छोटी सी गलती पर फर्जी दरोगा पकड़ा गया लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सोपा
Fake inspector was caught for a small mistake, people beat him up and handed him over to the police.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Mahrajganj : यूपी के महाराजगंज में फरेंदा मार्ग स्थित धानी ढाला पर मंगलवार को एक फर्जी दरोगा वाहन चालकों से पैसों की वसूली करने लगा।इसे देखकर अन्य वाहन चालक डर गए। लेकिन उसकी छोटी सी गलती,’वह जो खुले में पैसों की वसूली’ कर रहा था,इससे लोगों को शंका हो गई।इसके बाद लोगों ने उसको अपनी गिरफ्त में ले लिया।फिर उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी।
छोटी सी गलती पर फर्जी दरोगा पकड़ा गया लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सोपा
यह भी पढ़ें : पहले भाजपा नेता को लूटा फिर उसकी हत्या कर दी बीजेपी के हंगामा पर केस दर्ज
छोटी सी गलती पर फर्जी दरोगा,वहां मौजूद लोगों ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो फर्जी दरोगा की सच्चाई सामने आ गई। उसकी वर्दी,बेल्ट और स्टार ही असली थे।दरोगा नकली पाया गया।फिर तो लोगों ने उसकी धुनाई पिटाई शुरू कर दी।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई।उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई।पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि फरेंदा कस्बे के मार्ग पर स्थित धानी ढाला मे यह घटना मंगलवार को दोपहर में हुई है।पुलिस की वर्दी पहनकर उसमें एसआई का डबल स्टार लगाए हुए फर्जी दरोगा ट्रक,टेंपो व अन्य वाहनों के चालकों से,पैसों की वसूली करने लगा।उसने एक छोटी सी गलती यह कर दी कि,पैसों की वसूली खुले रूप से कर रहा था। इसे देखकर वहां मौजूद लोगों को शंका हो गई।
दरोगा असली नहीं है यह शंका होने पर,वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया।फिर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसका सच सामने आ गया।उसकी वर्दी,स्टार,बिल्ला केवल यही असली पाए गए।वह फर्जी दरोगा निकला। इस पर लोगों ने उसकी धुनाई पिटाई शुरू कर दी। इसका वीडियो भी बना लिया,और कुछ समय के भीतर ही फर्जी दरोगा की यह करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
फर्जी बना दरोगा मऊ जिले का है और गोरखपुर में रहता है
लोगों की पूछताछ में फर्जी दरोगा ने अपना नाम विनोद कुमार यादव पुत्र रामदेव यादव, और ग्राम पांडेयपुर अहिरवाती टोला थाना दोहरीघाट जिला मऊ का मूल निवासी बताया। वर्तमान समय में वह गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में,राप्ती नगर फेज चार गंगा टोला में रह रहा है।
फर्जी दरोगा स्वयं को फायरमैन बता रहा था। जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसने अपना मोबाइल नंबर बताया।जब उस पर फोन किया गया,तो पता चला कि यह उसके पत्नी का नंबर है।थाना अध्यक्ष प्रशांत पाठक के नेतृत्व में,चौकी इंचार्ज फरेंदा,व कस्बा एसआई गंगाराम यादव,कांस्टेबल नवनीत कुमार,अमित कुमार सिंह,रामबाबू शाह की पुलिस टीम ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले पर एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि, फरेंदा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस ( उपनिरीक्षक ),की पोशाक पहने हुए एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया है।उसके विरुद्ध धारा 205,व 352,व 351(3),भारतीय न्याय संघिता के तहत आरोप पंजीकृत कर लिया गया है। इस प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई हो रही है।
यह भी पढ़ें : पहले भाजपा नेता को लूटा फिर उसकी हत्या कर दी बीजेपी के हंगामा पर केस दर्ज
YOU MOST READ
1 इधर बेटा विदेश गया उधर बहु देवर की बाहों में मिली ससुर ने जब यह देखा,फिर
2 श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले पर मुस्लिम पक्ष को लगा झटका नहीं मिला स्टे
3 महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और लूट जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर किया
4 डेटिंग एप पर दोस्ती फिर मिलने का बहाना युवती ने वकील को हनीट्रैप में फंसा चुराई कार 3 फंसे
5 रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने लाइसेंसी रायफल से पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद थाने पहुंचा