के नजदीक,रहने वाले लोगों को विशेष रूप से सतर्क करें।खासकर उन क्षेत्रों के लोगों से जहां वन्य जीवों के हमले का खतरा, सबसे अधिक बना रहता है।उनमें विशेष जागरूकता लाई जाए।
डॉ देवेंद्र शर्मा ने ग्राम के लोगों से खास अपील की कि,वै सर्च ऑपरेशन में जिला प्रशासन का विशेष सहयोग करें।पुलिस, वन,राजस्व,ग्राम विकास,व अन्य इस कार्य में लगे विभागों की टीमें,दिन-रात यहां गस्त कर रही हैं।शीघ्र ही वन्य वन्य जीव पकड़ में आ जाएंगे।
दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने,तहसील महसी के ग्राम सिसैया चूड़ामणि के मजरा कुलैला,नकवा,सिकन्दरपुर के मजरा मक्कापुरवा, नसीरपुर,सिंगिया, सहित दर्जनों क्षेत्र का भ्रमण किया।उन्होंने उन क्षेत्रों में मौजूद अधिकारियों,वालंटियर्स,गठित टास्क फोर्स के सदस्यों,व ग्रामवासियों से वहा के मौजूदा हालात की जानकारी ली।
डॉक्टर शर्मा अपने भ्रमण के दौरान,गांव के लोगों से मिलकर,उन्हें बताया कि, उत्पाती भेड़िए के हमले से प्रभावित सक्रिय क्षेत्र में चिन्हित किए गए 40 स्थान पर सोलर स्ट्रीट लाइट,और 10 स्थान पर सोलर हाईमास्ट लाइटें लगवाई जा रही है।उन्होंने गांव के लोगों को बताया कि,जिन घरों में शौचालय नहीं है। उनके परिवार को बाहर, शौच के लिए न जाना पड़े।वहां स्वच्छ शौचालय बनवाए जा रहे हैं।
डॉ शर्मा ने लोगों को बताया कि,जिन घरों में दरवाजे नहीं लगे हैं।उनमें वन विभाग के सहयोग से,दरवाजे भी लगाया जा रहे हैं। जिससे कि कोई जीव,बेरोकटोक घरों के भीतर न जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि,वन्य जीव हमलों से प्रभावित क्षेत्रों में,जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है।उन्हें आवास भी दिया जाएगा।डॉ शर्मा के निरीक्षण के समय, उनके साथ महसी विधायक के भाई योगेश्वर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय,व सूरज कुमार वर्मा थाना अध्यक्ष हरदी,सहित दर्जनों अन्य लोग मौजूद थे।
YOU MUST READ
1 गैंग रेप की झूठी कहानी गढ़,संपत्ति हड़पने की कोशिश की,मेडिकल जांच से हुआ खुलासा।
2 बोले डीजीपी-योगी सरकार का संकल्प,परीक्षा सुचितापूर्ण हो,मेघावी छात्र ही नौकरियां पाएं।
3 शुभारंभ होते ही,वंदे भारत में लड़की से बदसलूकी,भाजपा कार्यकर्ता पर लगा आरोप
4 चीन में मिले,भारत में रचाएंगे शादी,लूसी अब शिवम की दुल्हन बनेंगी,कोर्ट मैरिज का किया आवेदन।
5 दिन के दोपहर में, चाय की दुकान पर,जीजा ने साले की चाकू से गोद कर,उसकी हत्या कर दी।