मारना था भाई को ले ली पिता की जान बेहोशी का असर देखने के चक्कर में हुई घटना

किशोरी के प्रेम संबंधों की भनक लगने पर भाई उस पर पाबंदियां लगाने लगा किशोरी ने सभी को खाने में नशे की दवा खिलाकर भाई की हत्या करने से पहले बेहोशी की जांच के लिए पिता की गर्दन धारदार हथियार से रेत दिया।जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई।

0 169

मारना था भाई को ले ली पिता की जान बेहोशी का असर देखने के चक्कर में हुई घटना

किशोरी के चेहरे पर नहीं है पश्चाताप के कोई भाव 

“Had to kill brother, took father’s life, effect of unconsciousness, incident happened while watching.Vishva Bharti : Ayush Pandey : Kannauj : कन्नौज मे छिबरामऊ कोतवाली के करीमुल्लापुर गांव में हत्यारोपी 17 वर्षीय बेटी ने अपने वीडीओ पिता अजय पाल राजपूत की हत्या के मामले में पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी दी है।किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेम संबंधों की भनक उसके परिजनों को लग गई थी।इससे नाराज उसका बड़ा भाई उस पर पाबंदियां लगा रहा था।

मारना था भाई को ले ली पिता की जान बेहोशी का असर देखने के चक्कर में हुई घटना

यह भी पढ़ें  : “मिलने से मना किया तो,चाकू से गोदकर,शिक्षिका की हत्या के बाद उसे जिंदा जलाने की कोशिश।

मारना था भाई को ले ली पिता की जान किशोरी सभी को बेहोश करना चाहती थी।उसने खाने में सभी को नशे की दवा खिलाने के बाद बेहोशी के असर की जांच करने के लिए पिता की गर्दन को धारदार हथियार से रेत दिया।अनजाने में घाव गहरा हो गया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने कहा कि हत्यारोपी किशोरी और उसके प्रेमी के बीच दो माह पूर्व शुरू हुए प्रेम प्रसंग की भनक उसके परिवार को लग गई थी। फोन से बात और चैटिंग करते हुए वह कई बार पकड़ी जा चुकी थी। इससे उसका भाई सिद्धार्थ नाराज होकर उस पर पाबंदियां लगाने लगा।

अपने भाई की रोक-टोक से तंग होकर किशोरी ने उसकी हत्या का प्लान बना लिया। सभी को खाने में बेहोशी की दवा खिलाने के बाद उसका असर जांचने के लिए पिता की गर्दन रेती और इसके बाद उसने हथौड़ी से सिद्धार्थ पर हमला कर दिया। लेकिन उसकी आंख खुल गई।जिससे उसकी जान बच गई।

अगर उल्टी ना होती तो,सिद्धार्थ की भी जान चली जाती।

किशोरी ने परिवार के सभी लोगों को रात में खाना बनाकर खिलाया था।खाने में बेहोशी की दवा मिला रखी थी।जैसे ही खाना खाया सभी को मितली आने लगी और उल्टियां शुरू हो गई।इससे उनको खिलाई गई नशे की दवा का असर घट गया।यही कारण था कि जब किशोरी ने सिद्धार्थ के ऊपर हथौड़ी से हमला किया तो वह जाग गया।लेकिन किशोरी ने सिद्धार्थ को दांतों से काटना और नाखून से नोचना बंद नहीं किया।

किशोरी ने एक सप्ताह पूर्व खाने में सभी को खिलाई थी नींद की गोलियां

मृतक के दोनों बेटों सिद्धार्थ व अमन ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व उसकी बहन ने बैगन आलू की सब्जी और रोटी में नींद की गोलियां खिलाई थी। जिसे खाकर सभी लोग गहरी नींद में सो गए थे। उस दिन उसकी बहन अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाई थी।और सोमवार को उसने दूसरा प्रयास किया जिससे पिता की जान चली गई। उस दिन बेहोशी की दवा का असर पूरे परिवार पर सुबह तक बना रहा। दवा के असर से सभी की जुबान लड़खड़ा रही थी।

मृतक वीडीओ अजय पाल राजपूत की तीन संतान है।उनमें दो बेटे और एक बेटी है। इकलौती बेटी होने की वजह से वह दंपति की लाडली थी। दोनों माता-पिता बेटों से ज्यादा बेटी को प्यार करते थे। उसकी हर इच्छा पूरी करते थे।उन्हें क्या पता था कि जिस बेटी को वह इतना प्यार करते हैं वही एक दिन उनकी जान ले लेगी।

