अनिल बाजपेयी
सीेईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
साहब लूटी हुई नकदी लौटाने,और सरेंडर करने आया हूं आरोपी बोला।योगी पुलिस की हनक
Sir, I have come to return the looted cash and surrender, said the accused. Yogi Police’s pride.Vishva Bharti : Editor Pic : UP Special Desk : Lucknow Firojabad : साहब लूटी हुई नकदी लौटाने,यूपी के सुहाग नगरी फिरोजाबाद मे,योगी पुलिस की ऐसी हनक पहले नहीं देखी होगी। गले में तख्ती लटकाए हुए,और व्हील चेयर पर बैठा हुआ,परिवार के सन्ग थाने पहुंचा आरोपी। पुलिस से हाथ जोड़कर कहा साहब लूटी हुई नकदी लौटाने,और सरेंडर करने आया हूं। फिर उसने लूट का कुल माल पुलिस को सौंप दिया।
साहब लूटी हुई नकदी लौटाने,और सरेंडर करने आया हूं आरोपी बोला।योगी पुलिस की हनक
आपको बता दें कि सुहाग नगरी फिरोजाबाद में जन सेवा केंद्र संचालक से हुई लूट के तीसरे आरोपी ने,लूटे गए माल सहित गले में तख्ती लटका कर परिवार के साथ व्हीलचेयर पर बैठकर थाने पहुंचा,और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसकी जेब से लूटे गए 2200 रूपये बरामद कर लिए,और आरोपी को जेल भेज दिया।वहीं पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।बता दे कि सागर एनक्लेव के रहने वाले सुरेंद्र गुप्ता का,नगर पालिका के सामने जन सेवा केंद्र है।वह इसके संचालक हैं।26 सितंबर की रात में जब वह चार थैले लिए हुए घर जा रहे थे। इसमें उनकी टिफिन और दुकान का अन्य कीमती सामान रखा हुआ था।वहां अचानक पहुंचे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने,उनके चारों थैले छीनकर भाग खड़े हुए थे।
बताते चलें कि इसकी रिपोर्ट पीड़ित ने 2 दिन बीत जाने के बाद थाना शिकोहाबाद में पंजीकृत करा दी थी। स्मरण रहे कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों,जिनमे फैजान रहने वाला तेली गली मोहम्मद शाह शिकोहाबाद, और दूसरा हिस्ट्रीशीटर आरोपी रमाकांत रहने वाला धांसू ,खुशहालपुर गांव,थाना जसराना को,एक मुठभेड़ में 3 अक्टूबर को मांडई गांव के निकट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
योगी पुलिस की हनक से डरे हुए तीसरे आरोपी शाहबाज,जो रहने वाला तेली गली, शिकोहाबाद का है। उसने शुक्रवार को रात में 10:30 बजे के करीब,अपने परिजनों के सन्ग गले में तख्ती लटकाए हुए,व्हीलचेयर पर बैठा हुआ,थाने में लुटे हुए माल सहित सरेंडर कर दिया।
आरोपी के सरेंडर कर देने के बाद पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली,तो लूटा गया 2200 के करीब रुपए,उसके पास से बरामद हो गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद, उसे जेल भेज दिया।
जन सेवा केंद्र के संचालक से हुई लूट में पांच लोग शामिल थे और की थी 50 हजार की लूट
गले में तख्ती लटकाकर और व्हीलचेयर पर बैठकर पहुंचे आरोपी ने,पुलिस को बताया कि जन सेवा केंद्र के संचालक से पांच लोगों ने मिलकर लूट की थी,और लूट में 50 हजार रूपये कुल मिले थे।जिसे पांचो लोगों ने बराबर बराबर बांट लिया था।
लेकिन इसी बीच हिस्सेदारी ले जाते समय उसका पैर अचानक मुंड़ गया था। इसमें उसे गंभीर चोट आई थी। वह चलने फिरने में असमर्थ हो गया था।इसीलिए यहां सरेंडर करने व्हीलचेयर पर बैठ कर आया हूं।आरोपी ने पुलिस को बताया कि,इसके बाद उसने लूट गए रुपए में से ही अपना इलाज करवाया था।
जबकि लूट का शिकार हुए जन सेवा केंद्र के संचालक ने पुलिस को बताया कि,उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि,उसके एक थैली में नकदी रखी गई है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि,पीड़ित मुकदमा दर्ज कराते समय दी हुई अपनी तहरीर में,नकद के लूट की जानकारी नहीं दी थी।इसका खुलासा लुटेरों ने ही पकड़े के जाने के बाद यहां किया है।
YOU MOST READ
1 टेक होम राशन डिलीवरी न मिलने से छोटे बच्चों में कुपोषण मिटाने की योजना फंस गई है
2 8 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या,घर के बगल सजे दुर्गा पूजा पंडाल मे वह पूजा देखने गई थीं
4 REEL कांड में राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे नपे परिवहन विभाग ने बैरवा के घर भेजा चालान
5 तमंचे की फोटो भेज कर एलएलबी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने मां-बाप को दी धमकी गिरफ्तार