सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी गढ़ संपत्ति हड़पने की कोशिश की मेडिकल जांच से हुआ खुलासा
Garh false story of gang rape, tried to grab property, medical examination revealed. Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : UP : Prayagraj : प्रयागराज में गंगापार के सरायममरेज पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी का पर्दाफाश किया है।फर्जी रिपोर्ट दर्ज करने वाली महिला और उसके परिचित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पाया कि महिला के द्वारा दर्ज करायी गयी सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट फर्जी है।वह अपने जेठ को फंसा ससुराल की संपत्ति हड़पना चाहती थी।अपने परिचित के गुमराह करने पर सामूहिक दुष्कर्म की झूठी साजिश रची थी। मेडिकल रिपोर्ट और बयानों के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी गढ़ संपत्ति हड़पने की कोशिश की मेडिकल जांच से हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें : चीफ इंजीनियर के रिटायर होने से एक दिन पहले डिमोट किए जाने से,गुस्से में बिजली कर्मी
सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी गढ़ संपत्ति हड़पने की कोशिश की मेडिकल जांच से हुआ खुलासा।पुलिस लाइन में पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए डीसीपी गंगानगर अभिषेक ने मीडिया को बताया कि राजेंद्र भारतीय रघुपुर हंडिया का रहने वाला है।और पुष्पा देवी साथर साराममरेज की निवासिनी है।इन दोनों को साथर गांव के निकट से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुष्पा देवी के भाई ने सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी रचकर 19 अगस्त को सरायममरेज थाने में जेठ मोती लाल पटेल व अन्य दो अज्ञात के विरुद्ध गैंगरेप का फर्जी केस दर्ज कराया था।इसमें आरोप लगाया था कि पुष्पा के जेठ मोतीलाल व अन्य दो लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और भाग गए।
पुलिस ने गैंगरेप की इस कथित पीड़िता पुष्पा को अस्पताल भेज कर मेडिकल कराया। फिर उसका बयान कराया गया। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट और बयान से दुष्कर्म की घटना झूठी निकली। इस पर पुष्प से पूछताछ की गई। पुलिस को उसने बताया कि वह एक वर्ष से मायके में रह रही है।उसके जान पहचान के राजेंद्र भारतीय ने कहा कि अपने जेठ पर सामूहिक दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज कराओ।इससे वह जेल चला जाएगा।
इसके बाद तुम्हारा पति ससुराल ले जाएगा। और पूरी संपत्ति भी तुम्हारी हो जाएगी।फिर पुष्पा 19 अगस्त को कराहते हुए पाई गई। जब गांव के लोग वहां पहुंचे तो उसने कहा कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है।डीसीपी ने बताया कि पुष्पा के भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ सामूहिक दुष्कर्म का मामला खत्म कर दिया जाएगा। इसके साथ ही पुष्पा के जेठ की तहरीर पर पुष्पा और उसके साथी राजेंद्र भारतीय के विरुद्ध विधि कार्रवाई हो रही है।
यह भी पढ़ें : चीफ इंजीनियर के रिटायर होने से एक दिन पहले डिमोट किए जाने से,गुस्से में बिजली कर्मी
YOU MUST READ
1 यात्रियों से भरी बस पुल से लटकी चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों ने बचायी यात्रियों की जान
2 महिला से फेसबुक पर चैटिंग दोस्ती कर घर पहुंचा महिला के स्नान का गन्दा वीडियो बनाया।मांग रहा पैसा
3 दुष्कर्म की कोशिश में असफल चाचा ने भतीजी का गला दबाकर हत्या कर दी पुलिस ने ढूंढा कातिल
4 आज मुफ्त यात्रा कर सकेंगे मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
5 आईसीयू में लेडी डॉक्टर से छेड़छाड़ चिकित्सालय मालिक के रिश्तेदार की गलत हरकत