प्रेम संबंध के बाद हेड कांस्टेबल पर शादी का दबाव बनाना नर्स की हत्या का बना कारण
हेड कांस्टेबल ने नर्स की हत्या कर दी और उसका शव कुए में फेंका।शादी का दबाव बनाना शालिनी की हत्या का कारण बन गया। नर्स का मोबाइल और सिम कार्ड अयोध्या में फेका।कॉल डिटेल से 50 साल के हेड कांस्टेबल और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेम संबंध के बाद हेड कांस्टेबल पर शादी का दबाव बनाना नर्स की हत्या का बना कारण
कॉल डिटेल से तीन माह बाद कानपुर पुलिस ने नर्स शालिनी हत्याकांड का खुलासा किया
“After the love affair, pressurizing the head constable for marriage became the reason for the murder of the nurse.Vishva Bharti : Ayush Pandey : Kanpur : कानपुर के बर्रा में रहने वाली नर्स शालिनी तिवारी की हत्या का खुलासा तीन माह बाद पुलिस ने कर दिया है।उसके प्रेमी हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने अपने सहयोगी राहुल के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी।हेड कांस्टेबल ने साजिश रचने के बाद नर्स को एटा ले गया और वहां गला घोट कर उसको मौत की नींद सुला दिया।उसके शव को वहां एक सूखे कुएं में फेंक दिया। पुलिस को भटकाने के लिए नर्स का मोबाइल और सिम कार्ड अयोध्या में फेंकवाया। पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
प्रेम संबंध के बाद हेड कांस्टेबल पर शादी का दबाव बनाना नर्स की हत्या का बना कारण
यह भी पढ़ें : “जयमाल पड़ने से पहले,दूल्हे की मौत,भीषण सड़क हादसे में,एक ही परिवार के,सात लोगों की गई जान।
प्रेम संबंध के बाद हेड कांस्टेबल पर शादी का दबाव बनाना नर्स शालिनी की मौत का कारण बन गया।डीसीपी रविंद्र कुमार ने कहा कि गुजैनी के ओ ब्लॉक तात्याटोपे नगर का रहने वाला मनोज कुमार (50 वर्ष) पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। जो अब जेल में है।वह पहले से शादीशुदा है। बर्रा थाने में उसकी तीन साल पूर्व तैनाती थी।
रविंद्र कुमार ने बताया कि,उसकी तैनाती के दौरान,निजी अस्पताल में काम कर रही,बर्रा की रहने वाली,नर्स शालिनी तिवारी से,उसने नजदीकियां बढ़ा ली थी। शालिनी ने उस पर, शादी के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। इसके बाद मनोज ने,सचेंडी के भीमसेन रामसिंह का पुरवा के रहने वाले,अपने सहयोगी राहुल कुमार के साथ मिलकर,शालिनी से छुटकारा पाने के लिए,उसकी हत्या की साजिश रची।
डीसीपी ने बताया कि,मनोज ने शालिनी को फरवरी महीने में,अपने पैतृक घर एटा में, गांधीनगर जैथरा मोहल्ला लेकर गया,और वहां गमछा से,शालिनी का गला कसकर,उसकी हत्या कर दी।इसके बाद उसका शव,कुएं में फेंक दिया।वहीं राहुल से शालिनी का मोबाइल और सिम कार्ड,अयोध्या में फिकवा दिया। शालिनी के परिजनों ने,उसके गायब हो जाने पर,बर्रा थाने में,उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी।
मोबाइल की कॉल डिटेल से, हेड कांस्टेबल पुलिस के हत्थे चढ़ा।
एटा में जैथरा की पुलिस ने,18 फरवरी को, शालिनी का शव,सूखे कुएं से बरामद कर लिया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई,और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।इसी के साथ,हत्या की धारा में,रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। कानपुर में वहां की सर्विलांस पुलिस को, शालिनी के मोबाइल का लोकेशन,कानपुर से एटा,और वहां से अयोध्या बता रही थी।
कानपुर की पुलिस ने,सीडीआर के द्वारा, शालिनी के मोबाइल की, कॉल डिटेल खंगाली, तो इसमें हेड कांस्टेबल से,सबसे अधिक बार बात करते हुए, पाया गया। दूसरी तरफ शालिनी के मोबाइल के साथ में,दो अन्य मोबाइल की लोकेशन पाई गई।
शालिनी अपने परिवार से दूर ,अलग रहती थी।
मोबाइल के कॉल डिटेल से,मिली लोकेशन के आधार पर,पुलिस ने राहुल को उठा लिया,और उससे कड़ाई से पूछताछ की। इस पर उसने सच बाहर कर दिया।पुलिस को जैसे ही,सारी सच्चाई पता चली,उसने हेड कांस्टेबल,मनोज को भी उठा लिया,और नर्स शालिनी तिवारी, हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने कहा कि,शालिनी अपने परिवार के साथ,नहीं रहती थी। उसका अपने घर आना-जाना भी, बहुत कम था। लंबे समय तक, बातचीत न होने,और उसके मोबाइल के बंद होने पर,उसके परिजनों को,किसी अनहोनी की आशंका हुई।इसके बाद उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट,उसके परिजनों ने दर्ज करा दी।
कानपुर कमिश्नरी में,डीसीपी साउथ,रविंद्र कुमार ने बताया कि,नर्स की हत्या करने वाले सिपाही,और उसके सहयोगी को पकड़ कर, जेल भेज दिया गया है।नर्स का अपहरण करके, उसको जिस कार से ले जाया गया था, उसको भी,बरामद कर लिया गया है,और बर्रा थाने में दर्ज,गुमशुदगी की धारा को बदलकर, हत्या,अपहरण,और साजिश करके,शव छुपाने की धारा,बढ़ा दी गई है।
YOU MUST READ
2.“श्रद्धालु निराश लौट रहे,बाबा विश्वनाथ की मंगला और सप्तऋषि,आरती बुकिंग,15 दिन के लिए फुल।
4.“पहली बार इस सीजन की भीषण गर्मी शुरू,45 के ऊपर पहुंचा पारा,आज से भीषण गर्मी,और लू की चेतावनी।
5.“दर्शन कर लौट रहे,श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग,आठ लोग जीवित जल गए,दो दर्जन से ज्यादा झुलसे।