कुत्ता ढूंढा बकरी ढूंढी आजम खान की भैंस ढूंढी अब वकील का ब्लैक हेलमेट ढूंढेंगी यूपी पुलिस

कुत्ता बकरी भैंस के बाद अब हेलमेट ढूंढेंगी यूपी पुलिस।लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली मे वकील ने अपने काले रंग के हेलमेट के चोरी होने का केस दर्ज कराया है।जब पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया,तो वकील कोर्ट पहुंच गया। अब वहां के आदेश से पुलिस ने एफआईआर पंजीकृत कर ली है।

0 153

कुत्ता ढूंढा बकरी ढूंढी आजम खान की भैंस ढूंढी अब वकील का ब्लैक हेलमेट ढूंढेंगी यूपी पुलिस

Searched for dog, searched for goat, searched for Azam Khan’s buffalo, now UP police will search for lawyer’s black helmet.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow : कुत्ता बकरी भैंस के बाद अब हेलमेट ढूंढेंगी यूपी पुलिस।लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली मे वकील ने,अपने काले रंग के हेलमेट के चोरी होने का केस दर्ज कराया है।जब पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया,तो वकील कोर्ट पहुंच गया। अब वहां के आदेश से पुलिस ने एफआईआर पंजीकृत कर ली है।अब यूपी पुलिस को वकील के चोरी हुए काले हेलमेट को ढूंढना ही पड़ेगा।

कुत्ता ढूंढा बकरी ढूंढी आजम खान की भैंस ढूंढी अब वकील  का ब्लैक हेलमेट ढूंढेंगी यूपी पुलिस

यह भी पढ़ें : पांच करोड़ भेजो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा आईएएस अधिकारी से फोन कर मांगी रंगदारी

कुत्ता ढूंढा बकरी ढूंढी आजम खान की भैंस ढूंढी अब,आपको बता दें कि लखनऊ में एक वकील प्रेम प्रकाश ने कहा कि,वह वृंदावन कॉलोनी में रहते हैं।17 अगस्त की दोपहर में करीब ढाई बजे वह जीपीओ हजरतगंज में एक नोटिस को पोस्ट करने वहां गए थे।इसी बीच उनके हेलमेट पर किसी ने हाथ साफ कर दिया। वह जब शिकायत करने अटल चौक चौकी पहुंचे,तो वहां के दरोगा राहुल सिंह ने उनके साथ दो सिपाही भेज दिए।

सिपाहियों ने वहां पहुंचकर,जब सीसीटीवी फुटेज देखी,तो दो युवक हेलमेट ले जाते हुए उन्हें दिखाई दिए। इसके बाद थाने में जब रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे,तो दरोगा ने उनको रिपोर्ट दर्ज न करके वहां से टरका दिया।जब अगले दिन दोबारा उनके बुलाने पर थाने गए तो उन्होंने मुकदमा नहीं दर्ज किया,और उनसे छुट्टी का हवाला देकर वहां से चले गए।उनसे फिर मिलना भी बंद कर दिया।

पुलिस आयुक्त को मेल करके इसकी शिकायत की।इसके बाद भी कोई कार्रवाई दिखाई नहीं पड़ी।एक हेलमेट की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए, पुलिस ने 14 दिन तक उन्हें दौड़ाया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। फिर वकील ने यूपी कॉप ऐप पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी।इस पर वहां से खोया पाया के संदर्भ में इसे दर्ज कराने का सुझाव आया।

इसके बाद आईजीआरएस पर की गयी शिकायत की गलत रिपोर्ट लगा दी गयी।ऐसा होने पर जब दरोगा के पास दोबारा तहरीर लेकर पहुंचा तो उन्होंने बताया कि, वकील साहब नया हेलमेट ले लो,लेकिन इसका मुकदमा मत लिखाओ।

थक हार कर वकील मामले को लेकर न्यायालय में पहुंच गया।वहां कोर्ट ने मुकदमा लिखने का आदेश दिया।इसके बाद हजरतगंज की पुलिस ने 26 सितंबर को दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध हेलमेट चोरी करने का मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

इस मामले में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने कहा कि, कोर्ट का आदेश होने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।पुलिस ने हेलमेट चोरी करने वालों की खोज बीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : पांच करोड़ भेजो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा आईएएस अधिकारी से फोन कर मांगी रंगदारी

YOU MOST READ 

1  लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन सीएम ने जताया दुख 

2  पूजा में बैठने के विवाद में भाइयों ने भाई को लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी पिता शामिल

3  सिटी मजिस्‍ट्रेट से दो दो हाथ करना डॉक्‍टर को भारी पड़ा डिप्‍टी CM ने किया सस्‍पेंड 

4  हलाला के लिए पति ने ननदोई के कमरे में पत्नी को जबरन धकेला कराया दुष्कर्म जेल भेजे गए

5  पुरी दर्शन करने तीर्थ यात्रियों को लेकर गई बस उड़ीसा में पलटी यूपी के चार लोगों की मौत 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More