- रेलवे परीक्षा पेपर लीक: CBI का बड़ा खुलासा, 26 गिरफ्तार, 6 अफसरों पर FIR
- रातभर छापेमारी में 1.17 करोड़ कैश बरामद, रेलवे घोटाले में बड़ा खुलासा
विजय कुमार पटेल : लखनऊ। रेलवे भर्ती और विभागीय परीक्षाओं में धांधली की खबरें पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार मामला और गंभीर हो गया है। CBI ने रेलवे की परीक्षा में पेपर लीक और रिश्वतखोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में 1.17 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं और 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 6 रेलवे अधिकारी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : अयोध्या: रामलला के दर्शन की समय सारणी में बदलाव, श्रद्धालुओं के लिए नई व्यवस्था लागू
जानिए कैसे हुआ इस भ्रष्टाचार का खुलासा?
CBI को लंबे समय से रेलवे की परीक्षा में धांधली की गुप्त सूचनाएँ मिल रही थीं। जब प्रमाण जुटाए गए, तो रातभर छापेमारी कर इस बड़े घोटाले का खुलासा हुआ। आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा गया, जो पेपर लीक कर उम्मीदवारों से मोटी रकम वसूल रहे थे।
जानिए कौन-कौन हैं आरोपी?
गिरफ्तार अधिकारियों में रेलवे के वरिष्ठ अफसर भी शामिल हैं। इन पर गोपनीय परीक्षा पत्र लीक करने और पैसे लेकर चयन सुनिश्चित करने का आरोप है।
गिरफ्तार अधिकारियों की सूची:
- सुशांत प्रसार, वरिष्ठ DEE (ऑप्स), DDU रेलवे डिवीजन, ECR
- इंदु प्रकाश, वरिष्ठ DEE (TRD), DDU रेलवे डिवीजन, ECR
- एन. के. वर्मा, ओएस, ट्रेनिंग स्कूल, DDU रेलवे डिवीजन, ECR
- आर. एन. एस. यादव, लोको पायलट गुड्स (LPG), DDU रेलवे डिवीजन, ECR
- अजीत सिंह, चीफ लोको इंस्पेक्टर, DDU रेलवे डिवीजन, ECR
- आनिश कुमार, असिस्टेंट लोको पायलट, DDU रेलवे डिवीजन, ECR
- नित्यानंद यादव, लोको पायलट, DDU रेलवे डिवीजन, ECR
- कृष्ण यादव, DDU रेलवे डिवीजन, ECR
- सूर्यनाथ, लोको पायलट, DDU रेलवे डिवीजन, ECR
- अज्ञात उम्मीदवार और अन्य
CBI की कार्रवाई से हड़कंप
CBI की इस कार्रवाई के बाद रेलवे बोर्ड और केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। इस मामले को लेकर अब रेलवे में सख्त नियम लागू करने की तैयारी की जा रही है।
क्या होगा आगे?
रेलवे में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठा सकती है। गिरफ्तार अधिकारियों और अन्य आरोपियों पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज किया गया है।
जनता का सवाल: क्या रेलवे में धांधली रुकेगी?
हर बार परीक्षा में घोटाले की खबरें सामने आती हैं, लेकिन फिर भी उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर लग जाता है। अब देखना होगा कि सरकार इस बार क्या ठोस कदम उठाती है ताकि रेलवे की परीक्षाएँ पारदर्शी और निष्पक्ष हो सकें।
यह भी पढ़ें : अयोध्या: रामलला के दर्शन की समय सारणी में बदलाव, श्रद्धालुओं के लिए नई व्यवस्था लागू