वीडीओ की हत्या के बाद जब दोनों प्रेमी युगल को पुलिस ने हिरासत में लिया तो उनके चेहरों पर किसी तरह का पछतावा या तनाव दिखाई नहीं पड़ रहा था।दोनों पुलिस के सामने ऐसे लग रहे थे जैसे उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।

 प्रेमी ने बताया कि,उससे नींद की गोलियां मंगवाई थी।

पुलिस को दिए बयान में किशोरी के प्रेमी ने बताया कि वह दोनों सिकंदरपुर कस्बे के इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई करते हैं।और उसका घर किशोरी के घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर है। उसने बताया कि किशोरी ने उससे कहा था कि उसको रात में कई दिनों से नींद नहीं आ रही है। इसलिए नींद की गोली मंगा दो।सराय प्रयाग के एक मेडिकल स्टोर से उसने नींद की 10 गोलियां खरीद कर उसको दी थी। प्रेमी ने बताया कि उन दोनों के बीच दो माह पूर्व प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई थी।और 10 दिन पहले उसका ब्रेकअप हो गया था।

एसपी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए

इस हत्याकांड की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली एसपी अमित कुमार आनंद मृतक वीडियो के घर पहुंचकर घटना की अलग-अलग बिंदुओं से जांच की।जबकि फॉरेंसिक टीम ने वहां पहुंचकर मौके से साक्ष्य जुटाए।पुलिस किशोरी और उसके प्रेमी से पूछताछ करने में जुटी है।

छिबरामऊ कोतवाली के करीमुल्लापुर गांव में अजय पाल राजपूत (50 वर्ष) वीडओओ (ग्राम विकास अधिकारी) के पद पर तैनात थे। वह अपनी पत्नी मोनी देवी और दो बेटों व 17 वर्षीय बेटी के साथ परिवार सहित रहते थे। परिजनों ने पुलिस से कहा कि सोमवार की रात को उसकी बेटी ने सभी को खाने में पूड़ी सब्जी बनाकर खिलाई थी।कुछ देर बीतते ही सभी को उल्टियां आने लगी।इसके बाद वह लोग सोने के लिए चले गए। परिवार के लोगों ने नशीली गोलियां मिलाकर खाना खिलाने की आशंका जताई।

पिता बिस्तर पर खून से लथपथ पड़े थे

मृतक के बड़े बेटे सिद्धार्थ ने पुलिस से कहा कि रात में करीब 11:30 बजे उसकी बहन ने अचानक उस पर हथौड़ी से वार कर दिया। लेकिन वह जाग गया।उसने बहन के हाथ से हथौड़ी लेकर फेंक दी। इसके बाद किशोरी ने उसके हाथ में काटना शुरु कर दिया और नाखून से नोचा भी।शोर सुनकर माँ मोनी देवी वहां पहुंच गई जब वह दूसरे कमरे में सो रहे अपने पति को बुलाने गई तो वहां वै खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हुए थे। सौ शैय्या अस्पताल में वीडीओ को पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी तक हत्याकांड की तहरीर पुलिस को नहीं दी है।वीडीओ के घर से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी और धारदार हथियार,बरामद कर लिया गया है।किशोरी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस उन दोनों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें  : “मिलने से मना किया तो चाकू से गोदकर शिक्षिका की हत्या के बाद उसे जिंदा जलाने की की भी कोशिश

YOU MUST READ 

1. “प्रेम संबंध के बाद, हेड कांस्टेबल पर, शादी का दबाव बनाना, नर्स की हत्या का बना कारण।

2. “आईएमएस बीएचयू की जांच में बड़ा खुलासा, कोवैक्सीन पर शोध,अधूरा पाया गया।

3. “एटा में किशोर ने,आठ बार डाला वोट,अब होगा पुनर्मतदान,आरोपी हिरासत में,पोलिंग पार्टी के कार्मिक निलंबित।

4. “बेटी का एकमात्र सहारा,एक महिला की मस्जिद में हत्या,एक युवक पुलिस हिरासत में,पूछताछ जारी।

5. “जमीन विवाद में बड़े बेटे ने,सेवानिवृत दरोगा की,गला घोट कर हत्या कर दी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More