एटा में किशोर ने आठ बार डाला वोट अब होगा पुनर्मतदान आरोपी हिरासत में पोलिंग पार्टी के कार्मिक निलंबित

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक्स पर पोस्ट डालने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने एटा मे अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर पुनर्मतदान की संस्तुति कर दी है। किशोर का आठ बार,वोट डालने वाला वीडियो वायरल हो गया था।

0 384

एटा में किशोर ने आठ बार डाला वोट अब होगा पुनर्मतदान आरोपी हिरासत में पोलिंग पार्टी के कार्मिक निलंबित

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के एक्स पर किए गए पोस्ट का संज्ञान लिया और पुनर्मतदान की संस्कृति कर दी

“In Etah, Kishore cast his vote eight times, now re-polling will take place, accused in custody, polling party personnel suspended.Vishva Bharti : Ayush Pandey : Lucknow : लोकसभा चुनाव 2024 में 13 मई को हुए मतदान के बाद एक किशोर के आठ बार वोट डालने का वीडियो वायरल होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक्स पर पोस्ट करने पर मामले का संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने एटा के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर पुनर्मतदान की संस्कृति कर दी है और पोलिंग पार्टी के सभी कर्मियों को निलंबित किया गया है।आरोपी हिरासत में लिया गया है।

एटा में किशोर ने आठ बार डाला वोट अब होगा पुनर्मतदान आरोपी हिरासत में पोलिंग पार्टी के कार्मिक निलंबित

यह भी पढ़ें  : “आईएमएस बीएचयू की जांच में बड़ा खुलासा, कोवैक्सीन पर शोध,अधूरा पाया गया।

एटा में किशोर ने आठ बार डाला वोट आपको बता दें कि वायरल हुए वीडियो में एक किशोर ने ईवीएम मे बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाते हुए दिखाई पड़ रहा है।वह अपना चेहरा भी दिखता है।किशोर वोट डालने वाली प्रक्रिया को आठ बार दोहराते हुए दिखाई पड़ रहा है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि चुनाव आयोग को अगर इसमें कुछ गलत लगता है तो कार्रवाई अवश्य करें।उन्होंने लिखा कि भाजपा की बूथ कमेटी असलियत में लूट कमेटी है।उनके पोस्ट करते ही इस पर सैकड़ों की संख्या में तरह-तरह के कमेंट होने लगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने कहा कि, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिलेश की पोस्ट को,गंभीरता से लिया गया है,और लोकसभा निर्वाचन के,103 अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में,नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर को,प्रकरण की जानकारी दे दी गई है। इसके बाद सहायक रिटर्निग आफिसर ने,इस प्रकरण में,जनपद एटा के थाना नयागांव में,रिपोर्ट लिखायी है।

आपको बता दें कि,यह प्रकरण अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में,प्राथमिक पाठशाला खिरिया पमारान मे,बूथ संख्या 343 पर हुआ है। पोलिंग पार्टी के चारों कर्मियों को,लापरवाही के आरोप में,निलंबित किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में,दिखाई पड़ रहे किशोर को, गिरफ्तार कर लिया गया है।उसे जिला प्रोबेशन अधिकारी की अभिरक्षा में,सौंप दिया गया है। वहीं निर्वाचन की सुचिता,स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान,संपन्न कराने के लिए,यहां फिर से मतदान की, संस्कृति कर दी गई है।

यह भी पढ़ें  : “आईएमएस बीएचयू की जांच में बड़ा खुलासा, कोवैक्सीन पर शोध,अधूरा पाया गया।

YOU MUST READ 

1. “सरकार ने 41 दवाओं,व सात फॉर्मूलेशन की कीमतें घटायीं।एलर्जी,दिल,लिवर,एवं मधुमेह के मरीजों को बड़ी राहत।

2. “पहली बार इस सीजन की भीषण गर्मी शुरू,45 के ऊपर पहुंचा पारा,आज से भीषण गर्मी,और लू की चेतावनी।

3. “दर्शन कर लौट रहे,श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग,आठ लोग जीवित जल गए,दो दर्जन से ज्यादा झुलसे।

4. “जयमाल पड़ने से पहले,दूल्हे की मौत,भीषण सड़क हादसे में,एक ही परिवार के,सात लोगों की गई जान।

5. “प्रेम संबंध के बाद, हेड कांस्टेबल पर, शादी का दबाव बनाना, नर्स की हत्या का बना कारण।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More