चीन में मिले भारत में रचाएंगे शादी लूसी अब शिवम की दुल्हन बनेंगी कोर्ट मैरिज का किया आवेदन
बरेली में साहूकारा के रहने वाले शिवम इंजीनियर की पढ़ाई के बाद चीन में जॉब लग गई।वहां पर उनकी मुलाकात लूसी से हो गई। दोनों में बातचीत हुई और फिर दोस्ती।इसी के बाद शिवम और लूसी ने शादी करने का निर्णय लिया है।
चीन में मिले भारत में रचाएंगे शादी लूसी अब शिवम की दुल्हन बनेंगी कोर्ट मैरिज का किया आवेदन
Met in China, will get married in India, Lucy will now become Shivam’s bride, applied for court marriage
Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow : इंग्लैंड के मैनचेस्टर की लूसी रॉलिंग ने बरेली के रहने वाले शिवम मिश्रा से कोर्ट मैरिज करने का सदर तहसील में आवेदन दिया है।इसके सत्यापन के लिए सदर तहसील से दोनों पक्षों को नोटिस जारी हुआ है।बरेली सिटी के साहूकारा निवासी,शिवम के आवेदन का सत्यापन किला थाना करेगा।वही लूसी के आवेदन के सत्यापन और एनओसी रिपोर्ट इंग्लैंड के दूतावास से मांग की गई है।
चीन में मिले भारत में रचाएंगे शादी लूसी अब शिवम की दुल्हन बनेंगी कोर्ट मैरिज का किया आवेदन
यह भी पढ़ें : शुभारंभ होते ही,वंदे भारत में लड़की से बदसलूकी,भाजपा कार्यकर्ता पर लगा आरोप
चीन में मिले भारत में रचाएंगे शादी लूसी अब शिवम की दुल्हन बनेंगी कोर्ट मैरिज का किया आवेदन।वहीं सार्वजनिक सूचना जारी की गई है।जिस किसी को कोई आपत्ति है तो वह कर सके। अगर किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई तो इस आवेदन पर कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।यदि किसी पक्ष से आपत्ति मिलती है। ऐसी दशा में उसका निस्तारण एसडीएम कोर्ट से होगा।
शिवम के जॉब के दौरान चीन मे लूसी से हुई मुलाकात
शिवम और ऋषि ने शुक्रवार को अपने वकील शांतनु मिश्रा के जरिए कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।शिवम ने बताया कि बरेली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के उपरांत वह चीन में नौकरी करने चले गए थे।वहीं उनकी मुलाकात लूसी रॉलिंग से हुई है।लूसी इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर से आती हैं।दोनों की चीन में दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने एक दूसरे को अच्छी तरह से जान समझ कर इस शादी को करने का निर्णय लिया है।
उप जिलाधिकारी सदर गोविंद मौर्य ने कहा कि दोनों ने गवाहों को साथ लेकर बरेली के सदर तहसील में कोर्ट मैरिज करने का आवेदन किया है।जो नियम है उसके अनुसार।नोटिस दी गई है।दोनों पक्षों से आपत्ति के लिए सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई है।इसके उपरांत कोर्ट से विवाह की स्वीकृति मिल जाएगी।और इसी के साथ प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : शुभारंभ होते ही वंदे भारत में लड़की से बदसलूकी भाजपा कार्यकर्ता पर लगा आरोप
YOU MUST READ
1 आज मुफ्त यात्रा कर सकेंगे मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
2 आईसीयू में लेडी डॉक्टर से छेड़छाड़ चिकित्सालय मालिक के रिश्तेदार की गलत हरकत
3 चीफ इंजीनियर के रिटायर होने से एक दिन पहले डिमोट किए जाने से गुस्से में बिजली कर्मी
4 सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी गढ़ संपत्ति हड़पने की कोशिश की मेडिकल जांच से हुआ खुलासा
5 बोले डीजीपी-योगी सरकार का संकल्प परीक्षा सुचितापूर्ण हो मेघावी छात्र ही नौकरियां पाएं