एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए सड़क पार करते समय चार महिलाओं ने छोड़ी दुनिया एक की हालत गंभीर
कानपुर प्रयागराज हाईवे के उस पर जा रहीं एक ही परिवार की पांच महिलाएं तेज रफ्तार कार की टक्कर का शिकार हो गईं शिक्षक की पत्नी सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवती को हैलट में भर्ती कराया गया है। मृतकों में मां बेटी सहित,दो सगी बहनें हैं।
एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए सड़क पार करते समय चार महिलाओं ने छोड़ी दुनिया एक की हालत गंभीर
एक कार की टक्कर से चार महिलाओं की मौत चालक फरार
“While crossing the road, holding each other’s hand, four women left this world, one in critical condition.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : Kanpur : कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के, हाथीपुर मोड़ के नजदीक,कानपुर प्रयागराज हाईवे के, उस पर जाने के लिए,एक दूसरे का हाथ पकड़ कर,जल्दी पहुंचने के चक्कर में,दो ननद व भौजाई सहित,चार महिलाओं ने, एक साथ दुनिया छोड़ी।जबकि एक युवति,गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसका हैलट में,इलाज हो रहा है।
एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए सड़क पार करते समय चार महिलाओं ने छोड़ी दुनिया एक की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : “मारना था भाई को,ले ली पिता की जान,बेहोशी का असर,देखने के चक्कर में हुई घटना।
एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए सड़क पार करते समय चार महिलाओं ने छोड़ी दुनिया,घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुरेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि तेज रफ्तार गाड़ियों के लगातार गुजरने से पांचो महिलाएं कुछ देर सड़क के किनारे खड़ी रहीं लेकिन जैसे ही ट्रैफिक घटी पांचो महिलाओं ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर सड़क के उस पार जाने लगी। सभी महिलाओं ने,कानपुर फतेहपुर लेने को जैसे-तैसे पार कर लिया।
लेकिन जब वह,फतेहपुर कानपुर लेन को पार करने लगी,फतेहपुर की तरफ से आ रही, एक तेज रफ्तार कार ने,पांचो महिलाओं को,जोरदार टक्कर मार दी। कार से टकराते ही पूनम की बेटी दिव्या,ज्योति,पांडेय, व ननद, हवा में उछल कर,जा गिरीँ। वहीं सरिता,और पूनम कार के,गाड़ी के पहिए मे फस गई। सुरेश ने बताया कि,अगर महिलाओं ने,एक दूसरे का हाथ,न पकड़ा होता,तो शायद उनका जीवन बच जाता।
गुस्साए हुए परिजनों ने अस्पताल में खूब बवाल काटा
इस घटना में चार महिलाओं की मृत्यु,और एक युवति के गंभीर रूप से,घायल हो जाने की सूचना मिलते ही,उनके परिवार के लोग,और उनको जानने वाले,बड़ी संख्या में काशीराम हॉस्पिटल पहुंच कर,वहां हंगामा खड़ा कर दिया। सभी लोग कार चालक को,गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
हंगामा कर रहे लोग,मृतकों के परिवार को, मुआवजा देने की मांग पर अड गए। गुस्साए हुए लोगों ने,हाथीपुर मोड़ के नजदीक, जहां यह घटना हुई है,वहां अंडर पास का निर्माण की मांग को लेकर,खूब नारेबाजी की। पुलिस को जब इस हंगामा की सूचना मिली, बड़े अफसरों ने वहां पहुंचकर, किसी तरह से लोगों को,शांत कराया।
ननद भोजाई को कार पलट करके,निकाला गया
इस सड़क दुर्घटना में,सरिता और ननद पूनम, कार के पहिए में फंस गई थीं।वह कार के साथ, घिसटती हुई चली गई थीं। जबकि कार का चालक,गाड़ी को एक किनारे खड़ी करके, भाग खड़ा हुआ था।वहीं ननद,भौजाई को,कार के पहिए में फंसा हुआ देखकर, लोग भाग कर वहां पहुंचे,और कार को पलट कर,उन दोनों को बाहर निकाला।
पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर फरार हुए चालक की खोज शुरू कर दी
घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस वहां पहुंच गई,और सभी घायलों को, रामदेवी के कांशीराम अस्पताल पहुंचाया।डॉक्टर ने जांच के उपरांत, सरिता, ननद पूनम,ज्योति,और दिव्या को,मृतक घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अर्पण को, सही इलाज के लिए,हैलट रेफर कर दिया। इस सड़क दुर्घटना के बाद,कानपुर प्रयागराज हाईवे मार्ग पर, तगड़ा जाम लग गया।
घटनास्थल पर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह,और महाराजपुर के एडीसीपी लखन सिंह,अपने साथ चकरी,नर्वल,व कैंट सहित, कई थानों की पुलिस फोर्स को लेकर,वहां पहुंचे। डीसीपी पूर्वी ने कहा कि, महिलाओं को टक्कर मारने वाली कार को, कब्जे में ले लिया गया है। और फरार चालक की खोज,की जा रही है। परिजन जो तहरीर देंगे,उसी के आधार पर,रिपोर्ट दर्ज करके, चालक के विरुद्ध कार्यवायी होगी।
यह भी पढ़ें : “मारना था भाई को,ले ली पिता की जान,बेहोशी का असर,देखने के चक्कर में हुई घटना।
YOU MUST READ
1.“आईएमएस बीएचयू की जांच में बड़ा खुलासा, कोवैक्सीन पर शोध,अधूरा पाया गया।
3.“बेटी का एकमात्र सहारा,एक महिला की मस्जिद में हत्या,एक युवक पुलिस हिरासत में,पूछताछ जारी।
4.“जमीन विवाद में बड़े बेटे ने,सेवानिवृत दरोगा की,गला घोट कर हत्या कर दी।
5.“मिलने से मना किया तो,चाकू से गोदकर,शिक्षिका की हत्या के बाद उसे जिंदा जलाने की भी कोशिश।