यूपी में विदा हो रहा मानसून कहर ढा रहा मकान ढहने और बिजली गिरने से 17 की मौत
यूपी में विदा हो रहे मानसून से नदियां उफान पर हैं।यहां हो रही भारी बारिश ने कहर ठा दिया है।मकान ढहने और बिजली गिरने से यहां अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।नेपाल में हुई भारी बारिश से यहां की नदियां उफान पर आ गयी हैं।
यूपी में विदा हो रहा मानसून कहर ढा रहा मकान ढहने और बिजली गिरने से 17 की मौत
Departing monsoon is wreaking havoc in UP, 17 dead due to house collapse and lightning.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow : यूपी के अधिकतर जिलों में दो दिन से हो रही बरसात का सिलसिला अब तीसरे दिन मे पहुंच गया है।प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मकान ढहने,और बिजली गिरने पर अब तक 17 मौते हो चुकी हैं।इसमें सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र अवध का रहा है।अंबेडकर नगर में दीवार व कच्चा घर ढह गए।इसमें दो बुजुर्ग सहित चार लोगों की जान चली गई। वहीं सुल्तानपुर में बारिश के समय घरों के ध्वस्त होने और बिजली गिरने पर,यहां दो लोगों की मौत हो गई। जबकि श्रावस्ती में राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच कर बह रही है।
यूपी में विदा हो रहा मानसून कहर ढा रहा मकान ढहने और बिजली गिरने से 17 की मौत
यूपी में विदा हो रहा मानसून कहर ढा रहा,चित्रकूट के दो स्थानों पर बिजली गिरने से कहर बरप गया।इसमें एक महिला की जान चली गई। वहीं फतेहपुर में कच्चे मकान की दीवार गिर जाने से महिला ने दम तोड़ दिया।प्रयागराज मे हो रही बारिश के बीच टिन शेड का गर्डर गिर जाने से एक रिक्शा चालक की मृत्यु हुई है। जौनपुर,वाराणसी,बलिया,और भदोही मे भी बिजली गिरने की खबर है।इसमें तीन महिलाएं और दो अन्य की मौत हो गई है।वहीं गोरखपुर में बारिश की घटनाओं में लोगों को जीवन से हाथ धोना पड़ा।।
नेपाल में हुई मूसलाधार भारी बारिश में,कुसमा नदी के उफनाए हुए पानी को राप्ती में छोड़ दिया गया है। इस कारण से शनिवार की शाम तक श्रावस्ती के जमुनहा मे राप्ती बैराज पर, यह खतरे के निशान से 110 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच कर बह रही है।इकौना के लैबुड़वा गांव में राप्ती का कटान बहुत तेज हो गया है।यहां खेत जलमग्न हो रहे हैं।बहराइच में बाढ को देखते हुए यहां के 20 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सुल्तानपुर में उदयपुर गांव के हरिशंकर तिवारी का घर पानी से चारों तरफ से घिर गया है। अग्निशमन कर्मियों ने पानी से डूब रहे घर में, परिवार के सभी सात सदस्यों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है।बीते तीन दिनों से रह रहकर हो रही भारी बारिश में गोरखपुर,और बस्ती मंडल की नदियां सरयू, राप्ती,रोहिन,और गंडक उफान पर पहुंच गई हैं।
कुशीनगर,सिद्धार्थनगर,महराजगंज में ज्यादातर गांवों में पानी घुस चुका है।सोनौली बॉर्डर पर यहां से पोखरा,और काठमांडू जाने वाले दोनों मार्गों को बंद कर दिया गया है।200 से ज्यादा वाहन भूस्खलन में फंस गए हैं।जबकि कानपुर में ग्रीन पार्क मैदान पर,भारत बांग्लादेश के बीच हो रहा दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन,एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
इस बरसात में फसलों के बड़ा नुकसान हो जाने का डर है
पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर भारी बरसात हो रही है।इससे खेतों में जल भराव होने से अरहर,धान,मूंगफली,और हरी सब्जियां उगा रहे किसानों के माथे पर शिकन साफ देखा जा सकता है।इन किसान किसानों को उनकी फसल के खेतों में गिरने का डर बना हुआ है।
YOU MOST READ
1 पूजा में बैठने के विवाद में भाइयों ने भाई को लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी पिता शामिल
2 सिटी मजिस्ट्रेट से दो दो हाथ करना डॉक्टर को भारी पड़ा डिप्टी CM ने किया सस्पेंड
3 हलाला के लिए पति ने ननदोई के कमरे में पत्नी को जबरन धकेला कराया दुष्कर्म जेल भेजे गए
4 पुरी दर्शन करने तीर्थ यात्रियों को लेकर गई बस उड़ीसा में पलटी यूपी के चार लोगों की मौत
5 पांच करोड़ भेजो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा आईएएस अधिकारी से फोन कर मांगी रंगदारी