दरोगा ने एंबुलेंस चलाकर गर्भवती महिला की बचाई जान बाइक सवारों ने ड्राइवर को घायल कर दिया था

लखनऊ के मोहनलालगंज में चालक हंसराज के घायल हो जाने के बाद दरोगा ने एंबुलेंस चलाकर गर्भवती महिला की जान बचा ली। बता दें कि बाइक सवार कुछ युवकों ने ड्राइवर को मारपीट करके घायल कर दिया था और वहां से फरार हो गए थे।मौके पर पहुंचे दरोगा आशुतोष दीक्षित ने एंबुलेंस चलाया।

0 165

आशुतोष दीक्षित फोटो विश्व भारती दरोगा ने एंबुलेंस चलाकर गर्भवती महिला की बचाई जान बाइक सवारों ने ड्राइवर को घायल कर दिया था

लखनऊ के मोहनलालगंज में बाइक स्वरों ने एंबुलेंस चालक को मारपीट कर घायल किया

मौके पर पहुंचे दरोगा आशुतोष दीक्षित ने एंबुलेंस चला कर गर्भवती को अस्पताल पहुंचाया

महिला के घर के लोग और स्वास्थ्य कर्मियों ने दरोगा आशीष दीक्षित की खूब तारीफ की

The inspector saved the life of a pregnant woman by driving an ambulance. The driver was injured by the bike riders.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Lucknow : यूपी मे लखनऊ के मोहनलालगंज में मंगलवार की रात को एंबुलेंस के साइड न देने पर बाइक सवार युवकों ने चालक और मेडिकल कर्मी की पिटाई कर दी थी।उनके विरोध करने पर आरोपियों ने चालक के सिर पर ईंट से हमला कर दिया।इससे चालक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। बता दें कि एंबुलेंस चालक उस समय गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर जा रहा था। खुद पर हमला होने के बाद एंबुलेंस का चालक देवेंद्र वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा को इस मामले की जानकारी दी। एसीपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए वहां के चौकी के प्रभारी आशुतोष दीक्षित को मोबाइल से बात करके मौके पर पहुंचने के लिए कहा।

दरोगा ने एंबुलेंस चलाकर गर्भवती महिला की बचाई जान बाइक सवारों ने ड्राइवर को घायल कर दिया था

यह भी पढ़ें : कलेक्टर साहब पैसा उधार दे दो पटवारी को देनी है रिश्वत नहीं है पैसे युवक ने डीएम से मांगी मदद

बता दें कि मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा का निर्देश मिलते ही चौकी प्रभारी आशुतोष दीक्षित मौके पर पहुंच गए।उन्होंने एंबुलेंस की स्टेयरिंग संभाल ली।वह प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को एंबुलेंस चलाकर कुछ दूर लेकर गए और साथ-साथ दूसरी एंबुलेंस को फोन करके बुला लिया। इसके बाद वहां से गर्भवती महिला और लहूलुहान हुए चालक को मोहनलालगंज की सीएचसी पहुंचा दिया। डॉक्टर ने दोनों के सीएचसी पहुंचते ही गर्भवती को लेबर रूम लेकर चले गए और चालक का इलाज शुरू कर दिया। कुछ देर बाद महिला ने बेटे को जन्म दे दिया।

आपको बता दें कि महिला के परिवार के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों ने इसके लिए दरोगा की बहुत सराहना की।डॉक्टर ने बताया कि अगर गर्भवती को यहां आने में कुछ देर और हो जाती तो बच्चे की जान जा सकती थी।जबकि एंबुलेंस चालक को सिर में चोट लगने से उसकी हालत बहुत सीरियस हो गई थी।इसे देखकर डॉक्टर ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया।

कैसे हुई यह घटना

रमई गांव के रहने वाले हंसराज मोहनलालगंज में 102 एंबुलेंस को चलाने का काम करते हैं। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की रात में वह अहमद खेड़ा ग्राम से एक गर्भवती महिला को लेकर सीएचसी पहुंच रहे थे।इसी बीच दो बाइक सवार हार्न बजाते हुए तीन युवक एंबुलेंस चालक से साइड मांगने लगे।

जगह न मिलने के कारण एंबुलेंस चालक उन्हे साइड नहीं दे पाया।इसी बात से नाराज होकर तीनों युवकों ने एंबुलेंस वहीं पर खड़ी करवा ली। इसके बाद चालक से गाली गलौच करते हुए उसकी पिटाई कर दी और उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया।

पांच आरोपियों पर हुआ केस दर्ज

बाइक सवार युवकों के द्वारा चालक की पिटाई होता देख स्वास्थ्य कर्मी देवेंद्र उनको बचाने के लिए आगे आया। इस पर उन लोगों ने उसकी भी पिटाई की।इसके बाद चालक को लहूलुहान पड़ा हुआ देखकर आरोपी वहां से भाग खड़े हुए।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंच गई।पुलिस ने सबसे पहले गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पीड़ित चालक ने आरोपियों छत्रपाल सहित पांच अन्य लोगों के विरुद्ध केस पंजीकृत करवा दिया है।

यह भी पढ़ें : कलेक्टर साहब पैसा उधार दे दो पटवारी को देनी है रिश्वत नहीं है पैसे युवक ने डीएम से मांगी मदद

YOU MOST READ 

1  सीएम योगी को दूसरी बार फिर मिली जान से मारने की धमकी गोरखपुर के युवक ने दी धमकी

2  पूर्व सीएम और आईपीएस का आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाला शाकिर गिरफ्तार बैंक अकाउंट सीज 

3  काशी में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद पति फरार बाद में उसकी भी लाश पाई गई

4  लाठी चार्ज के विरोध में गाजियाबाद जिला जज का पुतला फूंक कर वकीलों ने विरोध जताया 

5  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण सात नवंबर से 25 नवंबर तक होगा -डीएसओ

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More