सिटी मजिस्ट्रेट से दो दो हाथ करना डॉक्टर को भारी पड़ा डिप्टी CM ने किया सस्पेंड
सिटी मजिस्ट्रेट से उलझना और उनके खिलाफ नारेबाजी करना,बलिया के एक डॉक्टर को बहुत भारी पड़ गया। प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर,स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने, डॉक्टर के विरुद्ध एक सितंबर को शासन में अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।
सिटी मजिस्ट्रेट से दो दो हाथ करना डॉक्टर को भारी पड़ा डिप्टी CM ने किया सस्पेंड
Doctor’s tough fight with City Magistrate cost him heavily; Deputy CM suspended him.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : baliya : यूपी के बलिया में सिटी मजिस्ट्रेट से दो दो हाथ करते हुए,डॉक्टर के भिड़ने और नारेबाजी करने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर,स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। डॉक्टर के विरुद्ध डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने,एक सितम्बर को शासन मे अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। उसी आधार पर शासन ने डॉ गौरव राय को तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उनके निलंबन का आदेश प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा ने जारी कर दिया है।
सिटी मजिस्ट्रेट से दो दो हाथ करना डॉक्टर को भारी पड़ा डिप्टी CM ने किया सस्पेंड
बलिया के अस्पताल में तैनात अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ.गौरव राय पर आरोप लगा है कि, प्राइवेट प्रैक्टिस करने और औचक निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए उनके साथ अभद्रता करने, और सरकार विरोधी नारा लगाते हुए सरकारी कार्यों में बाधा डालने के गंभीर आरोप हैं।
उन्हें सस्पेंड करने के बाद शासन ने,उनको चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मेरठ से सम्बद्ध किया है।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश से मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने,29 अगस्त पर जिला अस्पताल में छापेमारी की कार्यवाही की थी। इस बीच वहां छह चिकित्सक और एक टेक्नीशियन गैर हाजिर पाए गए थे।आरोप लगा है कि,जिस समय छापेमारी हो रही थी डॉक्टर गौरव राय जिला चिकित्सालय के बाहर चल रही उनकी निजी क्लीनिक पर वह प्रैक्टिस करते हुए पकड़े गए थे।
छापेमारी पूरी होने के बाद सीडीओ के निर्देश पर,सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी डॉक्टर गौरव राय के जिला अस्पताल मार्ग के निजी क्लीनिक पर पहुंचे थे। यहां यह आरोप है कि डॉ राय सिटी मजिस्ट्रेट के साथ दो दो हाथ करते हुए,उनके साथ दुर्व्यवहार किया और हाथापाई भी की।
शासन से कार्रवाई होने पर डॉक्टर राय अधिकारियों पर ही बरसते हुए जिला चिकित्सालय की कमियां गिनानी शुरू कर दीं। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इसको गंभीरता से लेते हुए डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने,एक सितंबर को अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी।
डीएम के सौंपी गई रिपोर्ट पर ही शासन ने, डॉक्टर गौरव राय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।वहीं इस मामले की जांच भी हो रही है।डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को एक्स पर भेजे अपने पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि ऐसे किसी भी कृत्य को सरकार सहन नहीं करेगी।
YOU MOST READ
1 शादीशुदा महिला को पहले भगाया फिर प्रेमी ने गोली मार दी रात भर वह सड़क पर कराहती रही
2 पाकिस्तान से आई कॉल से कवित्री अनामिका अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट का प्रयास किया
3 पति की आबद्रता पर पत्नी के गुस्से का पारा चढ़ा तो सरेआम पीटा और कमीज फाड़ी
4 हिंदू वन शादी की बंद कराया पूजा पाठ सहेली घर बेंगलुरु से घूमने आई थी हिंदू लड़की का धर्मांतरण
5 लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन सीएम ने जताया दुख