पूर्व सीएम और आईपीएस का आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाला शाकिर गिरफ्तार बैंक अकाउंट सीज
एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और एक महिला आईपीएस अधिकारी का फर्जी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है।खंडवा के शाकिर खान नाम के युवक ने व्यूज बढ़ाकर कमाई के लिए इस हरकत को किया है।
पूर्व सीएम और आईपीएस का आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाला शाकिर गिरफ्तार बैंक अकाउंट सीज
उमा भारती का आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने वाला गिरफ्तार
20 वर्ष के शाकिर को खंडवा से पुलिस ने गिरफ्तार किया
व्यूज बढ़ाने के चक्कर में शेयर करने के लिए अपलोड करता था फर्जी वीडियो
Shakir, who uploaded objectionable video of former CM and IPS, arrested, bank account seized.Vishva Bharti : Manoj Mehra : New Delhi Desk : MP : Khandwa : मध्य प्रदेश के खंडवा में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और एक महिला आईपीएस अधिकारी का फर्जी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले युवक को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है।युवक की पहचान शाकिर खान के नाम से हुई है। वह खंडवा का रहने वाला है।
पूर्व सीएम और आईपीएस का आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाला शाकिर गिरफ्तार बैंक अकाउंट सीज
यह भी पढ़ें : सीएम योगी को दूसरी बार फिर मिली जान से मारने की धमकी गोरखपुर के युवक ने दी धमकी
व्यूज बढ़ाने के चक्कर में उसे शेयर करने के लिए अपलोड किया वीडियो
20 वर्ष के आरोपी शाकिर खान सोशल मीडिया पर अधिक व्यूज पाने की चाहत में इन फर्जी वीडियो को अपलोड करके शेयर करने में इस्तेमाल करता था। इससे उसकी अच्छी खासी कमाई हो जाती थी।
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को खंडवा से गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर पूर्व सीएम और पूर्व आईपीएस अफसर से संबंधित वीडियो वायरल करने की उनको शिकायत मिली थी।इस मामले की जांच के लिए गठित की गई विशेष टीम ने तकनीकी जांच के उपरांत खंडवा के लाहड़ पुर गांव के रहने वाले खान उर्फ पाजी को गिरफ्तार किया है।
पिछले छह महीने पहले यूट्यूब पर शुरू की थी अपलोडिंग
साकिर खान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह खेती किसानी का काम करता था,और स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।उसने पुलिस से कहा कि पिछले छह महीने से वह यूट्यूब पर मॉर्फ्ड वीडियो एडिट एवं अपलोड करता था।
अब तक शाकिर 300 वीडियो अपलोड कर चुका है
साकिर खान ने पुलिस को पूछताछ में यह भी बताया कि 300 से अधिक ऐसे वीडियो वह अब तक अपलोड कर चुका है।क्राइम ब्रांच ने उसके बैंक खाते में जमा नौ हजार रूपये की रकम सीज कर दी है।पुलिस ने बताया कि यह सीज की गई रकम फर्जी आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने से हुई कमाई का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी को दूसरी बार फिर मिली जान से मारने की धमकी गोरखपुर के युवक ने दी धमकी
YOU MOST READ
1 बालाओं संग मनचलों ने लगाए ठुमके फायरिंग कर उन्हें सलामी दी उन पर लुटाये नोट मुश्किल में फंसे
2 सुहागरात पर दुल्हन बिस्तर से गायब जेवर और एक लाख नगदी लेकर प्रेमी संग भागी
3 आर्टिकल 370 वापस बहाल हो विधानसभा में पेश हुआ प्रस्ताव भाजपा विधायकों का हंगामा
4 फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में संजय निषाद की पार्टी RNEP ने झोंकी अपनी पूरी ताकत
5 विपक्षी उम्मीदवारों की जमानते जब्त करवा दें फूलपुर में कमल का फूल खिला दें- निर्मला पासवान