पांच करोड़ भेजो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा आईएएस अधिकारी से फोन कर मांगी रंगदारी
पांच करोड़ की रंगदारी अपराधियों ने यूपीएसआरटीसी में अपर प्रबंध निदेशक प्रशासन के पद पर बैठे राम सिंह वर्मा को वीडियो कॉल करके मांगी।
पांच करोड़ भेजो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा आईएएस अधिकारी से फोन कर मांगी रंगदारी
Send five crores otherwise I will make the video viral and call the IAS officer and demand extortion.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow : यूपी में एक आईएएस अफसर को ब्लैकमेल करके,उनसे वीडियो कॉल करके पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।यूपीएसआरटीसी में अपर प्रबंध निदेशक प्रशासन के पद पर बैठे हुए राम सिंह वर्मा को अज्ञात जगह से वीडियो कॉल आई।उन्हें ब्लैकमेल करते हुए पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गयी।कॉल करने वाले ने उनसे कहा अगर पांच करोड नहीं दोगे तो तुम्हारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। साथ में उसने धमकी दी कि जहां मिलोगे बीच सड़क पर ठोक देंगे।अधिकारी ने हजरतगंज कोतवाली में,आए हुए फोन नंबर के आधार पर केस दर्ज करा दिया है।
पांच करोड़ भेजो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा आईएएस अधिकारी से फोन कर मांगी रंगदारी
यह भी पढ़ें : पुरी दर्शन करने तीर्थ यात्रियों को लेकर गई बस उड़ीसा में पलटी यूपी के चार लोगों की मौत
पांच करोड़ भेजो नहीं तो,आपको बता दें कि आईएएस अफसर राम सिंह वर्मा,बटलर पैलेस कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं।उन्होंने पुलिस को दी हुई तहरीर में लिखा है कि,मंगलवार की रात में 10:01 पर उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आती है। उसी के बाद से कई अन्य नंबरों से भी उनके पास फोन कॉल और धमकी भरे मैसेज लगातार आ रहे हैं।
फोन करने वाला पांच करोड रुपए की मांग कर रहा है। उसका फोन अभी शुक्रवार को भी आया है। अब वह डेढ़ करोड़ रुपए की मांग कर रहा है। वहीं पैसे ना देने पर फोन करने वाला, उनका एक वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है।आईएएस अधिकारी ने कहा कि 24 सितंबर की रात को उनके पास एक वीडियो कॉल आ गई उन्होंने काल रिसीव कर ली
रंगदारी मांगने वाले ने वीडियो कॉल पर उनका चेहरा रिकॉर्ड कर लिया है।फिर उसकी आपत्तिजनक कई अन्य वीडियो भी बना लिए हैं।इस वीडियो के माध्यम से फोन करने वाला उनको वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। अब वह 5 करोड़ की रंगदारी मांग रहा है।25 और 27 सितंबर को भी रंगदारी मांगने वाले का फोन आया था। लेकिन इस बार उसने 5 करोड़ के स्थान पर डेढ़ करोड़ रुपए की मांग की है।
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने कहा कि,इस मामले की जांच के लिए दो टीमें बनाकर लगा दी गई हैं।ब्लैकमेल कर रहे अपराधी का नंबर ट्रेस हो रहा है।बहुत जल्द धमकी देने वाले की गिरफ्तारी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : पुरी दर्शन करने तीर्थ यात्रियों को लेकर गई बस उड़ीसा में पलटी यूपी के चार लोगों की मौत
YOU MOST READ
1 हिंदू वन शादी की बंद कराया पूजा पाठ सहेली घर बेंगलुरु से घूमने आई थी हिंदू लड़की का धर्मांतरण
2 लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन सीएम ने जताया दुख
3 पूजा में बैठने के विवाद में भाइयों ने भाई को लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी पिता शामिल
4 सिटी मजिस्ट्रेट से दो दो हाथ करना डॉक्टर को भारी पड़ा डिप्टी CM ने किया सस्पेंड
5 हलाला के लिए पति ने ननदोई के कमरे में पत्नी को जबरन धकेला कराया दुष्कर्म जेल भेजे गए