निकाह में छुहारा लूटने की ऐसी होड़ मची कि घरातियों और बारातियों में खूब चलीं कुर्सियां

संभल के एक बैंक्‍वेट हॉल में समारोह पूर्वक निकाह हो रहा था।इस बीच वहां छुहारे बाँटे जा रहे थे।आरोप लगा है कि कुछ लोगों ने छुहारे के पैकेट लूटना शुरू कर दिया।इसे लेकर बरातियों और घरातियों ने एक दूसरे पर कुर्सियां उछालनी शुरू कर दी।संभल की पुलिस वायरल हुए वीडियो के बाद में जाँच शुरू कर दी है।

0 190

निकाह में छुहारा लूटने की ऐसी होड़ मची कि घरातियों और बारातियों में खूब चलीं कुर्सियां

संभल के बैंक्वेट हॉल में निकाह समारोह के बीच बाराती और घराती आपस में भिड़े

छुआरे लूटने को लेकर शुरू हुए विबाद में लाठी डंडे और कुर्सियां चलीं

संभल पुलिस वायरल हुए वीडियो के बाद जांच शुरू कर दी है

There was such a competition to loot the dates at the marriage ceremony that there was a lot of competition in the marriage ceremonies and wedding processions.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Sambhal : यूपी के संभल में हयातनगर थानाक्षेत्र के सरायतीन कस्‍बे के एक बैंक्‍वेट हॉल में समारोह पूर्वक निकाह हो रहा था।इस बीच वहां छुहारे बाँटे जा रहे थे। आरोप लगा है कि कुछ लोगों ने छुहारे के पैकेट लूटना शुरू कर दिया। इसे लेकर बरातियों और घरातियों ने एक दूसरे पर कुर्सियां उछालनी शुरू कर दी।इसे लेकर लोगों में इतना गुस्सा हो गया कि जिसे जो मिला उसी से प्रहार करना शुरू कर दिया।लोगों ने खूब लात घूसे चलाए।माहौल इतना बिगड़ा कि वहां भगदड़ मच गई।इसी बीच पुलिस को इसकी खबर मिल गई,और वह थोड़ी देर में वहां पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से लोगों का गुस्सा शांत कराया तब कहीं जाकर हो रहा विवाद थमा।

निकाह में छुहारा लूटने की ऐसी होड़ मची कि घरातियों और बारातियों में खूब चलीं कुर्सियां

यह भी पढ़ें : 11 साल का बनवास खत्म करने दिल्ली में कांग्रेस ने शुरू की न्याय यात्रा यह भारत जोड़ो यात्रा जैसी

बता दें कि निकाह होने के समय बारातियों के बीच छुहारे बाँटे जा रहे थे।आरोप लगा है कि इस बीच कुछ युवकों ने छुहारे के पैकेट लूटना शुरू कर दिया।इस कारण से दुल्हन पक्ष के लोग गुस्सा हो गए।इसे लेकर दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया।वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस लड़ाई झगड़ा का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने इसकी शिकायत नहीं की है

घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो उसके सामने भी बाराती और घराती आपस में लड़ाई झगड़ा करते रहे।पुलिस वालों ने बहुत प्रयास करके दोनों पक्षों के लोगों का गुस्सा शांत कराया। तब कहीं जाकर विवाद थमा।

पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।थाना प्रभारी चमन सिंह ने कहा कि छुहारे के पैकेट में हाथ डाल देने को लेकर दोनों पक्षों में विबाद शुरू हुआ था।इनमें से किसी पक्ष में अब तक कोई तहरीर नहीं दी है।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : 11 साल का बनवास खत्म करने दिल्ली में कांग्रेस ने शुरू की न्याय यात्रा यह भारत जोड़ो यात्रा जैसी

YOU MOST READ 

1  इंस्टाग्राम पर दोस्ती और प्यार के बाद कैंसर पीड़ित पति का महिला ने अस्पताल में गला घोंटा

2  होटल ताज सहित सभी होटलों को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया

3  सूटकेस में प्रेमी को बंद कर प्रेमिका हंसती रही चिल्लाता रहा वह खोलने की विनती करता रहा हुई मौत

4  कांग्रेस से निकाले गए प्रयागराज गंगा पार के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव सपा प्रत्याशी के खिलाफ भरा था पर्चा

5  पटाखों से उत्सव मनाने के बीच आधी रात के करीब 150 से अधिक लोग घायल आठ की हालत गंभीर

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More