पुरी दर्शन करने तीर्थ यात्रियों को लेकर गई बस उड़ीसा में पलटी यूपी के चार लोगों की मौत 

पुरी दर्शन करने 57 तीर्थ यात्रियों को लेकर गई बस उड़ीसा में पलटी।यूपी के चार की मौत।बस के उड़ीसा के बालेश्वर जिले मे जलेश्वर के नेशनल हाईवे पहुंचने पर वह 20 फीट नीचे जाकर गड्ढे मे पलट गई।इसमें यूपी के चार लोगों की मृत्यु हो गई।वहीं 23 तीर्थ यात्री घायल हो गए।मृतकों में यूपी के ,दो बलरामपुर और दो सिद्धार्थनगर के हैं।

0 146

पुरी दर्शन करने तीर्थ यात्रियों को लेकर गई बस उड़ीसा में पलटी यूपी के चार लोगों की मौत

Bus carrying pilgrims to visit Puri overturns in Orissa, four people from UP killed.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow : पुरी दर्शन करने 57 तीर्थ यात्रियों को लेकर गई बस उड़ीसा में पलटी।यूपी के चार की मौत।बस के उड़ीसा के बालेश्वर जिले मे जलेश्वर के नेशनल हाईवे पहुंचने पर वह 20 फीट नीचे जाकर गड्ढे मे पलट गई।इसमें यूपी के चार लोगों की मृत्यु हो गई।वहीं 23 तीर्थ यात्री घायल हो गए।मृतकों में यूपी के दो बलरामपुर और दो सिद्धार्थनगर के हैं।

पुरी दर्शन करने तीर्थ यात्रियों को लेकर गई बस उड़ीसा में पलटी यूपी के चार लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : हलाला के लिए पति ने ननदोई के कमरे में पत्नी को जबरन धकेला कराया दुष्कर्म जेल भेजे गए

पुरी दर्शन करने तीर्थ यात्रियों को लेकर गई बस,सिद्धार्थनगर में इटवा तहसील क्षेत्र के सिकरी गांव में रहने वाले दो लोगों की मृत्यु हुई है।बस का ब्रांड नाम कृष्णा है।इसका नंबर यूपी 51 Aटी 6297 है।यह बस पूरे देश के तीर्थ स्थलों का भ्रमण करने के लिए डुमरियागंज से पुरी के लिए रवाना हुई थी। बस कोलकाता से पुरी के लिए कल रात में निकली थी।राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात एक बजे के करीब अचानक बेकाबू होकर 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गई।

उड़ीसा के जलेश्वर में देर रात मे यह दुर्घटना हुई है।नेशनल हाईवे पर 20 फीट नीचे गहरे गड्ढे में जाकर यह बस पलट गई।जिससे चार लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। यह सभी यूपी के बताए जा रहे हैं।जबकि 23 तीर्थ यात्री घायल हो गए हैं।जिन्हें उपचार के लिए वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों में एक महिला भी शामिल है।घायल हुए तीर्थ यात्रियों में 16 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के घरों पर सूचना पहुंचते ही,वहां रोना धोना मच गया।सिद्धार्थनगर के सिकरी गांव में सभी लोग शोकाकुल हैं।वही बलरामपुर के दो मृतकों के गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें : हलाला के लिए पति ने ननदोई के कमरे में पत्नी को जबरन धकेला कराया दुष्कर्म जेल भेजे गए

YOU MOST READ 

1  पति की आबद्रता पर पत्नी के गुस्से का पारा चढ़ा तो सरेआम पीटा और कमीज फाड़ी 

2  हिंदू वन शादी की बंद कराया पूजा पाठ सहेली घर बेंगलुरु से घूमने आई थी हिंदू लड़की का धर्मांतरण 

3  लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन सीएम ने जताया दुख 

4  पूजा में बैठने के विवाद में भाइयों ने भाई को लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी पिता शामिल

5  सिटी मजिस्‍ट्रेट से दो दो हाथ करना डॉक्‍टर को भारी पड़ा डिप्‍टी CM ने किया सस्‍पेंड 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More